हिसार: सोनाली फोगाट की मौत के बाद गोवा पुलिस लगातार सुधीर सांगवान से पूछताछ कर रही है. सुधीर सांगवान के खाते की जांच करने गोवा पुलिस उसके बैंक पहुंची. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुधीर सांगवान का बंधन बैंक में खाता है जिसकी जांच टीम कर रही है. वहीं सोनाली फोगाट (sonali murder case) के तीन खाते जोकि अलग-अलग बैंक में हैं, उसको लेकर भी बैंक से विस्तृत डिटेल पुलिस ने हासिल की है.
गोवा पुलिस इंस्पेक्टर डैरेन डिकोस्टा ने बताया कि सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Murder Case) को लेकर हर पहुलुओं पर जांच की जा रही है. जिस तरह से ट्रांजेक्शन किए गए हैं और कितने ट्रांजेक्शन किए गए हैं, इन सभी प्वाइंट्स को लेकर जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि सोनाली के एसबीआई बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में खाते हैं. सोनाली के तीनों बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है.
गोवा में अन्य पुलिस अधिकारी भी सुधीर सांगवान से पूछताछ कर रहे हैं. जानकारी के आधार पर हिसार में गोवा पुलिस की दूसरी टीम निजी बैंकों और तहसील कार्यालय में जांच कर रही है. गोवा पुलिस का कहना है कि आरोपी सुधीर ने कुछ जानकारियां दी है, जिसके आधार पर उन्होंने आगे की तफ्तीश को हिसार से बढ़ाया है.
सोनाली फोगाट मर्डर केस (Sonali Phogat Murder Case) में तीसरे दिन गोवा पुलिस ने दूसरी बार सोनाली के संतनगर आवास में छानबीन की थी. पुलिस ने सोनाली की अलमारी, बेडरूम और अन्य सामान की तलाशी ली. सोनाली के पासवर्ड प्रोटेक्टेड लॉकर को खोलने का प्रयास भी किया. लॉकर न खुलने पर गोवा पुलिस ने उसे सील कर दिया. सोनाली की अलमारी से पुलिस को तीन डायरी भी मिली है. माना जा रहा है कि बरामद की गई डायरी से सोनाली और सुधीर से जुड़े अहम खुलासे हो सकते हैं.