ETV Bharat / city

किसानों ने 'रेल रोको' कार्यक्रम टाला, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में धरना अभी भी जारी - haryana news

किसानों के धरने को लेकर जुलाना में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. किसानों ने रेल रोकने का कार्यक्रम टाल दिया है लेकिन धरना अभी भी जारी है और जुलाना में रोहतक रोड को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

farmers protest
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 6:11 PM IST

Updated : Jun 27, 2019, 6:54 PM IST

जींद: जुलाना के गांव किलाजफरगढ़ में बैठे किसानों के रेल ट्रैक जाम करने और रेल रोकने के अल्टीमेटम के बाद से ही प्रशासन हरकत में है. हालांकि, किसानों द्वारा अभी रेल रोकने का कार्यक्रम टाल दिया गया है लेकिन एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कमर कस रखी है.

यहां देंखे वीडियो.

बता दें कि गांव किलाजफरगढ़ में 76 दिनों से 8 गांव के किसान धरने पर बैठे हुए हैं. ये किसान नेशनल हाइवे नंबर 152डी के तहत अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा मार्केट रेट पर देने की मांग कर रहे हैं. किसानों ने संसद घेराव की चेतावनी भी दी है. संसद घेराव की जिम्मेदारी 224 महिला संगठनों ने ली है. 224 महिला संगठनों, 185 किसान संगठनों व 3782 गांवों का समर्थन मिल चुका है.

जींद: जुलाना के गांव किलाजफरगढ़ में बैठे किसानों के रेल ट्रैक जाम करने और रेल रोकने के अल्टीमेटम के बाद से ही प्रशासन हरकत में है. हालांकि, किसानों द्वारा अभी रेल रोकने का कार्यक्रम टाल दिया गया है लेकिन एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कमर कस रखी है.

यहां देंखे वीडियो.

बता दें कि गांव किलाजफरगढ़ में 76 दिनों से 8 गांव के किसान धरने पर बैठे हुए हैं. ये किसान नेशनल हाइवे नंबर 152डी के तहत अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा मार्केट रेट पर देने की मांग कर रहे हैं. किसानों ने संसद घेराव की चेतावनी भी दी है. संसद घेराव की जिम्मेदारी 224 महिला संगठनों ने ली है. 224 महिला संगठनों, 185 किसान संगठनों व 3782 गांवों का समर्थन मिल चुका है.

Intro:किसानों के रेल रोको अल्टीमीटर को लेकर जुलाना में भारी पुलिस बल तैनात किया गया जुलाना से रोहतक रोड एक छावनी में तब्दील नजर आ रहा है


Body:सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता तैयारियों की धरना स्थल पर 12 कंपनियां पुलिस की तैनात की गई है वह आस पास रेलवे ट्रैक पर 328 जवान रेलवे पुलिस की तरफ से भी तैनात किए गए


धरना स्थल के पास दंगा कंट्रोल वाहन व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात की गई फिलहाल किसान ट्रैक्टर ट्राली ओं के साथ धरना स्थल पर भारी संख्या में इकट्ठे हो चुके हैं

पुलिस प्रशासन की कार्रवाई देख कर मालूम होता है कि किसी भी तरह की स्थिति बिगड़ने पर पुलिस सख्ती से निपटे की जिस तरह से प्रशासन की तरफ से तैयारियां की गई हैं तो संभव है कि अगर किसान रेल रोकते हैं तो पुलिस और किसानों में टकराव हो सकता है


Conclusion:
Last Updated : Jun 27, 2019, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.