ETV Bharat / city

स्कूल वैन का रेडिएटर हॉस पाइप फटा, नर्सरी का बच्चा घायल - रेडिएटर हॉस पाइप फटा

टाटा एस गाड़ी के गर्माने के बाद रेडिएटर हॉस पाइप फट गया. इसके कारण अगली सीट पर बैठा एक नर्सरी का बच्चा घायल हो गया.

रेडिएटर हॉस पाइप फटा, नर्सरी का बच्चा घायल
author img

By

Published : May 28, 2019, 7:56 AM IST

जींद: जिले के कई प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने के लिए इन दिनों ऑटो, टाटा एस और दूसरे प्राइवेट वाहनों को प्रयोग में लाया जा रहा है. इसके कारण बच्चे कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं.

ऐसा ही एक बड़ा हादसा सोमवार को गोविंदपुरा गांव में होते-होते बच गया. टाटा एस गाड़ी के गर्माने के बाद रेडिएटर हॉस पाइप फट गया. इसके कारण अगली सीट पर बैठा एक नर्सरी का बच्चा घायल हो गया. जबकि अन्य दो बच्चों को गर्म पानी के छींटे लगने से छाले पड़ गए, हालांकि परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. प्राइवेट अस्पताल में ही उपचार के बाद परिजन बच्चों को घर ले गए.

रेडिएटर हॉस पाइप फटा, नर्सरी का बच्चा घायल.
टाटा एस के चालक संजय ने बताया कि उसने 300 रुपए महीने प्रति बच्चे के हिसाब से गाड़ी स्कूली बच्चों को ढोने के लिए लगाई हुई है. रोजाना वो गांव से बच्चों को स्कूल लेकर आता है और फिर उन्हें घर छोड़ कर आता है.

वहीं पूरे मामले पर स्कूल संचालक का कहना है कि जिस टाटा एस का हॉस पाइप फटा है ,वो स्कूल की नहीं है. परिजनों ने अपने स्तर पर इसकी व्यवस्था की हुई है.

जींद: जिले के कई प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने के लिए इन दिनों ऑटो, टाटा एस और दूसरे प्राइवेट वाहनों को प्रयोग में लाया जा रहा है. इसके कारण बच्चे कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं.

ऐसा ही एक बड़ा हादसा सोमवार को गोविंदपुरा गांव में होते-होते बच गया. टाटा एस गाड़ी के गर्माने के बाद रेडिएटर हॉस पाइप फट गया. इसके कारण अगली सीट पर बैठा एक नर्सरी का बच्चा घायल हो गया. जबकि अन्य दो बच्चों को गर्म पानी के छींटे लगने से छाले पड़ गए, हालांकि परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. प्राइवेट अस्पताल में ही उपचार के बाद परिजन बच्चों को घर ले गए.

रेडिएटर हॉस पाइप फटा, नर्सरी का बच्चा घायल.
टाटा एस के चालक संजय ने बताया कि उसने 300 रुपए महीने प्रति बच्चे के हिसाब से गाड़ी स्कूली बच्चों को ढोने के लिए लगाई हुई है. रोजाना वो गांव से बच्चों को स्कूल लेकर आता है और फिर उन्हें घर छोड़ कर आता है.

वहीं पूरे मामले पर स्कूल संचालक का कहना है कि जिस टाटा एस का हॉस पाइप फटा है ,वो स्कूल की नहीं है. परिजनों ने अपने स्तर पर इसकी व्यवस्था की हुई है.

Intro:जींद जिला के कई प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने के लिए इन दिनों ऑटो, टाटा एस व अन्य प्राइवेट वाहनों को प्रयोग में लाया जा रहा है। इसके कारण बच्चे कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। ऐसा ही एक बड़ा हादसा आज गोविंदपुरा गांव में होते-होते बच गया। टाटा एस गाड़ी के गर्माने के बाद रेडिएटर हॉस पाइप फट गया। इसके कारण अगली सीट पर बैठा एक नर्सरी का बच्चा घायल हो गया। जबकि अन्य दो बच्चों को गर्म पानी के छींटे लगने से फलकरे पड़ गए। हालांकि परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई। प्राइवेट अस्पताल में ही उपचार के बाद परिजन बच्चों को घर ले गए।


Body:शहर के स्वामी दयानंद स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को घर से लाने के लिए सोमवार सुबह एक टाटा एस जो रोजाना उन्हें लाती ले जाती है गोविंदापुरा गांव में गई हुई थी। ज्यों ही टाटा एस के चालक ने छोटे बच्चों को गाड़ी में बैठाया तो रेडिएटर का हॉस पाइप फट गया। इससे उबलता हुआ पानी आगे की सीट पर बैठे 5 साल के नर्सरी में पढऩे वाले उत्तम पर जा गिरा। इसके अलावा उसके पास बैठे दो अन्य बच्चों को गर्म पानी के छीेंटे लगे। इससे तीनों बच्चों के फलकरे पड़ गए। इसके बाद ड्राइवर उन्हें लेकर शहर के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचा और परिजनों व स्कूल प्रबंधन को
इसकी सूचना दी गई।



टाटा एस के चालक संजय ने बताया कि उसने महीने 300 रुपए प्रति बच्चे के हिसाब से गाड़ी स्कूली बच्चों को ढोने के लिए लगाई हुई है।रोजाना वह गांव से बच्चों को स्कूल लेकर आता है और फिर उन्हें घर छोड़ कर आता है। सोमवार सुबह ाी जब उसने गांव से बच्चों को बैठाया और चलने की तैयारी की तो अचानक हॉस पाइप फट गया। इससे गर्म पानी के छींटे एक बच्चे को लगे हैं।

बाइट - संजय , ड्राइवर


इस पूरे मामले पर स्कूल संचालक का कहना है कि जिस टाटा एस का हॉस पाइप फटा है वह स्कूल की नहीं है। परिजनों ने अपने स्तर पर इसकी व्यवस्था की हुई है।
- वजीर सिंह, संचालक स्वामी दयानंद स्कूल जींद।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.