ETV Bharat / city

जींद में दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर 7 तोला सोना और लाखों की नकदी चोरी

जींद में चोरों के हौसले बुलंद है. यहां दिनदहाड़े चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

Robbery in broad daylight from a house in jind
Robbery in broad daylight from a house in jind
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 10:05 PM IST

जींद: अर्बन एस्टेट स्थित एक मकान का दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोर 7 तोला सोना और साढ़े 3 लाख की नकदी चोरी कर ले गए. इस वारदात को चोरों ने मंगलवार दोपहर को अंजाम दिया, लेकिन किसी को भी भनक नहीं लगी. इसके बाद जब पड़ोसियों ने शाम को मकान का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना मकान मालिक को दी. मकान मालिक ने घर आकर सामान चेक किया तो नकदी और जेवरात गायब मिले. जिसके बाद मामले की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई.

दो मकानों के तोड़े थे ताले

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी राजपाल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और बारीकी से साक्ष्य जुटाए. सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी करने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं चोरों द्वारा इस मकान के पास ही दूसरे मकान के भी ताले तोड़े गए थे, लेकिन उस मकान में चोर घुस नहीं पाए और वो बिना चोरी किए ही वापस लौट गए.

अर्बन एस्टेट निवासी सिंचाई विभाग में जेई छत्तरपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो शनिवार से अपने परिवार सहित अपनी ससुराल भिवानी गया हुआ था. उनके पास पड़ोसियों का फोन आया. उन्होंने बताया कि तुम्हारे मकान के गेट का ताला टूटा हुआ है. उसके बाद वो अपने घर आ गया. उसने देखा कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है.

अलमारी देखी की तो उसमें रखे साढ़े 3 लाख रुपये और 7 तोले सोने के जेवरात भी गायब मिले. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जांच अधिकारी एएसआई भूपसिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए मकान के आसपास गली तथा मकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया कोरोना बम - बीजेपी सांसद

जींद: अर्बन एस्टेट स्थित एक मकान का दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोर 7 तोला सोना और साढ़े 3 लाख की नकदी चोरी कर ले गए. इस वारदात को चोरों ने मंगलवार दोपहर को अंजाम दिया, लेकिन किसी को भी भनक नहीं लगी. इसके बाद जब पड़ोसियों ने शाम को मकान का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना मकान मालिक को दी. मकान मालिक ने घर आकर सामान चेक किया तो नकदी और जेवरात गायब मिले. जिसके बाद मामले की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई.

दो मकानों के तोड़े थे ताले

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी राजपाल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और बारीकी से साक्ष्य जुटाए. सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी करने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं चोरों द्वारा इस मकान के पास ही दूसरे मकान के भी ताले तोड़े गए थे, लेकिन उस मकान में चोर घुस नहीं पाए और वो बिना चोरी किए ही वापस लौट गए.

अर्बन एस्टेट निवासी सिंचाई विभाग में जेई छत्तरपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो शनिवार से अपने परिवार सहित अपनी ससुराल भिवानी गया हुआ था. उनके पास पड़ोसियों का फोन आया. उन्होंने बताया कि तुम्हारे मकान के गेट का ताला टूटा हुआ है. उसके बाद वो अपने घर आ गया. उसने देखा कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है.

अलमारी देखी की तो उसमें रखे साढ़े 3 लाख रुपये और 7 तोले सोने के जेवरात भी गायब मिले. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जांच अधिकारी एएसआई भूपसिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए मकान के आसपास गली तथा मकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया कोरोना बम - बीजेपी सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.