करनाल: जिले में 85 साल की बुजुर्ग ने कोरोना वायरस को मात दे दी. ये बुजुर्ग करनाल के गांव तखाना की रहने वाली है. जिनका 28 मई को कोरोना का सैंपल लिया गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुलाना के एमएम मेडिकल कॉलेज की कोविड यूनिट में भर्ती कराया गया था.
बुजुर्ग के हौसले से हारा कोरोना
85 साल की बुजुर्ग प्रभी देवी के हौसले के सामने कोरोना भी नहीं टिक पाया. मुलाना में इलाज करवा रही बुजुर्ग का 7 दिन बाद फिर से सैंपल लिया गया तो रिपोर्ट नेगेटिव निकली. जिसके बाद गुरुवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कोविड यूनिट से छुट्टी मिलते वक्त बुजुर्ग के चेहरे पर अलग ही खुशी थी. बार-बार डॉक्टरों और स्टाफ को यही कह रही थी कि तुम्हारी सेवा से ठीक हो गई हूं, सभी को मेरा खूब सारा आशीर्वाद. अब बीमार नहीं पड़ूंगी.
'पोते की शादी देखने की तमन्ना है'
स्वस्थ होने के बाद प्रभी देवी ने बताया कि उनका परिवार बहुत प्यार करता है. उन्होंने हमेशा सादा खाना खाया है, कभी बीमार नहीं हुई. दिन भर खुद को एक्टिव रखती हूं. परिवार का प्यार है कि ठीक होकर दोबारा से उनके बीच लौट रही हूं. एक बेटा करियाना और दूसरा चाय की दुकान चलाता है. एक पोती की शादी हो चुकी है और 3 पोते हैं. अब उनकी शादी देखने की तमन्ना है.
ये भी पढ़ें- करनाल में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, 45 वर्षीय व्यक्ति ने तोड़ा दम