ETV Bharat / city

सोलन हादसे में हरियाणा का लाल शहीद, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई - jind

जब शहीद बलविंदर की अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव जींद से निकली, तो हर आंखें नम थीं, हर चेहरे पर उदासी थी. शहीद जवान की शहादत में शामिल होने के लिए पूरा गांव इकट्ठा हो गया, लोगों का तांता लग गया.

राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 7:02 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 8:25 AM IST

जींद: हिमाचल में कुमारहट्टी के पास चार मंजिला इमारत गिर गई और इस हादसे में जींद के सूबेदार बलविंदर सिंह शहीद हो गए. उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास जींद पहुंचा. जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई.

सोलन हादसे में हरियाणा का लाल शहीद

लोगों का लगा तांता
जब शहीद बलविंदर की अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव से निकली, तो हर आंखें नम थीं, हर चेहरे पर उदासी थी. शहीद जवान की शहादत में शामिल होने के लिए पूरा गांव इकट्ठा हो गया, लोगों का तांता लग गया.

11 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
इस सबमें एक ऐसी भी तस्वीर थी जिसने हर किसी को विचलीत कर दिया. जो उम्र मां-बाप का हाथ पकड़ कर खेलने कूदने और पढ़ने के लिए होती है उस उम्र में शहीद बलविंदर के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी.

'सब कुछ खत्म हो गया'
इस दौरान असम रेजिमेंट से पार्थिक शरीर के साथ आए रामभज सिंह ने बताया कि असम रेजिमेंट के अधिकतर नायब और सूबेदार एक ही होटल में टी पार्टी करने के लिये रुके थे. लेकिन अचनाक एक भूचाल आया और सब कुछ खत्म हो गया.

जींद: हिमाचल में कुमारहट्टी के पास चार मंजिला इमारत गिर गई और इस हादसे में जींद के सूबेदार बलविंदर सिंह शहीद हो गए. उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास जींद पहुंचा. जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई.

सोलन हादसे में हरियाणा का लाल शहीद

लोगों का लगा तांता
जब शहीद बलविंदर की अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव से निकली, तो हर आंखें नम थीं, हर चेहरे पर उदासी थी. शहीद जवान की शहादत में शामिल होने के लिए पूरा गांव इकट्ठा हो गया, लोगों का तांता लग गया.

11 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
इस सबमें एक ऐसी भी तस्वीर थी जिसने हर किसी को विचलीत कर दिया. जो उम्र मां-बाप का हाथ पकड़ कर खेलने कूदने और पढ़ने के लिए होती है उस उम्र में शहीद बलविंदर के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी.

'सब कुछ खत्म हो गया'
इस दौरान असम रेजिमेंट से पार्थिक शरीर के साथ आए रामभज सिंह ने बताया कि असम रेजिमेंट के अधिकतर नायब और सूबेदार एक ही होटल में टी पार्टी करने के लिये रुके थे. लेकिन अचनाक एक भूचाल आया और सब कुछ खत्म हो गया.

Intro:
रविवार को ढाबे की इमारत गिरने से मलबे में दबने से बलविंद्र की हुई मौत

सोलन हादसे में मरे सूबेदार बलविंद्र का जींद पहुंचा पार्थिव शरीर, 11 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

असम रेजिमेंट के सूबेदार बलविन्द्र सिंह को अन्तिम विदाई
28 वर्ष सेना में सेवाऐं देते हुये, अगले वर्ष फरवरी में थी सेवानिर्वती

जीन्द : हिमाचल में कुमारहटटी के पास चार मंजिला इमारत गिरने से हुये हादसे में जीन्द की रामबीर कालोनी का सूबेदार बलविन्द्र सिंह भी था। जवान बलविंदर का शव आज उनके निवास स्थान जींद पहुंचा , हिसार से आयें सेना के जवानों ने तिरंगे से लिपटे सूबेदार बलविन्द्र सिंह के पार्थिक शरीर को सलामी थी। प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार कर्ण सिंह, भाजपा के प्रदेश सचिव जवाहर सैनी, नगर पार्षदों व सैकड़ों की संख्यां में कालोनी वासियों ने नमन आखों से आखरी बिदाई दीं।
सूबेदार बलविन्द्र सिंह ने असम रेजिमेंट में 28 वर्ष की सेवाऐं देते हुये अगले वर्ष फरवरी महिने में सेवानिर्वत होकर घर आना था।




Body:उनके छोटे भाई प्रविन्द्र ने बताया कि पिछले महिने ही बच्चों को लेकर हिमाचल गयें थे, क्योंकि अगले वर्ष फरवरी में सेवानिर्वती होनी थी। उन्होंने अपने परिवार को सदा अपने साथ ही रखा। केवल अब बेटियों प्लस टू, नौवी व छोटा बेटा पांचवीं कक्षा में हो गया तो पिछले चार साल से रामबीर कालोनी में रह रहें थे। पिछले सप्ताह ही छूटटीयां काट कर गयें थे तथा अगले महिने अगस्त मे फिर से छूटटी लेकर आना की कह कर गयें थें। उन्होंने बताया कि अधिकतर सूबेदारों की सेवानिर्वती इस व अगले वर्ष होनी थी। सभी एक साथ छोटी सी पार्टी करने के लिये होटल मे गयें थे कि अचानक बढ़ा हादसा हो गया।

बाइट - परविंद्र , भाई


असम रेजिमेंट से पार्थिक शरीर के साथ आयें रामभज सिंह ने बताया कि असम रेजिमेंट के अधिकतर नायब व सूबेदार एक होटल में टी पार्टी करने के लिये रुके थें कि अचानक चार मंजिला इमारत गिरने लगी तो कुछ सेना कर्मी दूसरी और कूद गयें और कुछ हादसें का शिकार हो गयें। उस समय लगभग 30 के करीब सेना कर्मियों की संख्या रही है। जिनमें से काफी घायल भी हो गयें जिनका ईलाज चल रहा है।

बाइट - रामभज , असम रेजिमेंटConclusion:
Last Updated : Jul 17, 2019, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.