करनाल: सीएम सिटी करनाल में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बात की तस्दीक ये ख़बर कर रही है. आरोप है कि करनाल के सेक्टर-9 में कोठी नंबर 928 में नौकर द्वारा अन्य साथियों के साथ मिलकर 60 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.
सीएम सिटी में इस तरह की लूट कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है. आरोप है कि घर के नौकर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. जिसमें नकदी और सवा किलो सोना और एक आई-20 कार लेकर लुटेरे दिनदहाड़े ही फरार हो गए. माना जा रहा है कि चार लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
घर का मालिक राहुल हौंडा एंजेंसी का मालिक है. खास बात ये है कि इस घर में कुछ दिन पहले ही एक नौकर दिल्ली की एक एजेंसी के जरिए रखा गया था. जिसने आज अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. लुटेरे चाकू की नोक पर 30 लाख नगद,1 किलो सोना और आई-20 कार को लेकर फरार हो गए.
डीएसपी वीरेंदर ने बताया कि नौकर दिल्ली की एजेंसी के मार्फ़त नौकरी पर आया था. जिसकी वेरीफिकेशन की जा रही है. पुलिस की 6 टीमें जांच में जुटी हैं.