ETV Bharat / city

कलयुगी बेटे ने फिल्मी कहानी गढ़ कर डाली मां की हत्या, बहन को शव दिखाए बिना जलाया

जींद में एक कलयुगी बेटे ने हैवान बनकर अपनी ही मां की हत्या कर डाली. इसके बाद इस कलयुगी बेटे ने इसे आत्महत्या दिखाने के लिए मां के शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया और फिर एक फिल्मी कहानी रच डाली, लेकिन जब आरोपी की बहन को उस पर शक हुआ तो तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

son killed mother jind
son killed mother jind
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 3:33 PM IST

जींद: शहर के शर्मा नगर में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की फिल्मी कहानी रचकर हत्या कर डाली. 22 वर्षीय इस हैवान बेटे ने पहले अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या की और फिर इसे आत्महत्या दिखाने के लिए मां के शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया. आरोपी की बहन को जब शक हुआ तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस पर डीएसपी जितेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ये है पूरा मामला

हिसार जिले के गांव गामड़ा निवासी सपना ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता आजाद की करीब 15 साल पहले हृदय गति रूकने से मौत हो गई थी. ढाई साल पहले उसकी मां बिमला उसे साथ लेकर जींद शहर के शर्मा नगर में आई और यहां मकान किराये पर लेकर दूध की डेयरी चलाती थी. जबकि उसका छोटा भाई विनोद गांव गामड़ा में ही दादा-दादी के पास रहता था.

son killed mother jind
बहन के सूचना देने पर पुलिस पहुंची मौके पर.

मां ने अट्टा सट्टा प्रथा मानने से किया था इन्‍कार

विनोद लगातार मां पर अपनी बहन की शादी करवाने का दबाव डाल रहा था. पिछले दिनों विनोद ने अपनी बहन की शादी अट्टा सट्टा प्रथा से करवाने की बात कही, लेकिन मां ने ये कहकर मना कर दिया कि वह अपनी बेटी सपना की शादी अट्टा सट्टा प्रथा से नहीं करेगी. इसके बाद मां ने अच्छा परिवार देखकर सपना की शादी करवाई. इसके बाद से आरोपित विनोद उसकी मां के साथ कई बार झगड़ा करता था. मंगलवार सुबह आरोपी शर्मा नगर में पहुंचा और उसने कहा कि दादा-दादी सपना को गांव में बुला रहे हैं.

बहन को दादा-दादी के पास छोड़ आया

इसके बाद वह सपना को मोटरसाइकिल पर बैठाकर गामड़ा गांव में छोड़ा आया. वहां जाकर उसने अपनी बहन से कहा कि उसे काम के सिलसिले में गुरुग्राम में जाना है इसलिए वह घर से चला गया. शाम को फिर से विनोद का फोन आया और उसने कहा कि मां बिमला ने कहा कि सपना के बिना भैंस दूध नहीं देगी. इसलिए वह उसे वापस शर्मा नगर ले आया. जहां पर देखा कि मुख्य गेट बंद था, इसलिए विनोद दीवार फांदकर अंदर चला गया.

गढ़ी मां की आत्महत्या की कहानी

विनोद ने बाद में बाहर आकर कहा कि मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जब सपना ने अंदर जाकर देखना चाहा तो विनोद ने उसे कुछ नहीं दिखाया. बाद में विनोद अपने दोस्त आंशु के साथ मिलकर मां के शव को कपड़े में बांधकर गांव में ले गया. जहां पर अपनी बहन और रिश्तेदारों को सूचित किए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

ये भी पढ़ें- प्रेमिका के पति की हत्या कर हो गया था अंडरग्राउंड, पुलिस ने 9 साल बाद आरोपी को किया गिरफ्तार

बहन को हुआ मां की हत्या का शक

सपना ने आरोप लगाया कि उसके भाई विनोद ने उसकी मां की हत्या करके शव को फांसी पर लटकाया है. पुलिस की टीम गांव गामड़ा पहुंची और वहां से श्मशान घाट से बिमला के अवशेष इकट्ठे किए हैं. डीएसपी जितेंद्र खटकड़ ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद और पैसे के लालच में आरोपी ने अपनी ही मां की जान ली है.

पुलिस गिरफ्त से बाहर है आरोपी

मां को मारने से पहले आरोपी अपनी बहन को किसी बहाने गांव छोड़ आया और जीन्द आकर मां को फांसी पर लटका दिया. फिर बाद में चुपके से गांव में जाकर अंतिम संस्कार कर दिया और फिल्मी कहानी गढ़ दी. आरोपी बेटे विनोद व उसके दोस्त आंशु के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

क्या है अट्टा सट्टा प्रथा?

अट्टा सट्टा प्रथा में शादी के लिए औरतों की अदला बदली की जाती है. जैसे कि मान लीजिए दो युवक हैं और उन दोनों युवकों की एक-एक बहन भी है. ऐसे में इन युवकों की एक दूसरे की बहन से शादी करवा दी जाती है. ये प्रथा हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों में आज भी प्रचलित है. इस प्रथा के जरिए आज भी औरतों की अदला-बदली होती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: बेटे के लिए दुल्हन देखने गए थे मां-बाप, वापस लौटे तो घर में मिली उसी की लाश

जींद: शहर के शर्मा नगर में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की फिल्मी कहानी रचकर हत्या कर डाली. 22 वर्षीय इस हैवान बेटे ने पहले अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या की और फिर इसे आत्महत्या दिखाने के लिए मां के शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया. आरोपी की बहन को जब शक हुआ तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस पर डीएसपी जितेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ये है पूरा मामला

हिसार जिले के गांव गामड़ा निवासी सपना ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता आजाद की करीब 15 साल पहले हृदय गति रूकने से मौत हो गई थी. ढाई साल पहले उसकी मां बिमला उसे साथ लेकर जींद शहर के शर्मा नगर में आई और यहां मकान किराये पर लेकर दूध की डेयरी चलाती थी. जबकि उसका छोटा भाई विनोद गांव गामड़ा में ही दादा-दादी के पास रहता था.

son killed mother jind
बहन के सूचना देने पर पुलिस पहुंची मौके पर.

मां ने अट्टा सट्टा प्रथा मानने से किया था इन्‍कार

विनोद लगातार मां पर अपनी बहन की शादी करवाने का दबाव डाल रहा था. पिछले दिनों विनोद ने अपनी बहन की शादी अट्टा सट्टा प्रथा से करवाने की बात कही, लेकिन मां ने ये कहकर मना कर दिया कि वह अपनी बेटी सपना की शादी अट्टा सट्टा प्रथा से नहीं करेगी. इसके बाद मां ने अच्छा परिवार देखकर सपना की शादी करवाई. इसके बाद से आरोपित विनोद उसकी मां के साथ कई बार झगड़ा करता था. मंगलवार सुबह आरोपी शर्मा नगर में पहुंचा और उसने कहा कि दादा-दादी सपना को गांव में बुला रहे हैं.

बहन को दादा-दादी के पास छोड़ आया

इसके बाद वह सपना को मोटरसाइकिल पर बैठाकर गामड़ा गांव में छोड़ा आया. वहां जाकर उसने अपनी बहन से कहा कि उसे काम के सिलसिले में गुरुग्राम में जाना है इसलिए वह घर से चला गया. शाम को फिर से विनोद का फोन आया और उसने कहा कि मां बिमला ने कहा कि सपना के बिना भैंस दूध नहीं देगी. इसलिए वह उसे वापस शर्मा नगर ले आया. जहां पर देखा कि मुख्य गेट बंद था, इसलिए विनोद दीवार फांदकर अंदर चला गया.

गढ़ी मां की आत्महत्या की कहानी

विनोद ने बाद में बाहर आकर कहा कि मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जब सपना ने अंदर जाकर देखना चाहा तो विनोद ने उसे कुछ नहीं दिखाया. बाद में विनोद अपने दोस्त आंशु के साथ मिलकर मां के शव को कपड़े में बांधकर गांव में ले गया. जहां पर अपनी बहन और रिश्तेदारों को सूचित किए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

ये भी पढ़ें- प्रेमिका के पति की हत्या कर हो गया था अंडरग्राउंड, पुलिस ने 9 साल बाद आरोपी को किया गिरफ्तार

बहन को हुआ मां की हत्या का शक

सपना ने आरोप लगाया कि उसके भाई विनोद ने उसकी मां की हत्या करके शव को फांसी पर लटकाया है. पुलिस की टीम गांव गामड़ा पहुंची और वहां से श्मशान घाट से बिमला के अवशेष इकट्ठे किए हैं. डीएसपी जितेंद्र खटकड़ ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद और पैसे के लालच में आरोपी ने अपनी ही मां की जान ली है.

पुलिस गिरफ्त से बाहर है आरोपी

मां को मारने से पहले आरोपी अपनी बहन को किसी बहाने गांव छोड़ आया और जीन्द आकर मां को फांसी पर लटका दिया. फिर बाद में चुपके से गांव में जाकर अंतिम संस्कार कर दिया और फिल्मी कहानी गढ़ दी. आरोपी बेटे विनोद व उसके दोस्त आंशु के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

क्या है अट्टा सट्टा प्रथा?

अट्टा सट्टा प्रथा में शादी के लिए औरतों की अदला बदली की जाती है. जैसे कि मान लीजिए दो युवक हैं और उन दोनों युवकों की एक-एक बहन भी है. ऐसे में इन युवकों की एक दूसरे की बहन से शादी करवा दी जाती है. ये प्रथा हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों में आज भी प्रचलित है. इस प्रथा के जरिए आज भी औरतों की अदला-बदली होती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: बेटे के लिए दुल्हन देखने गए थे मां-बाप, वापस लौटे तो घर में मिली उसी की लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.