ETV Bharat / state

राहुल गांधी के 'नाच-गाना' वाली टिप्पणी पर योगी आदित्यनाथ का पलटवार, बोले- जिंदगी भर तुम्हारा खानदान यही करता रहा है - YOGI ADITYANATH IN BHIWANI - YOGI ADITYANATH IN BHIWANI

भिवानी के बवानीखेड़ा में भाजपा प्रत्याशी के लिए आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने धारा 370, राम मंदिर और पाकिस्तान का भी अपने संबोधन में जिक्र किया.

YOGI AADHITYANATH IN BHIWANI
बवानीखेड़ा में योगी आदित्यनाथ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 30, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 8:04 PM IST

भिवानी: जिले के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कपूर वाल्मीकि के समर्थन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं. मंदिर निर्माण सहित धारा 370 हटाने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में आतंकवाद बढ़ाने का कार्य किया है. कांग्रेस के 60 से 65 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, अराजकता व बेईमानी का राज रहा और भारत का पैसा स्विस बैंकों में पहुंचा. कांग्रेस के लिए देश प्राथमिकता में कभी नहीं रहा.

बवानीखेड़ा में योगी आदित्यनाथ (Etv Bharat)

यही अंतर है राम और रोम की संस्कृति में : उन्होंने कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए, लेकिन बदनसीब कांग्रेसियों को इससे भी पीड़ा हुई. यही अंतर है राम और रोम की संस्कृति में. राम की संस्कृति में पला बढ़ा हर व्यक्ति 500 वर्षों तक लड़ता रहा, लेकिन मर्यादा का पालन करते हुए राम जन्मभूमि का कार्यकर्ता बना रहा. लेकिन रोम की संस्कृति में कुछ लोग दुर्भाग्य से खुद को एक्सीडेंटल हिंदू बोलते हैं. उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि वे कहते हैं कि अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा के वक्त नाच गाना चल रहा था, अरे जिंदगी भर तो आपका पूरा खानदान यहीं करता रहा है. इसी लिए तो हिंदू का अपमान करते हैं.

इसे भी पढ़ें : "मौलवी के मुंह से निकला राम-राम, भाजपा मजबूत होगी तो सड़कों पर गाएंगे हरे रामा-हरे कृष्णा" - Yogi Adityanath Rally in Faridabad

कोविड काल में राहुल नानी के घर चले गए : उन्होंने कहा कि देश पर जब भी संकट आता है, तब कांग्रेस व राहुल गांधी नजर नहीं आते. जब कोविड के समय में संकट आया तो 140 करोड़ की जनता को छोड़कर राहुल गांधी इटली में अपनी नानी के पास चले गए.

उन्होंने कहा कि भारत देश के विकास में भाजपा ने अभूतपूर्व भूमिका निभाई है. देश के हर कोने को बड़े सड़क मार्गों के माध्यम से कनेक्ट किया गया है, जिससे देश में उद्योग व व्यापार बढ़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद हरियाणा प्रदेश में अपने संकल्प पत्र को एक कलम से लागू किया जाएगा. आमजनता को कमल के निशान का बटन दबाकर भाजपा को जिताना चाहिए, ताकि राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ा जा सकें.

भिवानी: जिले के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कपूर वाल्मीकि के समर्थन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं. मंदिर निर्माण सहित धारा 370 हटाने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में आतंकवाद बढ़ाने का कार्य किया है. कांग्रेस के 60 से 65 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, अराजकता व बेईमानी का राज रहा और भारत का पैसा स्विस बैंकों में पहुंचा. कांग्रेस के लिए देश प्राथमिकता में कभी नहीं रहा.

बवानीखेड़ा में योगी आदित्यनाथ (Etv Bharat)

यही अंतर है राम और रोम की संस्कृति में : उन्होंने कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए, लेकिन बदनसीब कांग्रेसियों को इससे भी पीड़ा हुई. यही अंतर है राम और रोम की संस्कृति में. राम की संस्कृति में पला बढ़ा हर व्यक्ति 500 वर्षों तक लड़ता रहा, लेकिन मर्यादा का पालन करते हुए राम जन्मभूमि का कार्यकर्ता बना रहा. लेकिन रोम की संस्कृति में कुछ लोग दुर्भाग्य से खुद को एक्सीडेंटल हिंदू बोलते हैं. उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि वे कहते हैं कि अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा के वक्त नाच गाना चल रहा था, अरे जिंदगी भर तो आपका पूरा खानदान यहीं करता रहा है. इसी लिए तो हिंदू का अपमान करते हैं.

इसे भी पढ़ें : "मौलवी के मुंह से निकला राम-राम, भाजपा मजबूत होगी तो सड़कों पर गाएंगे हरे रामा-हरे कृष्णा" - Yogi Adityanath Rally in Faridabad

कोविड काल में राहुल नानी के घर चले गए : उन्होंने कहा कि देश पर जब भी संकट आता है, तब कांग्रेस व राहुल गांधी नजर नहीं आते. जब कोविड के समय में संकट आया तो 140 करोड़ की जनता को छोड़कर राहुल गांधी इटली में अपनी नानी के पास चले गए.

उन्होंने कहा कि भारत देश के विकास में भाजपा ने अभूतपूर्व भूमिका निभाई है. देश के हर कोने को बड़े सड़क मार्गों के माध्यम से कनेक्ट किया गया है, जिससे देश में उद्योग व व्यापार बढ़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद हरियाणा प्रदेश में अपने संकल्प पत्र को एक कलम से लागू किया जाएगा. आमजनता को कमल के निशान का बटन दबाकर भाजपा को जिताना चाहिए, ताकि राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ा जा सकें.

Last Updated : Sep 30, 2024, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.