चरखी दादरी: सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गुरुवार को गोवा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. सोनाली फोगाट की हत्या (Sonali Phogat murder) मामले में पुलिस ने पीए सुधीर सांगवान के साथ सुखविंदर सांगवान नाम के शख्स को भी आरोपी बनाया है. आरोपी सुखविंदर सांगवान के परिजन मीडिया के सामने (Sonali Phogat murder accused sukhwinder) आए हैं और उन्होंने अपने बेटे को निर्दोष बताया है. सुखविंदर सांगवान चरखी दादरी के मंदोला गांव का रहने वाला है, परिजनों ने कहा है कि सुखविंदर बिल्कुल निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा (sukhwinder sangwan family reaction) है
मां बोली, चार बहनों का भाई किसी की हत्या नहीं कर सकता- सुखविंदर की मां मुन्नी देवी का कहना है कि वो शहीद परिवार का बेटा है और चार बहनों का भाई भी. वो ऐसा काम नहीं कर सकता है. परिजनों के मुताबिक सुखविंदर सांगवान के चाचा भारतीय सेना में थे और शहीद हो गए थे. सखविंदर की मां के मुताबिक सोनाली से हमारे परिवार का कोई लेना-देना नहीं है. हमारा बेटा बिजनेस करता है, उसका इस मामले से कुछ लेना देना नहीं है. मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है.
सुखविंदर की पत्नी सोनिया ने कहा कि सुखविंदर किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता, हत्या का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है और उन्हें राजनीतिक षडयंत्र के तहत फंसाया जा रहा है. सोनिया के मुताबिक सुखविंदर ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया था कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और वो जल्द ही घर लौटकर आएंगे. पत्नी के मुताबिक सुखविंदर का सोनाली या उनके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है. सुखविंदर का क्रैशर का बिजनेस है और काम के सिलसिले में ही उनकी मुलाकात हुई थी.
मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है- सुखविंदर के पिता धर्म सिंह ने कहा कि बेटे को फंसाया जा रहा है. मेरे बेटे का अपना बिजनेस है और इस हत्या से उसका कोई लेना देना नहीं है. बेटे ने फोन पर बताया था कि मैं मुंबई जा रहा हूं लेकिन अब उसका नाम सोनाली फोगाट की हत्या में आ रहा है. उसे फंसाया जा रहा है.
सोनाली या उनके परिवार को नहीं जानते- सुखविंदर के परिजनों के मुताबिक वो सोनाली फोगाट या उनके परिवार को नहीं जानते हैं. दरअसल सोनाली के भाई ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर हत्या का आरोप लगाया है और इस शिकायत पर दोनों को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. लेकिन सुखविंदर सांगवान की पत्नी ने कहा कि हमारा सोनाली फोगाट या उनके परिवार से कुछ लेना-देना नहीं है, सुखविंदर सिर्फ अपने बिजनेस के सिलसिले में सोनाली फोगाट के संपर्क में आया था. हमारा परिवार सोनाली या उनके परिवार को नहीं जानता.
सोनाली के साथ सुखविंदर और सुधीर सांगवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर परिजनों ने कहा कि किसी के साथ डांस करने के वीडियो से ऐसा कुछ भी साबित नहीं होता है. सुखविंदर की पत्नी सोनिया ने कहा कि हमें इस वीडियो के बारे में पहले से पता था, क्योंकि हम जानते हैं कि सुखविंदर अपने काम के सिलसिले में पार्टियों में जाते रहते हैं. लेकिन अब इस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.
मामले की निष्पक्ष जांच हो- सुखविंदर के परिजनों ने कहा कि हम गरीब किसान परिवार से संबंध रखते हैं और पुलिस, कोर्ट कचहरी के बारे में कुछ नहीं जानते. परिजनों ने सुखविंदर को निर्दोष बताते हुए कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और अगर बेटा दोषी साबित होता है तो फिर कोई भी सजा मिले.
ये भी पढ़ें: Sonali Phogat Cremation सोनाली फोगाट का हुआ अंतिम संस्कार, बेटी यशोधरा ने दी मुखाग्नि
ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट का मौत से पहले का डांस वीडियो वायरल, नजर आये ये दो लोग
ये भी पढ़ें : एक्सपर्ट के मुताबिक, हत्या की ओर इशारा करती है सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट