ETV Bharat / city

जींद में 4 वांछित अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित - जींद मोस्ट वांटेड घोषित

जींद पुलिस ने लूट, डकैती और हत्या के मामले में 4 वांछित अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने अपराधियों की सूचना देने के लिए फोन नंबर जारी किया है. साथ ही कहा है कि जानकारी देने वाली की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

A reward of 25-25 thousand rupees declared on 4 wanted criminals in Jind
जींद में 4 वांछित अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 8:10 AM IST

जींद: लूट, डकैती और हत्या के मामले में पुलिस ने 4 वांछित अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इसमें से दो अपराधी जींद जिले से हैं, एक अपराधी सोनीपत और एक अपराधी कैथल जिले का रहने वाला है. जिन पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस हिरासत से भागने वाले इन अपराधियों की पहचान सुनील पुत्र रामफल निवासी खरकरामजी, नवीन उर्फ बब्बल पुत्र चुडिया राम निवासी पाई जिला कैथल, संजीत उर्फ सचिन पुत्र संजय निवासी बिटाना जिला सोनीपत और शिवम पुत्र सतीश निवासी शामलो कलां जिला जींद का रहने वाला है.

पुलिस का कहना कि सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा. पुलिस ने इन अपराधियों की सूचना देने के लिए एएसपी अजीत सिहं शेखावत आईपीएस मोबाइल नंबर 8814011505, सीआईए स्टाफ जींद 8814011510, डिटेक्टिव स्टाफ जींद 8814011558, सीआईए स्टाफ नरवाना 8814011553, सीआईए स्टाफ सफिदों 881401159, एसएचओ सदर 8814011512, एसएचओ जुलाना 8814011520 और एसएचओ शहर नरवाना 8814011516 का नंबर दिया है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में कुमारी सैलजा ने कृषि कानून के विरोध में निकाली ट्रैक्टर रैली

जींद: लूट, डकैती और हत्या के मामले में पुलिस ने 4 वांछित अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इसमें से दो अपराधी जींद जिले से हैं, एक अपराधी सोनीपत और एक अपराधी कैथल जिले का रहने वाला है. जिन पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस हिरासत से भागने वाले इन अपराधियों की पहचान सुनील पुत्र रामफल निवासी खरकरामजी, नवीन उर्फ बब्बल पुत्र चुडिया राम निवासी पाई जिला कैथल, संजीत उर्फ सचिन पुत्र संजय निवासी बिटाना जिला सोनीपत और शिवम पुत्र सतीश निवासी शामलो कलां जिला जींद का रहने वाला है.

पुलिस का कहना कि सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा. पुलिस ने इन अपराधियों की सूचना देने के लिए एएसपी अजीत सिहं शेखावत आईपीएस मोबाइल नंबर 8814011505, सीआईए स्टाफ जींद 8814011510, डिटेक्टिव स्टाफ जींद 8814011558, सीआईए स्टाफ नरवाना 8814011553, सीआईए स्टाफ सफिदों 881401159, एसएचओ सदर 8814011512, एसएचओ जुलाना 8814011520 और एसएचओ शहर नरवाना 8814011516 का नंबर दिया है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में कुमारी सैलजा ने कृषि कानून के विरोध में निकाली ट्रैक्टर रैली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.