जींद: कोरोना वायरस से जंग में देश भर के लोग अपने स्तर पर आर्थिक मदद कर रहे हैं. कुछ लोग पीएम केयर फंड में पैसे डोनेट कर रहे हैं, तो कुछ लोग जमीनी स्तर पर काम करके गरीब लोगों का पेट भर रहे हैं. ऐसे ही गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर के सेवादार भी रोजाना करीब 2000 लोगों के लिए खाना तैयार कर शहर की अलग-अलग कॉलोनियों के शेल्टर होम में भेज रहे हैं. .
बता दें कि, देशभर में पंद्रहा दिनों से लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के दौरान कई ऐसे लोग हैं जो भूखे पेट सोने को मजबूर हैं. इसी कड़ी में गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर के सेवादार आगे आकर लोगों तक खाना पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए- 8 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ जाने हरियाणा की 10 बड़ी खबरें
गुरद्वारा के प्रबंधक बंता सिंह ने बताया कि यहां रोज 2000 लोगों के लिए खाना तैयार किया जाता है. प्रशासन जहां कहता है वो लोग वहां खाना पहुंचाने का काम करते हैं. इसके लिए करीब 350 किलो आटा, 150 किलो चावल, 100 किलो दाल, 100 किलो सब्जी की खपत होती है. जो की गुरुघर द्वारा वहन किया जाता है.
बंता सिंह ने बताया कि जरुरतमंद लोगों की सेवा के लिए हलवाई और तंदूर वाले लगाए गए हैं. जिससे खाना बनाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि यहां सेवा देने वाली कई महिलाएं सुबह चार बजे ही उठकर खाना बनाने में जुट जाती हैं ताकि जींद में कोई भी भुखा न रहे.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः हरियाणा सरकार ने तैयार किया गेहूं-सरसों खरीद का प्लान, यहां जानिए हर जरूरी बात