हिसार: जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. हिसार में गुरुवार को दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. जिसके बाद अब हिसार में कोरोना से मरने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. वहीं कोरोना के कारण बढ़ती मौतों की संख्या से हिसार निवासियों की चिंता बढ़ने लगी है.
गुरुवार को कोरोना से दो की हुई मौत
हिसार में लॉकडाउन खुलने के बाद से ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है और अब पिछले तीन दिन से रोजाना हो रही मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी सकते में हैं. गुरुवार को दो कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है. दोनों मरीज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे. 42 वर्षीय एक मृतक सातरोड में सैनिक विहार कॉलोनी का निवासी था. ये व्यक्ति नोएडा से आया था और वहीं से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया. 12 जून को इस व्यक्ति के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी, तब से ही इसका इलाज चल रहा था, लेकिन गुरुवार को हालत अधिक बिगड़ गई और इसे बचाया नहीं जा सका.
वहीं दूसरा व्यक्ति नई अनाज मंडी के पीछे बनी अंबेडकर बस्ती का रहने वाला था और उसकी उम्र 69 वर्ष थी. इस व्यक्ति के संक्रमण को लेकर स्थिति साफ नहीं है कि संक्रमण कहां से हुआ. इस व्यक्ति की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति को पहले से ही दिल, गुर्दे और फेफड़ों की बीमारी थी, जिस कारण से कोरोना संक्रमण होने पर उसकी हालत बिगड़ती चली गयी. जिंदल अस्पताल में हालत बिगड़ने पर इस मरीज को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया, लेकिन वहां भी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और फिर गुरुवार को मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- जींद: बिना मास्क चालान पर व्यापारियों ने प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी
दोनों मृतकों का आज ही हिसार के ऋषि नगर स्थित शमशान गृह में अंतिम संस्कार कर दिया गया. नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सरकार द्वारा तय दिशा निर्देशों के अनुसार ये अंतिम संस्कार किया. अब हिसार जिले में कुल चार लोगों की मृत्यु कोरोना के कारण हो चुकी है. आज से पहले एक हांसी और एक सेक्टर-14 के व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है.
प्रदेश में कोरोना की स्थिति
गौरतलब है कि, हरियाणा में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार दोपहर तक हरियाणा में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 8946 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 4718 हो गई है और अब तक कोरोना से 130 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हिसार में अब तक कोरोना के 157 मामले सामने आए हैं जिसमें 69 केस एक्टिव हैं.