ETV Bharat / city

जींद में भारी बारिश से पार्क की दीवार गिरी, तीन मकान दबे - rain in jind

जींद में रविवार को भारी बारिश हुई. जिस कारण से रूप नगर में पार्क की दीवार गिर गई. गनीमत रही की इतने बड़े हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन दीवार के मलबे में तीन मकान दब गए.

wall fall due to rain in jind
जींद में भारी बारिश से पार्क की दीवार गिरी
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 2:22 AM IST

जींद: रविवार को हुई भारी बारिश से जींद के किले पर बन रहे पार्क की दीवार गिर गयी. इस हादसे में तीन घर पूरी तरह मलबे में दब गए. इन मकानों में लाखों रुपये का समान तहस नहस हो गया. गनीमत रही की इतने बड़े हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

बच्ची ने बचाई दो दर्जन लोगों की जान

समय रहते के छोटी बच्ची का ध्यान दीवार से निकल रहे पानी पर पड़ा तो उसने परिवारजनों को सचेत किया. जिसकी वजह से सब अपने मकानों से बाहर निकल गए और करीब दो दर्जन लोगों की जान बच गयी.

जींद में भारी बारिश से पार्क की दीवार गिरी, क्लिक कर देखें वीडियो

जींद के रूप नगर में हुआ हादसा

आपको बता दें कि जींद के रूप नगर में करीब 50 फुट की ऊंचाई पर किला था. प्रसासन वहां पर अब पार्क का निर्माण करवा रहा है. बनाए जा रहे पार्क में पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं है. जिस कारण पानी जमा होकर दीवार से रीसने लगा और आखिरकार दीवार गिर गई. इस हादसे में जान का तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन 3 घर पूरी तरह मलबे में दब गए.

लोगों ने की मुआवजे की मांग

लोगों का कहना है की प्रशासन की लापरवाही से ये हादसा हुआ है. इसकी शिकायत प्रशासन को दी जा चुकी है. पार्क में पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं है. इसलिए ये पानी यहां जमा हो जाता है. लोगों ने कहा कि प्रशासन ने बिना किसी बीम के इतनी ऊंचाई पर दीवार बना दी जो सुरक्षित नहीं है. वहीं, बुजुर्ग ने कहा कि 2 साल पहले ही मैंने अपने बचाए गए पैसे से मकान बनाया था. प्रशासन की गलती की वजह से मेरा मकान खत्म हो गया. मैं गरीब व्यक्ति हूं. प्रशासन से अनुरोध है कि मुझे मुआवजा दिया जाए.

जांच के लिए कमेटी गठित

इस मामले नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसके चौहान जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है. जो 3 दिन में नुकसान और सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट देगी.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के 20 लाख करोड़ के पैकेज से किसान को फूटी कौड़ी नहीं मिलेगी- सुरजेवाला

जींद: रविवार को हुई भारी बारिश से जींद के किले पर बन रहे पार्क की दीवार गिर गयी. इस हादसे में तीन घर पूरी तरह मलबे में दब गए. इन मकानों में लाखों रुपये का समान तहस नहस हो गया. गनीमत रही की इतने बड़े हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

बच्ची ने बचाई दो दर्जन लोगों की जान

समय रहते के छोटी बच्ची का ध्यान दीवार से निकल रहे पानी पर पड़ा तो उसने परिवारजनों को सचेत किया. जिसकी वजह से सब अपने मकानों से बाहर निकल गए और करीब दो दर्जन लोगों की जान बच गयी.

जींद में भारी बारिश से पार्क की दीवार गिरी, क्लिक कर देखें वीडियो

जींद के रूप नगर में हुआ हादसा

आपको बता दें कि जींद के रूप नगर में करीब 50 फुट की ऊंचाई पर किला था. प्रसासन वहां पर अब पार्क का निर्माण करवा रहा है. बनाए जा रहे पार्क में पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं है. जिस कारण पानी जमा होकर दीवार से रीसने लगा और आखिरकार दीवार गिर गई. इस हादसे में जान का तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन 3 घर पूरी तरह मलबे में दब गए.

लोगों ने की मुआवजे की मांग

लोगों का कहना है की प्रशासन की लापरवाही से ये हादसा हुआ है. इसकी शिकायत प्रशासन को दी जा चुकी है. पार्क में पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं है. इसलिए ये पानी यहां जमा हो जाता है. लोगों ने कहा कि प्रशासन ने बिना किसी बीम के इतनी ऊंचाई पर दीवार बना दी जो सुरक्षित नहीं है. वहीं, बुजुर्ग ने कहा कि 2 साल पहले ही मैंने अपने बचाए गए पैसे से मकान बनाया था. प्रशासन की गलती की वजह से मेरा मकान खत्म हो गया. मैं गरीब व्यक्ति हूं. प्रशासन से अनुरोध है कि मुझे मुआवजा दिया जाए.

जांच के लिए कमेटी गठित

इस मामले नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसके चौहान जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है. जो 3 दिन में नुकसान और सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट देगी.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के 20 लाख करोड़ के पैकेज से किसान को फूटी कौड़ी नहीं मिलेगी- सुरजेवाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.