ETV Bharat / city

जानिए कौन हैं सोनाली के हत्या के आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर - सोनाली फोगाट की हत्या के आरोपी

सोनाली फोगाट ही हत्या में वही लोग आरोपी हैं जो सोनाली के साथ साये की तरह हमेशा रहते थे. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर सोनाली के सबसे करीबी लोगों ने सोनाली की हत्या क्यों कर दी. अब तक इस मामले में कई तरह के शक और सवाल सोनाली के घर वाले भी उठा चुके हैं. आइये आपको बताते हैं कि आखिर सुधीर सांगवान और सुखविंदर कौन हैं.

who is sudhir sangwan
who is sukhwinder
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 6:21 PM IST

हिसार: बीजेपी नेता और सोशल मीडिया सुपरस्टार सोनाली फोगाट की मौत अब हार्ट अटैक से नहीं हुई. गोवा पुलिस के खुलासे के बाद ये बात अब पुख्ता हो चुकी है कि सोनाली फोगाट की हत्या (sonali phogat murder case) की गई है. गोवा पुलिस के आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह देखा गया है कि कथित सुधीर सांगवान और उसका सहयोगी सुखविंदर सिंह सोनाली फोगाट के साथ एक क्लब में पार्टी कर रहे थे. एक वीडियो में ये दिख रहा है कि उनमें से एक ने सोनाली को जबरदस्ती कुछ पिलाया.

सुधीर सांगवान कौन है- सुधीर सांगवान (who is sudhir sangwan) सोनीपत जिले के बरोदा हलके में पड़ने वाले बुटाना खेड़ा का रहने वाला है. बुटाना और उसके पास के कई गांवों में सांगवानों की जनसंख्या है. इसी खेड़ा गांव का मूल निवासी है सुधीर सांगवान. बताया जाता है कि सुधीर सांगवान की पत्नी सरकारी नौकरी करती हैं. सुधीर बड़े बिजनेसमैन और राजनीतिज्ञों के साथ संबंध जोड़ने का आदी है.

who is sudhir sangwan
सोनाली फोगाट और सुधीर सांगवान.

सुधीर सांगवान 2018 से ही सोनाली फोगाट के साथ है. जून 2019 के बाद से वो पूरी तरह सोनाली के साथ रहने लगा. वो सोनाली का पर्सनल असिस्टेंट बनकर हर समय उनके साथ रहता था. वो सोनाली के साथ उनके घर में भी रुकने लगा. जींद-रोहतक रोड पर सुधीर सांगवान का एक फार्म हाउस भी है. जिसके बाहर बोर्ड पर आपको एडवोकेट सुधीर सांगवान लिखा हुआ मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट का नाइट क्लब का मौत से पहले का CCTV फुटेज आया सामने, बेहोशी की हालत में उठाकर ले जा रहा एक शख्स

अपने गांव खेड़ा में पिछले दिनों सुधीर सांगवान ने मुर्गी पालन का व्यवसाय भी शुरू करने की कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. बताया जाता है कि 2018-19 के बाद जब से वो सोनाली फोगाट के साथ रहने लगा तब से वह अपने घर भी कम ही जाता था. सोनाली फोगाट ने सुधीर सांगवान को हरियाणा कला परिषद में सलाहकार के तौर पर भी नियुक्त किया था. सोनाली फोगाट हरियाणा कला परिषद की निदेशक थीं.

who is sudhir sangwan
गोवा पुलिस की FIR में सुधीर और सुखविंदर का नाम.

सुखविंदर कौन है- सोनाली फोगाट के साथ रहते हुए उनके पीए सुधीर सांगवान ने अपने साथी सुखविंदर (who is sukhwinder) का भी सोनाली से परिचय कराया था. सुखविंदर चरखी दादरी जिले का रहने वाला है. कुछ महीनों पहले सोनाली फोगाट ने गुड़गांव में किराए पर एक फ्लैट लिया था. बताया जा रहा है कि ये फ्लैट गुड़गांव ग्रीन्स में है. साल 2014 में सुधीर का साथी सुखविंदर हरियाणा के पूर्व गृहराज्य मंत्री गोपाल कांडा से जुड़ा था.

बताया जा रहा है कि सुखविंदर गोपाल कांडा की पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी से 2014 में विधानसभा चुनाव भी लड़ना चाहता था. लेकिन उसे बाद में टिकट नहीं मिला. सुखविंदर ने कई सालों तक सिरसा विधायक गोपाल कांडा के साथ भी काम किया है. सोनाली के भाई वतन ढाका ने गोपाल कांडा पर सुखविंदर को बचाने का आरोप भी लगाया है. सोनाली फोगाट के भाई रिंकू और वतन ढाका ने सोनाली की हत्या के पीछे प्रॉपर्टी हड़पने की मंशा पहले की बता चुके हैं. वतन ढाका ने यहां तक कहा कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने गुरुग्राम फ्लैट की चाभी देने से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि वो मेरा है.

who is sudhir sangwan
सोनाली फोगाट का भाई वतन ढाका.

ये भी पढ़ें- गोवा पुलिस का दावा, सोनाली फोगाट को कुछ पिलाया गया था, आरोपी सुधीर और सुखविंदर ने कबूला गुनाह

अगर गोवा पुलिस का दवा सही है तो सोनाली की हत्या के दाग कई रसूखदार लोगों पर भी लग सकते हैं. सोनाली के भाई वतन ढाका का कहना है कि दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन इनके पीछे कौन है, उसका खुलासा होना चाहिए. वतन का कहना है कि कोई ना कोई इस साजिश में और शामिल है. सोनाली का सारा बिजनेस सुधीर सांगवान देखता था. उसे सोनाली के हर काम की जानकारी होती थी. सोनाली के फार्म हाउस में 25-30 लाख की चोरी हुई थी. इसमें भी सुधीर पर ही शक है क्योंकि सुधीर को ही पता था कि सोनाली के पास कितना कैश है.

ये भी पढ़ें- Sonali Phogat Cremation सोनाली फोगाट का हुआ अंतिम संस्कार, बेटी यशोधरा ने दी मुखाग्नि

हिसार: बीजेपी नेता और सोशल मीडिया सुपरस्टार सोनाली फोगाट की मौत अब हार्ट अटैक से नहीं हुई. गोवा पुलिस के खुलासे के बाद ये बात अब पुख्ता हो चुकी है कि सोनाली फोगाट की हत्या (sonali phogat murder case) की गई है. गोवा पुलिस के आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह देखा गया है कि कथित सुधीर सांगवान और उसका सहयोगी सुखविंदर सिंह सोनाली फोगाट के साथ एक क्लब में पार्टी कर रहे थे. एक वीडियो में ये दिख रहा है कि उनमें से एक ने सोनाली को जबरदस्ती कुछ पिलाया.

सुधीर सांगवान कौन है- सुधीर सांगवान (who is sudhir sangwan) सोनीपत जिले के बरोदा हलके में पड़ने वाले बुटाना खेड़ा का रहने वाला है. बुटाना और उसके पास के कई गांवों में सांगवानों की जनसंख्या है. इसी खेड़ा गांव का मूल निवासी है सुधीर सांगवान. बताया जाता है कि सुधीर सांगवान की पत्नी सरकारी नौकरी करती हैं. सुधीर बड़े बिजनेसमैन और राजनीतिज्ञों के साथ संबंध जोड़ने का आदी है.

who is sudhir sangwan
सोनाली फोगाट और सुधीर सांगवान.

सुधीर सांगवान 2018 से ही सोनाली फोगाट के साथ है. जून 2019 के बाद से वो पूरी तरह सोनाली के साथ रहने लगा. वो सोनाली का पर्सनल असिस्टेंट बनकर हर समय उनके साथ रहता था. वो सोनाली के साथ उनके घर में भी रुकने लगा. जींद-रोहतक रोड पर सुधीर सांगवान का एक फार्म हाउस भी है. जिसके बाहर बोर्ड पर आपको एडवोकेट सुधीर सांगवान लिखा हुआ मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट का नाइट क्लब का मौत से पहले का CCTV फुटेज आया सामने, बेहोशी की हालत में उठाकर ले जा रहा एक शख्स

अपने गांव खेड़ा में पिछले दिनों सुधीर सांगवान ने मुर्गी पालन का व्यवसाय भी शुरू करने की कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. बताया जाता है कि 2018-19 के बाद जब से वो सोनाली फोगाट के साथ रहने लगा तब से वह अपने घर भी कम ही जाता था. सोनाली फोगाट ने सुधीर सांगवान को हरियाणा कला परिषद में सलाहकार के तौर पर भी नियुक्त किया था. सोनाली फोगाट हरियाणा कला परिषद की निदेशक थीं.

who is sudhir sangwan
गोवा पुलिस की FIR में सुधीर और सुखविंदर का नाम.

सुखविंदर कौन है- सोनाली फोगाट के साथ रहते हुए उनके पीए सुधीर सांगवान ने अपने साथी सुखविंदर (who is sukhwinder) का भी सोनाली से परिचय कराया था. सुखविंदर चरखी दादरी जिले का रहने वाला है. कुछ महीनों पहले सोनाली फोगाट ने गुड़गांव में किराए पर एक फ्लैट लिया था. बताया जा रहा है कि ये फ्लैट गुड़गांव ग्रीन्स में है. साल 2014 में सुधीर का साथी सुखविंदर हरियाणा के पूर्व गृहराज्य मंत्री गोपाल कांडा से जुड़ा था.

बताया जा रहा है कि सुखविंदर गोपाल कांडा की पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी से 2014 में विधानसभा चुनाव भी लड़ना चाहता था. लेकिन उसे बाद में टिकट नहीं मिला. सुखविंदर ने कई सालों तक सिरसा विधायक गोपाल कांडा के साथ भी काम किया है. सोनाली के भाई वतन ढाका ने गोपाल कांडा पर सुखविंदर को बचाने का आरोप भी लगाया है. सोनाली फोगाट के भाई रिंकू और वतन ढाका ने सोनाली की हत्या के पीछे प्रॉपर्टी हड़पने की मंशा पहले की बता चुके हैं. वतन ढाका ने यहां तक कहा कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने गुरुग्राम फ्लैट की चाभी देने से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि वो मेरा है.

who is sudhir sangwan
सोनाली फोगाट का भाई वतन ढाका.

ये भी पढ़ें- गोवा पुलिस का दावा, सोनाली फोगाट को कुछ पिलाया गया था, आरोपी सुधीर और सुखविंदर ने कबूला गुनाह

अगर गोवा पुलिस का दवा सही है तो सोनाली की हत्या के दाग कई रसूखदार लोगों पर भी लग सकते हैं. सोनाली के भाई वतन ढाका का कहना है कि दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन इनके पीछे कौन है, उसका खुलासा होना चाहिए. वतन का कहना है कि कोई ना कोई इस साजिश में और शामिल है. सोनाली का सारा बिजनेस सुधीर सांगवान देखता था. उसे सोनाली के हर काम की जानकारी होती थी. सोनाली के फार्म हाउस में 25-30 लाख की चोरी हुई थी. इसमें भी सुधीर पर ही शक है क्योंकि सुधीर को ही पता था कि सोनाली के पास कितना कैश है.

ये भी पढ़ें- Sonali Phogat Cremation सोनाली फोगाट का हुआ अंतिम संस्कार, बेटी यशोधरा ने दी मुखाग्नि

Last Updated : Aug 26, 2022, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.