भिवानी: जिले के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कपूर वाल्मीकि के समर्थन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं. मंदिर निर्माण सहित धारा 370 हटाने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में आतंकवाद बढ़ाने का कार्य किया है. कांग्रेस के 60 से 65 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, अराजकता व बेईमानी का राज रहा और भारत का पैसा स्विस बैंकों में पहुंचा. कांग्रेस के लिए देश प्राथमिकता में कभी नहीं रहा.
यही अंतर है राम और रोम की संस्कृति में : उन्होंने कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए, लेकिन बदनसीब कांग्रेसियों को इससे भी पीड़ा हुई. यही अंतर है राम और रोम की संस्कृति में. राम की संस्कृति में पला बढ़ा हर व्यक्ति 500 वर्षों तक लड़ता रहा, लेकिन मर्यादा का पालन करते हुए राम जन्मभूमि का कार्यकर्ता बना रहा. लेकिन रोम की संस्कृति में कुछ लोग दुर्भाग्य से खुद को एक्सीडेंटल हिंदू बोलते हैं. उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि वे कहते हैं कि अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा के वक्त नाच गाना चल रहा था, अरे जिंदगी भर तो आपका पूरा खानदान यहीं करता रहा है. इसी लिए तो हिंदू का अपमान करते हैं.
इसे भी पढ़ें : "मौलवी के मुंह से निकला राम-राम, भाजपा मजबूत होगी तो सड़कों पर गाएंगे हरे रामा-हरे कृष्णा" - Yogi Adityanath Rally in Faridabad
कोविड काल में राहुल नानी के घर चले गए : उन्होंने कहा कि देश पर जब भी संकट आता है, तब कांग्रेस व राहुल गांधी नजर नहीं आते. जब कोविड के समय में संकट आया तो 140 करोड़ की जनता को छोड़कर राहुल गांधी इटली में अपनी नानी के पास चले गए.
उन्होंने कहा कि भारत देश के विकास में भाजपा ने अभूतपूर्व भूमिका निभाई है. देश के हर कोने को बड़े सड़क मार्गों के माध्यम से कनेक्ट किया गया है, जिससे देश में उद्योग व व्यापार बढ़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद हरियाणा प्रदेश में अपने संकल्प पत्र को एक कलम से लागू किया जाएगा. आमजनता को कमल के निशान का बटन दबाकर भाजपा को जिताना चाहिए, ताकि राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ा जा सकें.