ETV Bharat / city

हरियाणा: कुएं की मिट्टी में 2 मजदूरों के धंसने का मामला, NDRF-सेना को मिली सफलता, एक व्यक्ति का शव निकाला - crime news in hisar

हिसार के स्याहड़वा गांव में 40 फीट गहरे कुएं में काम करने के लिए उतरे दो मजदूरों के मिट्टी (Two laborers buried in the well in Hisar) धंसने से दबने के मामले में NDRF-सेना को पहली सफलता मिल गई है. करीब 25 घंटे बाद सुबह 4 बजे करीब पहला शव जगदीश का निकाल लिया गया.

Two laborers buried in the well in Hisar
हिसार में कुएं में मिट्टी धंसने से दबे दो मजदूर.
author img

By

Published : May 22, 2022, 3:26 PM IST

Updated : May 23, 2022, 8:46 AM IST

हिसार: हिसार के स्याहड़वा गांव में 40 फीट गहरे कुएं में काम करने के लिए उतरे दो मजदूरों के मिट्टी (Two laborers buried in the well in Hisar) धंसने से दबने के मामले में NDRF-सेना को पहली सफलता मिल गई है. करीब 25 घंटे बाद सुबह 4 बजे करीब पहला शव जगदीश का निकाल लिया गया.

बता दें कि हिसार से 33 किलोमीटर दूर भिवानी बॉर्डर पर स्थित गांव स्याहड़वा गांव में यह दुर्घटना (soil falling in the well in Hisar) घटी है. बताया जा रहा है कि जैसे ही जयपाल और जगदीश कुएं में उतरे उसके बाद मिट्टी की एक बड़ी थेह नीचे गिर गई, जिससे जयपाल और जगदीश नीचे दब (Two laborers buried in the well in Hisar) गए.

Two laborers buried in the well in Hisar
40 फीट गहरे कुएं में काम करने के लिए उतरे थे मजदूर.

कुएं के पास बैठे लोगों ने प्रशासन और गांव में सूचना दी मौके पर आस-पास के लोग भी जुटने लगे हैं.हिसार प्रशासन की तरफ से एसडीएम अश्वीर नैन और कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए ओर रेस्क्यू शुरू किया गया.

हिसार में कुएं में मिट्टी धंसने से दबे दो मजदूर. (वीडियो)

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर सुरंग हादसा : 10 मजदूरों की मौत, सभी के शव निकाले गए

हिसार: हिसार के स्याहड़वा गांव में 40 फीट गहरे कुएं में काम करने के लिए उतरे दो मजदूरों के मिट्टी (Two laborers buried in the well in Hisar) धंसने से दबने के मामले में NDRF-सेना को पहली सफलता मिल गई है. करीब 25 घंटे बाद सुबह 4 बजे करीब पहला शव जगदीश का निकाल लिया गया.

बता दें कि हिसार से 33 किलोमीटर दूर भिवानी बॉर्डर पर स्थित गांव स्याहड़वा गांव में यह दुर्घटना (soil falling in the well in Hisar) घटी है. बताया जा रहा है कि जैसे ही जयपाल और जगदीश कुएं में उतरे उसके बाद मिट्टी की एक बड़ी थेह नीचे गिर गई, जिससे जयपाल और जगदीश नीचे दब (Two laborers buried in the well in Hisar) गए.

Two laborers buried in the well in Hisar
40 फीट गहरे कुएं में काम करने के लिए उतरे थे मजदूर.

कुएं के पास बैठे लोगों ने प्रशासन और गांव में सूचना दी मौके पर आस-पास के लोग भी जुटने लगे हैं.हिसार प्रशासन की तरफ से एसडीएम अश्वीर नैन और कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए ओर रेस्क्यू शुरू किया गया.

हिसार में कुएं में मिट्टी धंसने से दबे दो मजदूर. (वीडियो)

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर सुरंग हादसा : 10 मजदूरों की मौत, सभी के शव निकाले गए

Last Updated : May 23, 2022, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.