ETV Bharat / city

सोनाली के फार्म हाउस को हड़पना चाहता था सुधीर सांगवान, सामने आया ये सबूत

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 11:03 PM IST

बीजेपी नेता सोनाली की हत्या को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं. हत्या का प्रमुख आरोपी सुधीर सांगवान सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था. इसके लिए उसने अपनी कंपनी के नाम से सोनाली के फार्म हाउस को लीज पर लेना चाहता था. इसने लिए उसने दो बार तहसील ऑफिस से टोकन लिया लेकिन किसी वजह से सोनाली ने साइन नहीं किया थ.

सुधीर सांगवान के नाम से बना लीज डीड
सुधीर सांगवान के नाम से बना लीज डीड

हिसार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death) मामले में आए दिन एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं. वहीं, इस मामले में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) फार्म हाउस में 6 एकड़ जमीन को लीज पर अपने नाम पर लेना चाहता था. सुधीर की इस मंशा को लेकर अब सबूत भी सामने आ गए हैं.

सुधीर सांगवान के द्वारा तैयार करवाई प्रॉपर्टी के लीज डीड (Sonali Phogat Farmhouse Lease) की कॉपी भी मिली है. इस लीज के लिए फीस भी जमा करवाई जा चुकी थी. बस सोनाली फोगाट को बाहर तहसीलदार कार्यालय में दस्तावेज पर साइन करने थे. दस्तावेज पर साइन करने के लिए कागजी कार्रवाई (Sonali Phogat Property) पूरी हो गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से सोनाली फोगाट नहीं पहुंच पाई थी. प्रॉपर्टी के जो कागजात जांच में सामने आए हैं उनके अनुसार करीब 50 कनाल जमीन जो कि सोनाली के पति संजय फोगाट के नाम से उसे रामेश्वर राम के किसी व्यक्ति को साल 2088 तक लीज पर दिया गया था.

सुधीर सांगवान के नाम से बना लीज डीड
सुधीर सांगवान के नाम से बना लीज डीड

इसी 12 अगस्त को यह लीज रामेश्वर की तरफ से सरेंडर की गई थी. जिसके बाद जमीन का मालिकाना हक सोनाली फोगाट को मिला था. लेकिन उससे पहले सुधीर ने इसी जमीन को अपनी फर्म क्रिएटिव एग्रीटेक के नाम से लीज पर लेने के लिए कागज तैयार करवाए थे. सुधीर ने 7 जुलाई 2022 और 8 अगस्त 2022 को दो बार इस जमीन को अपनी फर्म के नाम पर लेने के लिए तहसील ऑफिस से टोकन कटवाया था, लेकिन तब तक इस जमीन का मालिकाना हक सोनाली को नहीं मिला था, इसलिए वह अपने इस मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका.

सुधीर सांगवान के नाम से बना लीज डीड
सुधीर सांगवान के नाम से बना लीज डीड

इसी मामले को लेकर गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के बैंक खातों व तहसील से प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड भी लिया. लगभग 1 घंटे पुलिस तहसीलदार कार्यालय में रही और सारी प्रॉपर्टी के रिकॉर्ड देखे. तहसीलदार हरिकेश गुप्ता ने पुलिस को सोनाली के नाम पर जितनी भी प्रॉपर्टी थी उसका सारा रिकॉर्ड दे दिया. गोवा पुलिस जांच अधिकारी डैरेन डिकोस्टा (Goa Police Investigating Officer Darren DiCosta) ने बताया कि मामले की जांच जारी है. पुलिस ने सोनाली के घरवालों से भी बातचीत की है. उन्होंने कहा कि पुलिस सोनाली के गुरुग्राम फ्लैट पर भी जाएगी और जांच पड़ताल करेगी.

सुधीर सांगवान के नाम से बना लीज डीड
सुधीर सांगवान के नाम से बना लीज डीड

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट हत्या मामला: गोवा पुलिस ने की सोनाली फोगाट की प्रॉपर्टी और बैंक खातों की जांच

हिसार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death) मामले में आए दिन एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं. वहीं, इस मामले में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) फार्म हाउस में 6 एकड़ जमीन को लीज पर अपने नाम पर लेना चाहता था. सुधीर की इस मंशा को लेकर अब सबूत भी सामने आ गए हैं.

सुधीर सांगवान के द्वारा तैयार करवाई प्रॉपर्टी के लीज डीड (Sonali Phogat Farmhouse Lease) की कॉपी भी मिली है. इस लीज के लिए फीस भी जमा करवाई जा चुकी थी. बस सोनाली फोगाट को बाहर तहसीलदार कार्यालय में दस्तावेज पर साइन करने थे. दस्तावेज पर साइन करने के लिए कागजी कार्रवाई (Sonali Phogat Property) पूरी हो गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से सोनाली फोगाट नहीं पहुंच पाई थी. प्रॉपर्टी के जो कागजात जांच में सामने आए हैं उनके अनुसार करीब 50 कनाल जमीन जो कि सोनाली के पति संजय फोगाट के नाम से उसे रामेश्वर राम के किसी व्यक्ति को साल 2088 तक लीज पर दिया गया था.

सुधीर सांगवान के नाम से बना लीज डीड
सुधीर सांगवान के नाम से बना लीज डीड

इसी 12 अगस्त को यह लीज रामेश्वर की तरफ से सरेंडर की गई थी. जिसके बाद जमीन का मालिकाना हक सोनाली फोगाट को मिला था. लेकिन उससे पहले सुधीर ने इसी जमीन को अपनी फर्म क्रिएटिव एग्रीटेक के नाम से लीज पर लेने के लिए कागज तैयार करवाए थे. सुधीर ने 7 जुलाई 2022 और 8 अगस्त 2022 को दो बार इस जमीन को अपनी फर्म के नाम पर लेने के लिए तहसील ऑफिस से टोकन कटवाया था, लेकिन तब तक इस जमीन का मालिकाना हक सोनाली को नहीं मिला था, इसलिए वह अपने इस मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका.

सुधीर सांगवान के नाम से बना लीज डीड
सुधीर सांगवान के नाम से बना लीज डीड

इसी मामले को लेकर गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के बैंक खातों व तहसील से प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड भी लिया. लगभग 1 घंटे पुलिस तहसीलदार कार्यालय में रही और सारी प्रॉपर्टी के रिकॉर्ड देखे. तहसीलदार हरिकेश गुप्ता ने पुलिस को सोनाली के नाम पर जितनी भी प्रॉपर्टी थी उसका सारा रिकॉर्ड दे दिया. गोवा पुलिस जांच अधिकारी डैरेन डिकोस्टा (Goa Police Investigating Officer Darren DiCosta) ने बताया कि मामले की जांच जारी है. पुलिस ने सोनाली के घरवालों से भी बातचीत की है. उन्होंने कहा कि पुलिस सोनाली के गुरुग्राम फ्लैट पर भी जाएगी और जांच पड़ताल करेगी.

सुधीर सांगवान के नाम से बना लीज डीड
सुधीर सांगवान के नाम से बना लीज डीड

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट हत्या मामला: गोवा पुलिस ने की सोनाली फोगाट की प्रॉपर्टी और बैंक खातों की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.