ETV Bharat / city

Jewel thief arrested in Karnal: करनाल में 4 गहना चोर गिरफ्तार, 412 सोने की चेन, 36 सोने की अंगूठी बरामद - करनाल पुलिस डिटेक्टिव सेल

करनाल पुलिस ने गहने की बड़ी चोरियों (Jewel thief arrested in Karnal) को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से जो बरामदगी हुई है वो देखकर पुलिस हैरान रह गई. गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी बताये जा रहे हैं. इनके ऊपर चोरी, लूट हत्या के कई मामले दर्ज हैं.

author img

By

Published : May 27, 2022, 8:38 PM IST

करनाल: जल्दी अमीर बनने के लालच में कुछ युवा चोर बन गये. उसके बाद चेन स्नेचिंग और चोरी समेत लूट की वारदात को अंजाम देने लगे. करनाल पुलिस ने आखिरकार सभी को धर दबोचा. इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 412 सोने की चेन, 36 सोने की अंगूठी, 1 लाख 62 हजार 500 रुपये नकद बरामद हुआ है. करनाल पुलिस डिटेक्टिव सेल ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

गिरफ्तार आरोपियों जिनके नाम रोहित, मोहित कुमार, बलवान कुंजपुरा, और उत्तर प्रदेश के हासिम को कब्जे में लिया. इन सभी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया गया. पुलिस रिमांड के दौरान इस मामले में सबसे पहल रोहित ने खुलासा किया कि वह करनाल सेक्टर 14 के रहने वाले शिकायतकर्ता विपुल अग्रवाल के पास पिछले करीब डेढ़ साल से सेलरी पर काम करता था. इस दौरान वह कई बार दिल्ली से सोने के कीमती जेवरात आदि लेकर आता था. सेलरी कम होने के कारण व जल्दी अमीर बनने के लालच में इतने सारे कीमती जेवरात देखकर उसने अपने मामा मोहित के साथ मिलकर चोरी करने का प्लान बनाया.

एक दिन इन लोगों ने मिलकर सारे जेवरात चोरी कर लिया. इसके बाद आरोपी मोहित ने तीसरे आरोपी बलवान के माध्यम से चोरीशुदा जेवरात को आरोपी हासिम उर्फ सेानू मलिक को बेचने के लिए दे दिये. जेवरात को बेचकर जो भी पैसे आने थे, उन सब का आरोपियों के बीच में बंटवारा होना था. आरोपी हासिम इस सामान में से कुछ सामान बेचने में कामयाब भी रहा. करनाल पुलिस ने नकदी भी बरामद कर लिया है.

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी बलवान व हासिम आदतन अपराधी हैं. आरोपी बलवान के खिलाफ पहले भी 10 से ज्यादा मामले जिला करनाल व कुरुक्षेत्र में दर्ज हैं. इनमें से कई मामलों में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था. वहीं आरोपी हासिम के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती और स्नैचिंग के कई मामले दर्ज हैं. आरोपी रोहित, मोहित व बलवान को पहले ही जेल भेज दिया गया है. आरोपी हासिम को शुक्रवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

करनाल: जल्दी अमीर बनने के लालच में कुछ युवा चोर बन गये. उसके बाद चेन स्नेचिंग और चोरी समेत लूट की वारदात को अंजाम देने लगे. करनाल पुलिस ने आखिरकार सभी को धर दबोचा. इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 412 सोने की चेन, 36 सोने की अंगूठी, 1 लाख 62 हजार 500 रुपये नकद बरामद हुआ है. करनाल पुलिस डिटेक्टिव सेल ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

गिरफ्तार आरोपियों जिनके नाम रोहित, मोहित कुमार, बलवान कुंजपुरा, और उत्तर प्रदेश के हासिम को कब्जे में लिया. इन सभी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया गया. पुलिस रिमांड के दौरान इस मामले में सबसे पहल रोहित ने खुलासा किया कि वह करनाल सेक्टर 14 के रहने वाले शिकायतकर्ता विपुल अग्रवाल के पास पिछले करीब डेढ़ साल से सेलरी पर काम करता था. इस दौरान वह कई बार दिल्ली से सोने के कीमती जेवरात आदि लेकर आता था. सेलरी कम होने के कारण व जल्दी अमीर बनने के लालच में इतने सारे कीमती जेवरात देखकर उसने अपने मामा मोहित के साथ मिलकर चोरी करने का प्लान बनाया.

एक दिन इन लोगों ने मिलकर सारे जेवरात चोरी कर लिया. इसके बाद आरोपी मोहित ने तीसरे आरोपी बलवान के माध्यम से चोरीशुदा जेवरात को आरोपी हासिम उर्फ सेानू मलिक को बेचने के लिए दे दिये. जेवरात को बेचकर जो भी पैसे आने थे, उन सब का आरोपियों के बीच में बंटवारा होना था. आरोपी हासिम इस सामान में से कुछ सामान बेचने में कामयाब भी रहा. करनाल पुलिस ने नकदी भी बरामद कर लिया है.

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी बलवान व हासिम आदतन अपराधी हैं. आरोपी बलवान के खिलाफ पहले भी 10 से ज्यादा मामले जिला करनाल व कुरुक्षेत्र में दर्ज हैं. इनमें से कई मामलों में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था. वहीं आरोपी हासिम के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती और स्नैचिंग के कई मामले दर्ज हैं. आरोपी रोहित, मोहित व बलवान को पहले ही जेल भेज दिया गया है. आरोपी हासिम को शुक्रवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.