ETV Bharat / city

हरियाणा में 3 मई तक नहीं खुलेंगे शराब के ठेके: उपमुख्यमंत्री

हरियाणा में शराब की दुकानें 3 मई तक नहीं खुलेंगी. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे.

Liquor shops will not open in Haryana till May 3
हरियाणा में 3 मई तक नहीं खुलेंगे शराब के ठेके
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 9:14 PM IST

जींद: हरियाणा में 3 मई तक शराब के ठेके नहीं खुलेंगे. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से साफ किया है कि लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे. बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है.

हरियाणा में 3 मई तक नहीं खुलेंगे शराब के ठेके

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लॉकडाउन के चलते प्रदेश में शराब ठेके बंद होने से पुलिस को एक साथ दो मोर्चों पर लड़ना पड़ रहा है. लॉकडाउन लागू करवाने के साथ अवैध शराब बनाने और बेचने वालों से भी जूझना पड़ रहा है. इसके बावजूद पुलिस बेहतर काम कर रही है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि 3 मई तक शराब ठेके नहीं खुलेंगे.

उपमुख्यमंत्री ने माना कि शराब ठेके बंद होने से अवैध शराब बनाने और बेचने के मामले बढ़े हैं. अब तक पुलिस ने इस मामले में 700 एफआईआर की है और 800 से ज्यादा लोग पकड़े गए हैं. 6000 लीटर लाहन (घर हथकढी शराब) साथ ही 90 हजार बोतल शराब पकड़ी है. लोगों को व्यूप्वाइंट के आधार पर ही सरकार शराब के ठेकों को लेकर फैसला लेगी लेकिन 3 मई तक शराब के ठेके नहीं खोले जाएंगे.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हरियाणा प्रदेश की बड़ी जीत सामने आ रही है. कोरोना का संक्रमण हरियाणा में लगातार घट रहा है. संक्रमित लोगों के ठीक होकर घर पहुंचने की रफ्तार देश में सबसे अधिक हरियाणा के लोगों की है. इसके लिए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया है और प्रशासन ने मुस्तैदी से काम किया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में 'हनुमान' बना डाक विभाग! सप्लाई कर रहा जीवन रक्षक दवाएं

जींद: हरियाणा में 3 मई तक शराब के ठेके नहीं खुलेंगे. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से साफ किया है कि लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे. बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है.

हरियाणा में 3 मई तक नहीं खुलेंगे शराब के ठेके

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लॉकडाउन के चलते प्रदेश में शराब ठेके बंद होने से पुलिस को एक साथ दो मोर्चों पर लड़ना पड़ रहा है. लॉकडाउन लागू करवाने के साथ अवैध शराब बनाने और बेचने वालों से भी जूझना पड़ रहा है. इसके बावजूद पुलिस बेहतर काम कर रही है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि 3 मई तक शराब ठेके नहीं खुलेंगे.

उपमुख्यमंत्री ने माना कि शराब ठेके बंद होने से अवैध शराब बनाने और बेचने के मामले बढ़े हैं. अब तक पुलिस ने इस मामले में 700 एफआईआर की है और 800 से ज्यादा लोग पकड़े गए हैं. 6000 लीटर लाहन (घर हथकढी शराब) साथ ही 90 हजार बोतल शराब पकड़ी है. लोगों को व्यूप्वाइंट के आधार पर ही सरकार शराब के ठेकों को लेकर फैसला लेगी लेकिन 3 मई तक शराब के ठेके नहीं खोले जाएंगे.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हरियाणा प्रदेश की बड़ी जीत सामने आ रही है. कोरोना का संक्रमण हरियाणा में लगातार घट रहा है. संक्रमित लोगों के ठीक होकर घर पहुंचने की रफ्तार देश में सबसे अधिक हरियाणा के लोगों की है. इसके लिए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया है और प्रशासन ने मुस्तैदी से काम किया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में 'हनुमान' बना डाक विभाग! सप्लाई कर रहा जीवन रक्षक दवाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.