हिसार: कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रदेशभर के सभी जिलों में प्रशासन के अधिकारियों ने कमान संभाली हुई है. शहर और गांव में जगह-जगह नाके लगाए गए हैं. साथ ही लोगों के आने जाने पर रोक लगाई गई है. वहीं हिसार की जिलाधीश डॉ. प्रियंका सोनी ने जिले में पहरा लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं गांव राखी गढ़ी के लोगों ने सर्वसम्मति से गांव में नाकाबंदी करते हुए बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है.
कमेटी के सदस्य मनदीप ने बताया कि सर्वसम्मति से कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए गांव की नाकेबंदी करने का फैसला लिया गया है. गांव राखी गढ़ी के सभी प्रवेश रास्तों को सील कर दिया गया है. साथ ही गांव में बाहरी व्यक्ति के आने पर रोक लगा दी गई है, ताकि कोरोना के कहर से गांव को बचाया जा सके.
साथ ही कमेटी ने गांव में बाहरी जिला एंव राज्यों से आए लोगों का मेडिकल जांच करवाने का निर्णय लिया है. कमेटी में सरकार और प्रशासन को सहयोग करने की भी अपील की गई. सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रहा है, लेकिन कुछ लोग अभी भी सरकार और प्रशासन के आदेशों की अवेहलना कर बेवजह बाहर घूमते दिखाई देतें हैं.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में घर में छिपे 33 कोरोना संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
वहीं हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने प्रदेशभर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार और प्रशासन का साथ दें, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सुविधाओं, संसाधनों, दवाओं एंव चिकित्सकों की कमी नहीं होने दी जाएगी.