ETV Bharat / city

हिसार में लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जल्द बारिश के आसार

हिसार में लोगों को बढ़ती गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने हरियाणा में दो दिन बाद 30, 31 मई व 1 जून को बारिश होने की सम्भावना जताई है.

hisar weather news
hisar heat waves
author img

By

Published : May 28, 2020, 12:41 PM IST

हिसार: बढ़ती गर्मी ने हिसार में लोगों का जीना बेहाल किया हुआ है. हिसार में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक चला गया है. जिले में अधिकतम तापमान 48 डिग्री पहुंच जाने से गर्मी का पिछला रिकार्ड टूटा गया है. फिलहाल हिसार दुनिया के सबसे गर्म इलाकों में शामिल है, लेकिन जल्द ही जिले के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दो दिन बाद हिसार में बारिश की संभावना है.

गर्मी से जल्द मिलेगी कुछ राहत

बता दें कि, हिसार में दस साल के बाद इतना गर्म दिन आया है. इससे पहले 2010 में हिसार का तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस रहा था. बुधवार यानि 27 मई को भी तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना रहा. मौसम गर्म होने तथा खुश्क व पश्चिमी हवायें चलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

हिसार में लोगों को बढ़ती गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, मौसम विभाग ने दो दिन बाद बारिश होने की सम्भावना जताई है.

ये भी पढ़ें- हिसार: 'फिर मिलेंगे' नारे के साथ स्पेशल ट्रेन से श्रमिक बिहार के लिए रवाना

भारतीय मौसम विभाग ने पंचकूला, यमुनानगर को छोड़कर पूरे हरियाणा के लिए रेड अलर्ट जारी किया हुआ है, लेकिन दो दिन के बाद पश्चिमी विक्षोभ गर्मी से कुछ राहत दिलाने का काम करेगा. मौसम विभाग का कहना है कि 30, 31 मई व 1 जून को बारिश की सम्भावना है. मौसम विभाग के अनुसार 29 मई को दोपहर बाद या शाम को आसमान में बादल छाने शुरू हो जायेंगे. पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान में बादलवायी रहेगी जिससे हरियाणा में गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.

मौसम वैज्ञानिक की किसानों के लिए खास सलाह

कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खिचड़ ने बताया कि उत्तर भारत में तापमान बढ़ने से लगातार गर्मी बढ़ रही है जिसमें लू भी चल रही है. हिसार का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाली 29 मई को दोपहर बाद या शाम को आसमान में बादल छाने की संभावना बनी हुई है और 30, 31 मई व 1 जून तक बारिश होने की सम्भावना है. उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि किसान भाई अपनी सब्जियों में सिंचाई करते रहे ताकि सब्जियों को गर्मी से बचाया जा सके.

बता दें कि, इस बार मई में सामान्य दिनों के मुकाबले काफी कम लू चली है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मई में औसतन 20 से 25 दिन लू चलती है. मार्च से मई तक 45 दिन गर्मी पड़ती है. पिछले साल इन दिनों में लगातार 15 दिन लू चली थी. इस साल अब तक 12 पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं, रुक-रुक कर बारिश होती रही, इसलिए गर्मी ज्यादा नहीं हुई. पिछले दो चार दिनो से ही गर्मी बढ़ी है, लेकिन 29 मई से मौसम फिर से बदल जाएगा, मॉनसून भी सही दिशा में है जो कि हरियाणा में जून में आ सकता है.

ये भी पढ़ें- हिसार: कंटेनमेंट जोन में थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान दो महिला स्वास्थ्यकर्मी बेहोश

हिसार: बढ़ती गर्मी ने हिसार में लोगों का जीना बेहाल किया हुआ है. हिसार में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक चला गया है. जिले में अधिकतम तापमान 48 डिग्री पहुंच जाने से गर्मी का पिछला रिकार्ड टूटा गया है. फिलहाल हिसार दुनिया के सबसे गर्म इलाकों में शामिल है, लेकिन जल्द ही जिले के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दो दिन बाद हिसार में बारिश की संभावना है.

गर्मी से जल्द मिलेगी कुछ राहत

बता दें कि, हिसार में दस साल के बाद इतना गर्म दिन आया है. इससे पहले 2010 में हिसार का तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस रहा था. बुधवार यानि 27 मई को भी तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना रहा. मौसम गर्म होने तथा खुश्क व पश्चिमी हवायें चलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

हिसार में लोगों को बढ़ती गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, मौसम विभाग ने दो दिन बाद बारिश होने की सम्भावना जताई है.

ये भी पढ़ें- हिसार: 'फिर मिलेंगे' नारे के साथ स्पेशल ट्रेन से श्रमिक बिहार के लिए रवाना

भारतीय मौसम विभाग ने पंचकूला, यमुनानगर को छोड़कर पूरे हरियाणा के लिए रेड अलर्ट जारी किया हुआ है, लेकिन दो दिन के बाद पश्चिमी विक्षोभ गर्मी से कुछ राहत दिलाने का काम करेगा. मौसम विभाग का कहना है कि 30, 31 मई व 1 जून को बारिश की सम्भावना है. मौसम विभाग के अनुसार 29 मई को दोपहर बाद या शाम को आसमान में बादल छाने शुरू हो जायेंगे. पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान में बादलवायी रहेगी जिससे हरियाणा में गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.

मौसम वैज्ञानिक की किसानों के लिए खास सलाह

कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खिचड़ ने बताया कि उत्तर भारत में तापमान बढ़ने से लगातार गर्मी बढ़ रही है जिसमें लू भी चल रही है. हिसार का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाली 29 मई को दोपहर बाद या शाम को आसमान में बादल छाने की संभावना बनी हुई है और 30, 31 मई व 1 जून तक बारिश होने की सम्भावना है. उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि किसान भाई अपनी सब्जियों में सिंचाई करते रहे ताकि सब्जियों को गर्मी से बचाया जा सके.

बता दें कि, इस बार मई में सामान्य दिनों के मुकाबले काफी कम लू चली है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मई में औसतन 20 से 25 दिन लू चलती है. मार्च से मई तक 45 दिन गर्मी पड़ती है. पिछले साल इन दिनों में लगातार 15 दिन लू चली थी. इस साल अब तक 12 पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं, रुक-रुक कर बारिश होती रही, इसलिए गर्मी ज्यादा नहीं हुई. पिछले दो चार दिनो से ही गर्मी बढ़ी है, लेकिन 29 मई से मौसम फिर से बदल जाएगा, मॉनसून भी सही दिशा में है जो कि हरियाणा में जून में आ सकता है.

ये भी पढ़ें- हिसार: कंटेनमेंट जोन में थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान दो महिला स्वास्थ्यकर्मी बेहोश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.