जींद: शहर में ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों और मास्क नहीं लगाने वालों के चालान करने में व्यस्त है. जिसके चलते सड़कों पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण शहर में जगह-जगह जाम लगने लगा है.
जाम को खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कहीं नजर नहीं आती है. इन दिनों ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोजाना अनेक वाहन चालकों के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटे जा रहे हैं. पिछले सप्ताह से रोजाना 70 के लगभग लोगों के मास्क नहीं पहनने पर चालान किए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि शहर में कई जगह ओवर ब्रिज बनने के चलते सड़कों को बंद किया गया है. जिसके चलते इन दिनों वाहन चालकों को शहर के बीचों-बीच होकर जाना पड़ रहा है.
इसके कारण शहर में गोहाना रोड, रानी तालाब रोड, एसडी स्कूल मोड़, रुपया चौक, पटियाला चौक के आसपास जाम की स्थिति बनी रहती है. जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा शहर में जाम को खुलवाने पर कम चालान काटने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है.
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी रामकुमार ने बताया की जींद शहर में 10 से 12 नाकों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी मास्क नहीं पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों का चालान कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि चालान काटने के साथ-साथ लोगों को समझाया जाता है कि मास्क पहनना जरूरी है. उन्होंने बताया कि कुछ महिलाएं पुलिस को देखकर कपड़े से मुंह ढक लेती हैं और बाद में हटा लेती है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रोजाना 60 से 70 चालान मास्क नहीं पहनने वालों के किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: तीन टांगों पर खड़ी हरियाणा सरकार कभी भी लड़खड़ा सकती है- दीपेंद्र हुड्डा