जींद: जींद जिले के नरवाना (Narwana) में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. जहां, हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की बस और ट्रॉले में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में सवारियों से भरी हरियाणा राज्य परिवहन हिसार डिपो की बस में सवार एक शख्स की मौत हो गई. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें नरवाना के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. कंडक्टर समेत 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसा सुबह करीब साढ़े 9 बजे श्री श्याम बाल वाटिका स्कूल के पास हुआ, जब उकलाना (Uklana) से आ रही बस हाईवे पर दौड़ रही थी कि कट मारकर मुख्य सड़क पर ट्रॉला आ गया और दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे के बाद बस और ट्रॉला दोनों खेतों में जा घुसे. टक्कर के बाद बस स्कूल के पास बने राधा स्वामी सत्संग घर के साइड खेतों में जा घुसी और पलट गई. बस के नीचे कई सवारियां दब गई थीं.
हादसा होते ही आसपास के लोगों ने बचाओ अभियान चलाते हुए लोगों को बस से नीचे उतारा. हादसे की सूचना पुलिस को भी दे दी गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को खड़ा करने के लिए क्रेन बुलाई. घायल सवारियों को नरवाना के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया. वहीं सूबे सिंह नामक शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके अलावा हादसे में बस चालक राजेंद्र सिंह व परिचालक राजेंद्र कुमार को काफी चोट आई हैं. हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं.
यात्रियों के मुताबिक, बस की स्पीड ज्यादा थी. जिस समय बस दौड़ रही थी, हाईवे आगे से पूरा खाली दिखाई दे रहा था, लेकिन लिंक मार्ग से अचानक ही ट्रक तेज स्पीड में हाईवे पर आ गया. जब तक बस चालक कंट्रोल करता तब तक टक्कर हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: NH-8 पर खड़े ट्रक से टकराई गाड़ी, हादसे के बाद कार के उड़े परखच्चे