जींद: कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा सोमवार को जींद के मोहनगढ़ छापड़ा गांव में पंहुचे थे. यहां उन्होंने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसान रणधीर सिंह के परिवार को सांत्वना दी और दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी.
वहीं इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान पर पलटवार करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कृषि मंत्री का जो बयान है वो बहुत निंदनीय है. ये वो नहीं उनके अंदर बैठा अहंकार बोल रहा है. कृषि मंत्री की जो हंसी थी वो अहंकार की हंसी थी. ये हंसी भाजपा को महंगी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- 'किसानों की मांगें पूरी होंगी या हरियाणा सरकार गिरेगी'
जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला द्वारा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का इस्तीफा खुद की जेब में होने के बयान पर दीपेंद्र ने कहा कि जजपा को सरकार से समर्थन वापस लेना चाहिए. जजपा को भाजपा की सरकार बनाने के लिए वोट नहीं दिए थे. मतदाताओं ने उनको वोट भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए दी थी. लोग मन बना चुके थे कि भाजपा को सत्ता में आने से रोका जाए, लेकिन जजपा नेता चाहते थे कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को रोका जाए.
उन्होंने कहा कि आज जब देश का किसान अपनी मांगों को लेकर एकजुट हो चुका है तो जजपा को सरकार से अपना समर्थन वापस लेना चाहिए. आज भाजपा सरकार को जजपा के अलावा जो निर्दलीय विधायक समर्थन दे रहे हैं जिस दिन वो समर्थन वापस लेंगे तो सरकार लड़खड़ा जाएगी. जब हरियाणा की सरकार गिरती दिखेगी तो दिल्ली के दरबार के अंदर उसकी चोट जरूर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता विद्यारानी का वीडियो वायरल, आंदोलनकारियों को शराब पहुंचाने की कर रही अपील