हिसार: जिले की यादव धर्मशाला में से दो कैदी कमरे की जाली काटकर फरार हो गए. दोनों कैदी हिसार जेल में बंद थे और कोरोना संक्रमित होने पर यादव धर्मशाला में क्वारंटीन किए गए थे.
दोनों में से एक कैदी सिरसा से व दूसरा चरखी दादरी के अटेली कलां का रहने वाला है. इनमें से एक को पांच मई को व दूसरे को सात मई को यहां क्वारंटीन किया गया था. एक कैदी एनडीपीएस मामले में व दूसरा झगड़े व चोरी के मामले में जेल में बंद था. वहां मौजूदा स्वास्थ्य कर्मियों ने इस बात की सूचना पड़ाव चौकी पुलिस को दी गई. ये दोनों संक्रमित पाए जाने के बाद इलाज के लिए यहां लाए गए थे.
पुलिस अधिकारियों ने सूचना मिलते ही शहर के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में वाहनों को चेक करने और राहगीरों से पूछताछ कर इन कैदियों को पकड़ने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: पहले ग्रिल काटी, फिर चादर की रस्सी बनाई और 13 कोरोना संक्रमित कैदी जेल से हो गए फरार
खास बात ये है कि हिसार में कोरोना मरीजों के लिए बेड कम पड़े तो कुछ समय पहले ही यादव धर्मशाला और जाट धर्मशाला में 30-30 बेड के कोविड केयर सेंटर बनाए गए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम और मौके पर मौजूद गार्ड की लापरवाही के चलते यहां से दो कैदी फरार हो गए.
आपको बता दें कि करीब तीन दिन पहले ही रेवाड़ी से भी कैदियों के भागने का मामला सामने आया था. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाई गई जेल से 13 कैदी फरार हो गए थे, जिनमें से पांच कैदियों को बाद में पकड़ भी लिया गया था.
ये भी पढ़ें- कोविड जेल से फरार 5 कैदी गिरफ्तार, ग्रिल काटकर भाग निकले थे कोरोना पॉजिटिव 13 कैदी