ETV Bharat / city

जींद: धरौदी माइनर को भाखड़ा नहर से जोड़ने की मांग तेज, समर्थन देने पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा - dispute

एक पत्रकार द्वारा जब पूछा गया कि 10 साल पहले आप भी मुख्यमंत्री रहे, लेकिन आपने पानी नहीं दिया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे समय में पीने का पानी मिलता रहा है, पानी की दिक्कत हो ऐसा कभी नहीं हुआ.

धरौदी माइनर के लिए धरना
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 12:49 PM IST

जींद: नरवाना में धरौदी माइनर को भाखड़ा नहर से जोड़ने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे 11 गांव के लोगों पर राजनीति गरमाने लगी है. लोगों को समर्थन देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जींद के नरवाना पहुंचे और उनकी आवाज को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया.

धरौदी माइनर पर सियासत

एक पत्रकार द्वारा जब पूछा गया कि 10 साल पहले आप भी मुख्यमंत्री रहे, लेकिन आपने पानी नहीं दिया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे समय में पीने का पानी मिलता रहा है, पानी की दिक्कत हो ऐसा कभी नहीं हुआ.

धरनास्थल के नेता रंगी राम ने समर्थन देने आए नेताओ पर तंज कसते हुए कहा कि हमें जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला, इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला, कलायत के विधायक जयप्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का समर्थन मिला है. आज ये लोग हार चुके हैं तो हमें समर्थन दे रहे हैं.

10 साल हुड्डा और 5 साल चौटाला मुख्यमंत्री रहे तब भी हमारी पानी की मांग थी, लेकिन आज उनके पास कुर्सी नहीं है. आज इन नेताओं को जनता की जरूरत है तो हमें समर्थन देने आए हैं लेकिन फिर भी हम इनका धन्यवाद करते हैं.

जींद: नरवाना में धरौदी माइनर को भाखड़ा नहर से जोड़ने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे 11 गांव के लोगों पर राजनीति गरमाने लगी है. लोगों को समर्थन देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जींद के नरवाना पहुंचे और उनकी आवाज को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया.

धरौदी माइनर पर सियासत

एक पत्रकार द्वारा जब पूछा गया कि 10 साल पहले आप भी मुख्यमंत्री रहे, लेकिन आपने पानी नहीं दिया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे समय में पीने का पानी मिलता रहा है, पानी की दिक्कत हो ऐसा कभी नहीं हुआ.

धरनास्थल के नेता रंगी राम ने समर्थन देने आए नेताओ पर तंज कसते हुए कहा कि हमें जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला, इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला, कलायत के विधायक जयप्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का समर्थन मिला है. आज ये लोग हार चुके हैं तो हमें समर्थन दे रहे हैं.

10 साल हुड्डा और 5 साल चौटाला मुख्यमंत्री रहे तब भी हमारी पानी की मांग थी, लेकिन आज उनके पास कुर्सी नहीं है. आज इन नेताओं को जनता की जरूरत है तो हमें समर्थन देने आए हैं लेकिन फिर भी हम इनका धन्यवाद करते हैं.

---------- Forwarded message ---------
From: gulshan chawla <gulshannarwana@gmail.com>
Date: Sun, 28 Jul 2019
Subject: file & sec. from narwana
To:




 नरवाना से गुलशन चावला की रिपोर्ट

 हैडलाइंस:-  राजनीति का अखाड़ा बना धरौदी  माइनर 
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया समर्थन 
11 गांव के लोग पिछले 39 दिनों से बैठे हैं धरने पर 
3 दशको पुरानी है 11 गांव के लोगों की मांग 

एंकर:-  नरवाना में धरौदी  माइनर  को भाखड़ा नहर  से जोड़ने की मांग को लेकर 39 दिनों से धरने पर बैठे  11 गांव के लोगों पर राजनीति गरमाने लगी है लोगों को समर्थन देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मंत्री रामभज लोधर समर्थन देने पहुंचे और उनकी आवाज विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया हूडा ने  कहा  कि आपका हक दिलाकर रहेंगे चाहे ,हमें कुछ करना पड़े 

वीओ :- चुनाव का समय नजदीक आते ही विपक्षी पार्टी राजनीतिक रोटियां सेकने  के लिए भाखड़ा  से पानी की मांग को लेकर धरने  पर बैठे लोगों को समर्थन देने लगे है ताकि उनकी सहानुभूति जुटाकर उनके वोट हासिल कर सके,  जिसमें इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला  ,जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला,  निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश ,  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धरने पर बैठे लोगों को समर्थन देकर आंदोलन जारी करने की बात कही

बाईट :-  पूर्व मुख्यमंत्री  भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा की सरकार का काम होता है पानी देना, लेकिन यहां लोग प्यासे बैठे हैं, और  सरकार को इनकी प्यास नहीं दिखाई देती , मेरा सरकार से अनुरोध है तुरंत इनको पानी दिया जाए, धरौदी  माइनर का पट्टा उठाया जाए , हम विधानसभा में इनकी आवाज उठाएंगे

 पत्रकार द्वारा जब पूछा गया कि 10 साल पहले  आप भी मुख्यमंत्री रहे लेकिन आपने पानी नहीं दिया इसके जवाब में कहा मेरे समय में पीने का पानी मिलता रहा ,पानी की दिक्कत हो  ऐसा कभी नहीं हुआ यह आप कह रहे हो इन लोगों से पूछो क्या कर गए कह कर टाल गए

 कुलदीप बिश्नोई की इनकम टैक्स रेड  पर कहा जांच चलती रहती है 

बाईट धरना स्थल के नेता  रंगी राम ने कहा की यह हमारी 30 वर्ष पुरानी मांग है हमारा धरना 39 वे दिन  जारी है सरकार हमें कमजोर ना समझे हम शांति को  क्रांति में बदल सकते हैं 

धरना स्थल के नेता  रंगी राम ने समर्थन देने आये नेताओ पर तंज कसते हुए कहा की  उन्होंने कहा कि हमें जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला, इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला , कलायत के विधायक जयप्रकाश ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का समर्थन मिला है आज यह लोग हार चुके हैं तो हमें समर्थन दे रहे हैं , 10 साल हुडा व 5 साल चोटला मुख्यमंत्री रहे तब भी हमारी पानी की मांग थी , लेकिन आज उनके पास कुर्सी नहीं है आज इन नेताओ को जनता की जरूरत है तो  हमें समर्थन देने आए हैं लेकिन फिर भी हम इनका धन्यवाद करते हैं

नोट इस खबर की 3 फाइल भेज दी गयी है 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.