करनाल: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच करनाल से सोमवार को एक अच्छी खबर मिली है. सीएम सिटी करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में 80 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है. उन्हें कोरोना के अलावा हार्ट और बीपी से जुड़ी हुई भी बीमारी थी, लेकिन अस्पताल में अच्छे तरीके से इलाज होने के बाद उनकी 23 दिन के बाद छुट्टी हुई और वो अपने घर लौट गए.
अस्पताल प्रशासन ने फूल देकर किया विदा
कोरोना से जंग जीतने के बाद बुजुर्ग अवतार सिंह को फूल देकर अस्पताल प्रशासन ने सम्मान के साथ विदा किया. यहां 13 दिन वो आईसीयू में रहे और उनकी सेहत का धयान रखा गया. जब सोमवार को छुट्टी देकर उन्हें घर भेजा जा रहा था तो यहां के डॉक्टर्स और डायरेक्टर ने तालियां बजाकर उन्हें फूल देकर उनकी विदाई की.
गौरतलब है कि जिन्हें कोरोना के साथ किडनी, शुगर, हार्ट, बीपी की बीमारी होती है उनके लिए जान का खतरा और बढ़ जाता है और अधिकतर मामलों में कोरोना से उनकी मौत भी हुई है. ऐसे में किसी को कोरोना के साथ और कोई बीमारी हो और वो ठीक हो जाए तो बड़ी राहत की बात है.
प्रदेश और जिले में कोरोना की स्थिति
बता दें कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. सोमवार को प्रदेश में 794 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 42 हजार 429 हो गई है. प्रदेश में 35 हजार 492 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 489 लोगों की मौत हुई है. वहीं करनाल में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1334 है जिसमें से 1025 ठीक हो चुके हैं और अब तक 13 लोगों की मृत्यु हुई है.
ये भी पढ़ें- निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण वाले एक्ट को लागू करवाने के लिए डिप्टी सीएम ने की राज्यपाल से मुलाकात