ETV Bharat / city

जींद: SSP दफ्तर के बाहर रेप पीड़िता को गाड़ी ने कुचला, तमाशबीन बनी रही पुलिस - जींद गैंगरेप पीड़िता न्याय गुहार

जींद में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. गैंगरेप पीड़िता पिछले चार महीने से पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा रही है. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई भी मामला दर्ज नहीं किया है. जिसके बाद पीड़िता एसएसपी कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गई. पीड़िता को एक वाहन ने टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद पुलिस अधिकारी उसे वहीं छोड़कर अंदर चले गए.

A car hit a rape victim outside the SP office in Jind
पुलिस की बड़ी लापरवाही, एसपी कार्यालय के बाहर रेप पीड़िता को गाड़ी ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 10:30 PM IST

जींद: सेवा सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस की लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक रेप पीड़िता एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी थी. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद लड़की के चारों तरफ लोगों की भीड़ लग गई.

हैरत तो तब हुई जब पुलिस अधिकारी मदद करने की बजाय हंसकर अंदर चले गए. ये आरोप गैंगरेप पीड़िता ने लगाए हैं. घटना के बाद भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारबाजी की. लोगों का कहना है कि ये लड़की काफी समय से यहां इंसाफ के लिए धरने पर बैठी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस लड़की को मरवाना चाहती है. पुलिस द्वारा लड़की की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए थे. जिसके चलते ये हादसा हुआ. वहीं हादसा होने के बाद लोगों ने लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

SSP कार्यालय के बाहर रेप पीड़िता को गाड़ी ने मारी टक्कर, देखें वीडियो

इससे पहले दुष्कर्म के मामले में संतोषजनक कार्रवाई ना होने से खफा पीड़िता ने गुरुवार दोपहर को एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है. केवल दहेज उत्पीड़न की धाराएं लगाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पीड़िता ने कहा कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है, लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही. वहीं जींद पुलिस केवल दहेज उत्पीड़न का मामला होने की बात कह रही है. पुलिस के मुताबिक महिला की शिकायत पर दिल्ली में मामला दर्ज है. जिसकी जांच की जा रही है.

इंसाफ की मांग कर रही पीड़िता

इस पर एसएसपी ओपी नरवाल का भी बयान सामने आया है. कैमरे के सामने आते ही वो भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और कहा कि पुलिस प्रशासन ने पूरा सहयोग किया है. उन्होंने अपने बयान से पूरे घटनाक्रम को ही बदल दिया. डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ दिल्ली में मारपीट, छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज करवाया हुआ है. जिसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. 164 के बयानों में पीडि़ता अपनी आपबीती दर्ज करवा सकती है. यहां दहेज उत्पीडऩ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था. घटना स्थल दिल्ली बनता है, जींद में दर्ज मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद

ये भी पढ़ें: रंजीत मर्डर केस: जज ने मांगा आरोपी इंदरसैन का डेथ सर्टिफिकेट

जींद: सेवा सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस की लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक रेप पीड़िता एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी थी. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद लड़की के चारों तरफ लोगों की भीड़ लग गई.

हैरत तो तब हुई जब पुलिस अधिकारी मदद करने की बजाय हंसकर अंदर चले गए. ये आरोप गैंगरेप पीड़िता ने लगाए हैं. घटना के बाद भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारबाजी की. लोगों का कहना है कि ये लड़की काफी समय से यहां इंसाफ के लिए धरने पर बैठी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस लड़की को मरवाना चाहती है. पुलिस द्वारा लड़की की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए थे. जिसके चलते ये हादसा हुआ. वहीं हादसा होने के बाद लोगों ने लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

SSP कार्यालय के बाहर रेप पीड़िता को गाड़ी ने मारी टक्कर, देखें वीडियो

इससे पहले दुष्कर्म के मामले में संतोषजनक कार्रवाई ना होने से खफा पीड़िता ने गुरुवार दोपहर को एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है. केवल दहेज उत्पीड़न की धाराएं लगाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पीड़िता ने कहा कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है, लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही. वहीं जींद पुलिस केवल दहेज उत्पीड़न का मामला होने की बात कह रही है. पुलिस के मुताबिक महिला की शिकायत पर दिल्ली में मामला दर्ज है. जिसकी जांच की जा रही है.

इंसाफ की मांग कर रही पीड़िता

इस पर एसएसपी ओपी नरवाल का भी बयान सामने आया है. कैमरे के सामने आते ही वो भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और कहा कि पुलिस प्रशासन ने पूरा सहयोग किया है. उन्होंने अपने बयान से पूरे घटनाक्रम को ही बदल दिया. डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ दिल्ली में मारपीट, छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज करवाया हुआ है. जिसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. 164 के बयानों में पीडि़ता अपनी आपबीती दर्ज करवा सकती है. यहां दहेज उत्पीडऩ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था. घटना स्थल दिल्ली बनता है, जींद में दर्ज मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद

ये भी पढ़ें: रंजीत मर्डर केस: जज ने मांगा आरोपी इंदरसैन का डेथ सर्टिफिकेट

Last Updated : Oct 23, 2020, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.