जींद: नरवाना सीआईए को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआईए ने उझाना और नेपेवाला गांव के बीच एक आरोपी को काबू कर 5 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है. आरोपी का नाम मोहित बताया जा रहा है, जो गुलियान गांव जिला कैथल का रहने वाले है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 8 दिन के लिए रिमांड पर लिया है. ताकि आरोपी से उसके साथियों के बारे में पता लगाया जा सके.
सीआईए टीम इंचार्ज मनीष सहारण ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उझाना और नेपेवाला गांव के बीच नहर की पटरी पर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ के कट्टे रखे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी सहित 5 क्विंटल डोडा पोस्त को काबू किया. मनीष सहारण ने बताया कि फिललहाल आरोपी को अदालत में पेश कर 8 दिन की रिमांड पर लिया है.
मनीष सहारण ने बताया कि डोडा पोस्त को मध्य प्रदेश से एक केंटर चालक उतार कर गया था. मोहित को इसे पंजाब में सप्लाई करना था. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. जल्द ही उसके अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में लगातार सुधर रहा है रिकवरी रेट, हॉट स्पॉट जिलों में 90 फीसदी मरीज हुए स्वस्थ
गौरतलब है कि जींद पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी पुलिस करोड़ों रुपये का नशीला पदार्थ बरामद कर चुकी है. हाल ही में जींद पुलिस द्वारा करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा रुपये की हेरोइन बरामद की थी.