ETV Bharat / city

हिसार कृषि विश्वविद्यालय फ्री में देगा इन स्वरोजगारों की ट्रेनिंग, जानिए कब और कहां करें आवेदन - हिसार न्यूज

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एक प्रशिक्षण शिविर लगाने जा रहा है, जो पांच दिन तक चलेगा और इसमें कई प्रकार के स्वरोजगार के लिए आवेदकों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

hisar university
hisar university
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 8:45 PM IST

हिसार: अगर आप आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं और आपके मन में रोजगार का कोई विकल्प नहीं आ रहा है तो चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय आपको स्वरोजगार का अवसर दे रहा है. दरअसल एचएयू के जरिए आप फल-सब्जियों के परीक्षण, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, स्पेर तकनीक, कटिंग और टेलरिंग को लेकर 5 दिनों का प्रशिक्षण ले सकते हैं. ये प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क रहेगा. इसको लेकर एचएयू में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सात जनवरी तक इस योजना में आप आवेदन कर सकते हैं.

इनके लिए खास मौका

इस प्रशिक्षण के तहत प्रदेश के अनुसूचित जाति और जनजाति उम्मीदवारों को मौका दिया जा रहा है. उन्हें अपने दस्तावेजों के साथ इस योजना में आवेदन करना है. ये प्रशिक्षण जनवरी और फरवरी महीने में आयोजित किए जाने हैं. प्रशिक्षण विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान में आयोजित किए जाएंगे

कैसे और कहां करें आवेदन?

संस्थान के सह-निदेशक(प्रशिक्षण) डा. अशोक गोदारा ने बताया कि इन प्रशिक्षणों में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी है. ये प्रशिक्षण विस्तार शिक्षा निदेशक डा. आरएस हुड्डा की देखरेख में आयोजित किए जाएंगे. प्रशिक्षण के लिए आवेदन फार्म लुदास रोड पर एचएयू के गेट नंबर 3 के नजदीक किसान आश्रम स्थित संस्थान के कार्यालय में मिलेंगे.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में मुर्गी मरने के कारणों का पता नहीं लगा सकी जालंधर की लैब, अब भोपाल जाएंगे सैंपल

क्या दस्तावेज लगेंगे ?

फार्म को सभी दस्तावेजों सहित (जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड और दसवीं पास का सर्टिफीकेट) पूर्ण रूप से भरकर जमा करवाना होगा. यहां से प्रशिक्षण हासिल करने के बाद प्रशिक्षणार्थी लघुस्तर पर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं. मशरूम से लेकर अन्य स्वरोजगार के अन्य माध्यमों के जरिए युवा आगे बढ़ सकेते हैं.

हिसार: अगर आप आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं और आपके मन में रोजगार का कोई विकल्प नहीं आ रहा है तो चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय आपको स्वरोजगार का अवसर दे रहा है. दरअसल एचएयू के जरिए आप फल-सब्जियों के परीक्षण, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, स्पेर तकनीक, कटिंग और टेलरिंग को लेकर 5 दिनों का प्रशिक्षण ले सकते हैं. ये प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क रहेगा. इसको लेकर एचएयू में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सात जनवरी तक इस योजना में आप आवेदन कर सकते हैं.

इनके लिए खास मौका

इस प्रशिक्षण के तहत प्रदेश के अनुसूचित जाति और जनजाति उम्मीदवारों को मौका दिया जा रहा है. उन्हें अपने दस्तावेजों के साथ इस योजना में आवेदन करना है. ये प्रशिक्षण जनवरी और फरवरी महीने में आयोजित किए जाने हैं. प्रशिक्षण विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान में आयोजित किए जाएंगे

कैसे और कहां करें आवेदन?

संस्थान के सह-निदेशक(प्रशिक्षण) डा. अशोक गोदारा ने बताया कि इन प्रशिक्षणों में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी है. ये प्रशिक्षण विस्तार शिक्षा निदेशक डा. आरएस हुड्डा की देखरेख में आयोजित किए जाएंगे. प्रशिक्षण के लिए आवेदन फार्म लुदास रोड पर एचएयू के गेट नंबर 3 के नजदीक किसान आश्रम स्थित संस्थान के कार्यालय में मिलेंगे.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में मुर्गी मरने के कारणों का पता नहीं लगा सकी जालंधर की लैब, अब भोपाल जाएंगे सैंपल

क्या दस्तावेज लगेंगे ?

फार्म को सभी दस्तावेजों सहित (जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड और दसवीं पास का सर्टिफीकेट) पूर्ण रूप से भरकर जमा करवाना होगा. यहां से प्रशिक्षण हासिल करने के बाद प्रशिक्षणार्थी लघुस्तर पर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं. मशरूम से लेकर अन्य स्वरोजगार के अन्य माध्यमों के जरिए युवा आगे बढ़ सकेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.