ETV Bharat / city

जींद में बैठक के दौरान अधिकारियों पर भड़के विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा - जींद कृष्ण मिड्ढा बैठक

जींद के विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने पीडब्ल्यूडी, जन स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, वन विभाग के जिला अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

Krishna Middha held meeting with officials of PWD Public Health Department City Council in Jind
बैठक के दौरान अधिकारियों पर भड़के विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 7:39 AM IST

जींद: विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा और जिला नगर आयुक्त डॉ. सुशील कुमार ने पीडब्ल्यूडी, जन स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, वन विभाग के जिला अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने अफसरों को साफ कहा कि पूरा शहर रो रहा है. एक दिन आप सभी अधिकारी मेरे साथ शहर का दौरा कर लो. यदि कोई पानी भी पिला दे तो कह देना. विधायक ने कहा कि जल्द ही अधिकारियों को लेकर शहर का दौरा किया जाएगा.

बैठक के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अरूमत योजना, रोहतक रोड सड़क, मिनी बाईपास पर धंसी सड़क, सफीदों रोड सड़क निर्माण, बाल भवन रोड पर बिजली के पोल हटाने के अलावा शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी बातें रखी. जिन पर एक-एक करके चर्चा की गई.

बैठक के दौरान अधिकारियों पर भड़के विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा

विधायक ने कहा कि अधिकारी एक-दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं. इनमें तालमेल की कमी साफ नजर आती है. भविष्य में व्यवस्था की जाएगी कि जब भी कोई गली, सड़क का निर्माण हो तो वहां सभी विभाग देखे कि उनके कौन-कौन से काम होने हैं.उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि आप सभी ठीक ढंग से काम करे, अन्यथा उन्हें कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

सामाजिक संस्था के सदस्य सुनील ने बताया कि उनके पास 5 किलोमीटर पाइप लाइन डालने का वीडियो है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कहीं भी पाइपों को आपस में मिलाने के लिए ज्वॉइंट रबड़ से नहीं जोड़ा गया है. पाइपों में मिट्टी रोड़े पड़े हैं. ऐसे में लाइन चालू कैसे होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सड़कों में एकत्रित होने वाले बरसाती पानी की निकासी के लिए भी मुख्य पाइप से अन्य पाइप लाइन नहीं जोड़ी गई.

बैठक में जींद विकास संगठन के प्रधान डॉ. राजकुमार गोयल ने रोहतक रोड का जल्द निर्माण करने की मांग की. इस पर विधायक ने कहा कि यदि अभी पूरी सड़क बना दी तो वो भी मिनी बाईपास की तरह बैठ जाएगी. इससे नुकसान ही होगा.

इसलिए फिलहाल देवीलाल चौक से रजवाहा नंबर-7 तक सड़क का निर्माण कर दिया जाए और बाकी आगे बाईपास तक रोड़े और मिट्टी डाल दी जाए. जिससे ट्रैफिक आसानी से निकल सके और मिट्टी नीचे दब जाए. पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन नवनीत नैन ने बताया कि यहां पर बीच में एक मीटर का डिवाइडर बनाया जाएगा और दोनों तरफ 5-5 मीटर की सड़क बना दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 55 लाख मीट्रिक टन हुई धान की खरीद, 90 फीसदी किसानों की हुई पेमेंट- डिप्टी सीएम

जींद: विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा और जिला नगर आयुक्त डॉ. सुशील कुमार ने पीडब्ल्यूडी, जन स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, वन विभाग के जिला अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने अफसरों को साफ कहा कि पूरा शहर रो रहा है. एक दिन आप सभी अधिकारी मेरे साथ शहर का दौरा कर लो. यदि कोई पानी भी पिला दे तो कह देना. विधायक ने कहा कि जल्द ही अधिकारियों को लेकर शहर का दौरा किया जाएगा.

बैठक के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अरूमत योजना, रोहतक रोड सड़क, मिनी बाईपास पर धंसी सड़क, सफीदों रोड सड़क निर्माण, बाल भवन रोड पर बिजली के पोल हटाने के अलावा शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी बातें रखी. जिन पर एक-एक करके चर्चा की गई.

बैठक के दौरान अधिकारियों पर भड़के विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा

विधायक ने कहा कि अधिकारी एक-दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं. इनमें तालमेल की कमी साफ नजर आती है. भविष्य में व्यवस्था की जाएगी कि जब भी कोई गली, सड़क का निर्माण हो तो वहां सभी विभाग देखे कि उनके कौन-कौन से काम होने हैं.उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि आप सभी ठीक ढंग से काम करे, अन्यथा उन्हें कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

सामाजिक संस्था के सदस्य सुनील ने बताया कि उनके पास 5 किलोमीटर पाइप लाइन डालने का वीडियो है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कहीं भी पाइपों को आपस में मिलाने के लिए ज्वॉइंट रबड़ से नहीं जोड़ा गया है. पाइपों में मिट्टी रोड़े पड़े हैं. ऐसे में लाइन चालू कैसे होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सड़कों में एकत्रित होने वाले बरसाती पानी की निकासी के लिए भी मुख्य पाइप से अन्य पाइप लाइन नहीं जोड़ी गई.

बैठक में जींद विकास संगठन के प्रधान डॉ. राजकुमार गोयल ने रोहतक रोड का जल्द निर्माण करने की मांग की. इस पर विधायक ने कहा कि यदि अभी पूरी सड़क बना दी तो वो भी मिनी बाईपास की तरह बैठ जाएगी. इससे नुकसान ही होगा.

इसलिए फिलहाल देवीलाल चौक से रजवाहा नंबर-7 तक सड़क का निर्माण कर दिया जाए और बाकी आगे बाईपास तक रोड़े और मिट्टी डाल दी जाए. जिससे ट्रैफिक आसानी से निकल सके और मिट्टी नीचे दब जाए. पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन नवनीत नैन ने बताया कि यहां पर बीच में एक मीटर का डिवाइडर बनाया जाएगा और दोनों तरफ 5-5 मीटर की सड़क बना दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 55 लाख मीट्रिक टन हुई धान की खरीद, 90 फीसदी किसानों की हुई पेमेंट- डिप्टी सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.