हिसार: नलवा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता सुजीत कुमार की मौजूदगी में आर्यनगर गांव के बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों ने कृषि कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम धन्यवाद पत्र लिखा. इस दौरान बीजेपी नेता ने कहा कि कृषि कानून किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए बनाया गया है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों के नाम पर झूठ बोला है और किसानों को बरगलाने का काम किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि किसान अब अपनी फसल को देशभर में कहीं भी बेच सकता है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून के से मंडियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
सुजीत कुमार ने कहा कि प्रदेश का किसान अब कांग्रेसी नेताओं के झांसे में आने वाला नहीं है. सरकार किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी. कपास, बाजरा और मूंग की खरीद शुरू हो चुकी हैं. सरकार द्वारा खरीद को लेकर सभी प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि फसल खरीद को लेकर अब कालाबाजारी बिल्कुल नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. जिसमें कृषि कानून अहम भूमिका निभाएगा.
बीजेपी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मानना है कि जिंदगी में हमें डॉक्टर, वकील, पुलिस की आवश्यकता एक बार पड़ सकती है. लेकिन किसान की आवश्यकता हमें हर रोज होती है. किसान हमारा अन्नदाता है. वो मेहनत से फसल उगाता है तभी हमें खाने को मिलता है. हमारी सरकार किसानों की उन्नति के लिए हर प्रयास कर रही है और आगे भी करती रहेगी.
ये भी पढ़ें: कभी देवीलाल का गढ़ हुआ करती थी बरोदा विधानसभा, अब चलता है हुड्डा का 'सिक्का'!
सुजीत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में प्रगतिशील किसानों को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई है. जिसके तहत प्रदेश में प्रगतिशील किसानों की संख्या को और अधिक बढ़ाने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले किसान को 5 लाख रुपये. द्वितीय स्थान पर आने वाले किसान को 3 लाख रुपये और तृतीय स्थान पर आने वाले किसान को 1 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा.