ETV Bharat / city

ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग को लेकर छात्रों ने GJU में किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 6:25 PM IST

हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.

hisar GJU student protest
hisar GJU student protest

हिसार: गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करवाने की मांग को लेकर बुधवार को नारेबाजी व जमकर प्रदर्शन किया. गुस्साए छात्र धरने पर बैठ गए. इस दौरान भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया.

इस दौरान हजारों छात्र-छात्राओं ने गुरु जंभेश्वर परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के प्रति रोष जाहिर करते हुए कहा कि उनकी वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करनी चाहिए.

ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग को लेकर छात्रों ने GJU में किया प्रदर्शन

इन्हीं छात्रों का शिष्टमंडल विश्वविद्यालय के कुलपति से मिला. बातचीत होने के कई घंटों के बाद प्रशासन ने छात्रों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. प्रशासन की ओर से कहा गया कि गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के साथ जितने भी एफिलेटेड कॉलेज लगते हैं उन छात्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएगी और जो छात्र रिवोल्यूशन के लिए फार्म भरता है उसकी समस्या का समाधान 60 दिन में कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हिसार: 22 अवैध कॉलोनियों में 50 हजार की आबादी काे मिलेगी जरूरी सुविधाएं

कॉलेज की छात्रा श्रेया जिंदल ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर पहले हड़ताल की गई थी. अब प्रशासन ने 27 मार्च तक फॉर्म भरने का समय दिया है और प्रशासन ने उनकी मांगों को पूरा कर दिया है.

वहीं गुरु जंभेश्वर के डीन ऑफ कॉलेज संदीप राणा ने बताया कि छात्राओं ने कुलपति के समक्ष अपनी मांगें रखी थी. छात्रों की मांगों को पूरा कर दिया है. छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी और सभी छात्र अपना रीजन बता कर अपने फॉर्म भर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हिसार में हत्या के प्रयास के मामले में दोषियों को पांच-पांच वर्ष की कैद

हिसार: गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करवाने की मांग को लेकर बुधवार को नारेबाजी व जमकर प्रदर्शन किया. गुस्साए छात्र धरने पर बैठ गए. इस दौरान भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया.

इस दौरान हजारों छात्र-छात्राओं ने गुरु जंभेश्वर परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के प्रति रोष जाहिर करते हुए कहा कि उनकी वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करनी चाहिए.

ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग को लेकर छात्रों ने GJU में किया प्रदर्शन

इन्हीं छात्रों का शिष्टमंडल विश्वविद्यालय के कुलपति से मिला. बातचीत होने के कई घंटों के बाद प्रशासन ने छात्रों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. प्रशासन की ओर से कहा गया कि गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के साथ जितने भी एफिलेटेड कॉलेज लगते हैं उन छात्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएगी और जो छात्र रिवोल्यूशन के लिए फार्म भरता है उसकी समस्या का समाधान 60 दिन में कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हिसार: 22 अवैध कॉलोनियों में 50 हजार की आबादी काे मिलेगी जरूरी सुविधाएं

कॉलेज की छात्रा श्रेया जिंदल ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर पहले हड़ताल की गई थी. अब प्रशासन ने 27 मार्च तक फॉर्म भरने का समय दिया है और प्रशासन ने उनकी मांगों को पूरा कर दिया है.

वहीं गुरु जंभेश्वर के डीन ऑफ कॉलेज संदीप राणा ने बताया कि छात्राओं ने कुलपति के समक्ष अपनी मांगें रखी थी. छात्रों की मांगों को पूरा कर दिया है. छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी और सभी छात्र अपना रीजन बता कर अपने फॉर्म भर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हिसार में हत्या के प्रयास के मामले में दोषियों को पांच-पांच वर्ष की कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.