ETV Bharat / city

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का दावा- नरेंद्र मोदी फिर लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ - हरियाणा

कैप्टन अभिमन्यु भाजपा के कार्यकर्ताओं से मिलने रविवार को करनाल पहुंचे.

कैप्टन अभिमन्यु, वित्त मंत्री, हरियाणा
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 7:34 PM IST

करनाल: हरियाणा के वित्त मंत्रीकैप्टन अभिमन्यु भाजपा के कार्यकर्ताओं से मिलने रविवार को करनाल पहुंचे. अभिमन्यु भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं से उनके निवास स्थान में मिले.
इस दौरान कैप्टन अभिमन्यु ने जमकर बीजेपी सरकार के कार्यों की सराहना की. कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान कार्य जनता हित में हुए हैं. हमने जनता के लिए अनेकों प्रकार की योजनाओं की शुरुआत की जिसका उनको लाभ भी मिल रहा है.

कैप्टन अभिमन्यु, वित्त मंत्री, हरियाणा

अभिमन्यु ने अंतरिम बजट पर कहा कि हमारा अंतरिम बजट देश हित में रहा है. जिसमें हर प्रकार के वर्ग के लोगों के लिए सहूलियत दी गई है.
वहीं, कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का आज कोई अस्तित्व नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मई 20 से पहले पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर से पहले से ज्यादा बहुमत से देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

करनाल: हरियाणा के वित्त मंत्रीकैप्टन अभिमन्यु भाजपा के कार्यकर्ताओं से मिलने रविवार को करनाल पहुंचे. अभिमन्यु भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं से उनके निवास स्थान में मिले.
इस दौरान कैप्टन अभिमन्यु ने जमकर बीजेपी सरकार के कार्यों की सराहना की. कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान कार्य जनता हित में हुए हैं. हमने जनता के लिए अनेकों प्रकार की योजनाओं की शुरुआत की जिसका उनको लाभ भी मिल रहा है.

कैप्टन अभिमन्यु, वित्त मंत्री, हरियाणा

अभिमन्यु ने अंतरिम बजट पर कहा कि हमारा अंतरिम बजट देश हित में रहा है. जिसमें हर प्रकार के वर्ग के लोगों के लिए सहूलियत दी गई है.
वहीं, कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का आज कोई अस्तित्व नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मई 20 से पहले पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर से पहले से ज्यादा बहुमत से देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

NEWS BY - SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG - SUCIDE IN LOVE
TOTAL FILE - 01 (FILE PHOTO)
FEED PATH - LINKS






बेटी से शादी करवाने का वादा कर सात लाख हड़पे, प्रेमी ने की आत्हत्या

पुलिस ने मृतक युवक की प्रेमिका और पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया



बेटी से शादी करवाने का वादा करके उसके प्रेमी से सात लाख रुपये हड़पने और फिर पुलिस से धमकाकर परेशान करने से व्यथित होकर एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक युवक 20 वर्षीय भानु के शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने यहां सामान्य अस्पताल में करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक की प्रेमिका के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इस बारे में एचटीएम थाना पुलिस ने मृतक युवक के पिता डोगरान मोहल्ला निवासी अशोक की शिकायत पर उसके बेटे की प्रेमिका के पिता के खिलाफ उसके बेटे को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में भारतीय दंड सहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि उसका बेटा ऑनलाइन मोबाइल खरीद-फरोख्त का काम करता था। बृहस्पतिवार की शाम को वह जहर पीकर घर आया। पता चलने पर उसको एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

बाद में उसके दोस्तों ने बताया कि भानु के एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था और उस युवती के पिता ने उससे सात लाख रुपये लिए हुए थे। वह ना तो अपनी बेटी की शादी उसके साथ कर रहा था और ना ही रुपये वापस दे रहा था। बाद में भानू का लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें भी इस बात की पुष्टि हो गई। इसके बाद पुलिस ने भानु की प्रेमिका के पिता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि सुसाइड नोट में भानु ने अपनी प्रेमिका को भी अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.