लेफ्ट पार्टियों ने आज हरियाणा के जीन्द से किया 2019 लोकसभा चुनाव का आगाज
हरियाणा के हिसार और अंबाला सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान
जीन्द के हुडडा ग्राउंड में रैली का आयोजन कर किया यह ऐलान
सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई के महासचिव एस सुधाकर रेडी ने की मुख्य तौर पर शिरकत
सुधाकर रेडी ने कहा नरेन्द्र मोदी फौजियों की कुर्बानी को बीजेपी के खाते में जमा करने की कोशिश कर रहा है
जो कि गलत बात है
रेडी ने कहा हमारे से बार बार पूछा जा रहा है कि कि तुम्हारा पीएम कौन होगा
उन्होंने कहा पहले भी चुनाव के बाद फैसला लिया
और इस बार भी फैसला चुनाव के बाद होगा
उन्होंने जनता से आहवान किया कि हरियाणा की हिसार और अंबाला लोकसभा सीट से उनके प्रत्याशियों को जीताकर संसद में भेजने का काम करें
देश के हित में संसद में वामपंथियों की संख्या बढ़ानी जरूरी है
उधर सीताराम येचुरी ने कहा कि जीन्द हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रहा है
जब भी राजनीति में बदलाव हुए है, शुरूआत जीन्द से हुई है
यहां की धरती से लालों के लाल में बदलाव आए, कभी देवीलाल, कभी बंसीलाल तो कभी भजनलाल
लेकिन असली लाल तो वामपंथियों का लाल झंडा है
सभी से आहवान है कि इस लाल झंड़े के प्रत्याशियों को संसद तक पहुंचाने का काम करे
ताकि हरियाणा की आवाज संसद तक पहुंच सके
उन्होंने यह भी कहा कि मोदी की नीतियों से देश को बचाना है ताकि एक बेहतर भारत का निर्माण हो सके
एंकर ........
लेफ्ट पार्टियों ने आज हरियाणा के जीन्द से 2019 लोकसभा चुनाव का आगाज करते हुए हरियाणा के हिसार और अंबाला सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया। जीन्द के हुडडा ग्राउंड में रैली का आयोजन कर यह ऐलान किया गया। सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई के महासचिव एस सुधाकर रेडी ने मुख्य तौर पर शिरकत की। इस रैली में काफी भीड़ उमड़ी। रैली में नरेन्द्र मोदी को जमकर कोसा गया।
वी.ओ. 1. ........
अपने संबोधन में सुधाकर रेडी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी फौजियों की कुर्बानी को बीजेपी के खाते में जमा करने की कोशिश कर रहा है जो कि गलत बात है। रेडी ने कहा कि हमारे से बार बार पूछा जा रहा है कि कि तुम्हारा पीएम कौन होगा। उन्होंने कहा कि पहले भी चुनाव के बाद फैसला लिया जाता रहा है और इस बार भी फैसला चुनाव के बाद होगा। 2004 में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने। फैसला बाद में लिया गया। 2009 में देवगोड़ा व आईके गुजराल प्रधानमंत्री बने। फैसला चुनाव के बाद लिया गया और अब भी प्रधानमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला चुनाव के बाद लिया जाएगा। उन्होंने जनता से आहवान किया कि हरियाणा की हिसार और अंबाला लोकसभा सीट से उनके प्रत्याशियों को जीताकर संसद में भेजने का काम करें। उन्होंने कहा कि देश के हित में संसद में वामपंथियों की संख्या बढ़ानी जरूरी है।
बाईट ........ सुधाकर रेडी।
वी.ओ. 2. ........
सीताराम येचुरी ने कहा कि जीन्द हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रहा है। जब भी राजनीति में बदलाव हुए है। शुरूआत जीन्द से हुई है। यहां की धरती से लालों के लाल में बदलाव आए, कभी देवीलाल, कभी बंसीलाल तो कभी भजनलाल लेकिन असली लाल तो वामपंथियों का लाल झंडा है। सभी से आहवान है कि इस लाल झंड़े के प्रत्याशियों को संसद तक पहुंचाने का काम करे ताकि हरियाणा की आवाज संसद तक पहुंच सके। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी की नीतियों से देश को बचाना है ताकि एक बेहतर भारत का निर्माण हो सके।
बाईट ........ सीताराम येचुरी।