जींद: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में सांसद रमेश कौशिक जींद पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. ETV भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि 5 साल में मैंने जो काम करवाए हैं उन्हें देखकर जनता मुझे वोट देगी.
टिकट के सवाल पर रमेश कौशिक का बयान
वहीं सांसद रमेश कौशिक ने टिकट कटने के सवाल पर कहा कि अगर उनसे अच्छा कैंडिडेट पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए मिलता है, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.
विरोधी फैला रहे दुष्प्रचार
हालांकि पिछले कुछ दिनों के चर्चा चल रही थी कि अगर सांसद रमेश कौशिक को बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो वो सोनीपत की सीट पर जेजेपी से चुनाव लड़ सकते हैं. इस पूरे मामले पर बोलते हुए रमेश कौशिक ने कहा कि ये विरोधियों का दुष्प्रचार है.