ETV Bharat / city

अपनी बेटी आरती राव को टिकट दिलाने पर अड़े राव इंद्रजीत, कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया का आज से आगाज हो चुका है. वहीं बीजेपी के लिए टिकट वितरण अब टेंशन में तब्दील हो चुका है.

राव इंद्रजीत (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 8:34 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 1:38 PM IST

चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव-2019 की अधिसूचना आज से जारी हो गई है. इसके साथ ही बीजेपी के लिए टिकट वितरण अब बड़ी टेंशन में तब्दील होती जा रही है. गुरुग्राम से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत अपनी बेटी आरती राव के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि राव इंद्रजीत अपनी बेटी को बीजेपी का टिकट दिलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. इसके लिए उन्होंने राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह के परिवार का हवाला दिया है. फिलहाल पार्टी पर दबाव बढ़ाने के लिए आज राव इंद्रजीत ने दिल्ली में अपने समर्थकों के साथ एक मीटिंग की. इस मीटिंग में गुरुग्राम से लेकर रेवाड़ी और नूंह के कई विधायक और बड़े नेता शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: अमित शाह ने देर रात की बीजेपी नेताओं के साथ बैठक, टिकटों को लेकर हुआ मंथन

परिवारवाद में फंसी बीजेपी!

परिवारवाद के नाम पर विपक्ष को घेरने वाली बीजेपी अब खुद इसमें फंसती जा रही है. कुछ दिन पहले ही बीजेपी आलाकमान की तरफ से खबरें आई थी कि हरियाणा में किसी भी सांसद के परिवार के सदस्य को टिकट नहीं दिया जाएगा. लेकिन अब गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत खुलकर अपनी बेटी आरती के लिए टिकट मांग रहे हैं.

टिकट देना आसान नहीं

भले ही अभी बीजेपी आलाकमान राव इंद्रजीत सिंह की इस मांग को गंभीरता से न ले रहा हो. लेकिन ये बीजेपी के लिए किसी बड़े खतरे से कम भी नहीं है. आपको बता दें कि हरियाणा में ज्यादातर सांसद अपने परिवार के सदस्यों के लिए टिकट मांग रहे हैं. राव इंद्रजीत के अलावा फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर अपने बेटे देवेंद्र चौधरी, भिवानी सांसद धर्मबीर सिंह अपने बेटे के लिए सोनीपत सांसद रमेश कौशिक अपने बेटे या भाई के लिए टिकट मांग रहे हैं. यही नहीं अंबाला सांसद और केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया भी अपनी पत्नी बंतो कटारिया के लिए टिकट मांग रहे हैं. यानी अगर राव इंद्रजीत सिंह की बेटी को टिकट मिला तो बाकी सांसद भी पार्टी से टिकट मांगेंगे.

इसलिए मांगा टिकट

गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी के लिए बीजेपी से टिकट मांगा है. उन्होंने राज्यसभा सांसद राव बीरेंद्र सिंह का उदाहरण देते हुए अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान राज्यसभा सांसद राव बीरेंद्र सिंह ने अपने बेटे ब्रिजेंद्र सिंह को टिकट दिलाने की एवज में केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद उनके बेटे और पूर्व आईएएस ब्रिजेंद्र सिंह को हिसार से बीजेपी ने टिकट दिया. इसी को आधार बनाकर अब गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी आरती के लिए टिकट मांगी है.

इससे पहले बीजेपी ने हरियाणा में टिकट वितरण से पहले ऐलान किया था कि प्रदेश में परिवारवाद के आधार पर कोई भी टिकट नहीं बांटा जाएगा. हालांकि इस दौरान राज्यसभा सांसद राव बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को उचाना सीट से टिकट मिलना तय माना जा रहा है. जिसके बाद अब राव इंद्रजीत भी अपनी बेटी को टिकट दिलाने को लेकर अड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी आरती के लिए मांगा टिकट, इस्तीफे की भी पेशकश की- सूत्र

चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव-2019 की अधिसूचना आज से जारी हो गई है. इसके साथ ही बीजेपी के लिए टिकट वितरण अब बड़ी टेंशन में तब्दील होती जा रही है. गुरुग्राम से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत अपनी बेटी आरती राव के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि राव इंद्रजीत अपनी बेटी को बीजेपी का टिकट दिलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. इसके लिए उन्होंने राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह के परिवार का हवाला दिया है. फिलहाल पार्टी पर दबाव बढ़ाने के लिए आज राव इंद्रजीत ने दिल्ली में अपने समर्थकों के साथ एक मीटिंग की. इस मीटिंग में गुरुग्राम से लेकर रेवाड़ी और नूंह के कई विधायक और बड़े नेता शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: अमित शाह ने देर रात की बीजेपी नेताओं के साथ बैठक, टिकटों को लेकर हुआ मंथन

परिवारवाद में फंसी बीजेपी!

परिवारवाद के नाम पर विपक्ष को घेरने वाली बीजेपी अब खुद इसमें फंसती जा रही है. कुछ दिन पहले ही बीजेपी आलाकमान की तरफ से खबरें आई थी कि हरियाणा में किसी भी सांसद के परिवार के सदस्य को टिकट नहीं दिया जाएगा. लेकिन अब गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत खुलकर अपनी बेटी आरती के लिए टिकट मांग रहे हैं.

टिकट देना आसान नहीं

भले ही अभी बीजेपी आलाकमान राव इंद्रजीत सिंह की इस मांग को गंभीरता से न ले रहा हो. लेकिन ये बीजेपी के लिए किसी बड़े खतरे से कम भी नहीं है. आपको बता दें कि हरियाणा में ज्यादातर सांसद अपने परिवार के सदस्यों के लिए टिकट मांग रहे हैं. राव इंद्रजीत के अलावा फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर अपने बेटे देवेंद्र चौधरी, भिवानी सांसद धर्मबीर सिंह अपने बेटे के लिए सोनीपत सांसद रमेश कौशिक अपने बेटे या भाई के लिए टिकट मांग रहे हैं. यही नहीं अंबाला सांसद और केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया भी अपनी पत्नी बंतो कटारिया के लिए टिकट मांग रहे हैं. यानी अगर राव इंद्रजीत सिंह की बेटी को टिकट मिला तो बाकी सांसद भी पार्टी से टिकट मांगेंगे.

इसलिए मांगा टिकट

गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी के लिए बीजेपी से टिकट मांगा है. उन्होंने राज्यसभा सांसद राव बीरेंद्र सिंह का उदाहरण देते हुए अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान राज्यसभा सांसद राव बीरेंद्र सिंह ने अपने बेटे ब्रिजेंद्र सिंह को टिकट दिलाने की एवज में केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद उनके बेटे और पूर्व आईएएस ब्रिजेंद्र सिंह को हिसार से बीजेपी ने टिकट दिया. इसी को आधार बनाकर अब गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी आरती के लिए टिकट मांगी है.

इससे पहले बीजेपी ने हरियाणा में टिकट वितरण से पहले ऐलान किया था कि प्रदेश में परिवारवाद के आधार पर कोई भी टिकट नहीं बांटा जाएगा. हालांकि इस दौरान राज्यसभा सांसद राव बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को उचाना सीट से टिकट मिलना तय माना जा रहा है. जिसके बाद अब राव इंद्रजीत भी अपनी बेटी को टिकट दिलाने को लेकर अड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी आरती के लिए मांगा टिकट, इस्तीफे की भी पेशकश की- सूत्र

Intro:विधानसभा चुनाव-2019 की अधिसूचना 27 सितंबर को जारी की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 4 अक्तूबर तक चलेगी जबकि मतदान की तिथि 21 अक्तूबर निर्धारित है।

विधानसभा चुनाव के लिए जिला के सातों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया कल 27 सितंबर से शुरू हो जाएगी। प्रत्याशी संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ (रिटर्निंग अधिकारी) के पास नामांकन पत्र जमा करवाएंगे। नलवा विधानसभा के आरओ अतिरिक्त उपायुक्त हैं जो अपने कार्यालय में नलवा से चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के नामांकन लेंगे। इसी प्रकार हिसार में एसडीएम परमजीत सिंह, बरवाला में एसडीएम शालिनी चेतल, हांसी में एसडीएम वीरेंद्र सहरावत व नारनौंद में एसडीएम सुरेंद्र सिंह अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के आरओ हैं और ये अपने-अपने कार्यालयों में प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकार करेंगे। आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के आरओ डीडीपीओ सूरजभान और उकलाना विधानसभा क्षेत्र के आरओ डीआरओ राजबीर सिंह धीमान लघु सचिवालय स्थित अपने-अपने कार्यालयों में अपने विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकार करेंगे। प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी के सहयोग के लिए 2-2 एआरओ व एईआरओ भी नियुक्त किए गए हैं।

नामांकन के समय प्रत्याशी को अपना वाहन आरओ कार्यालय से 100 मीटर दूर खड़ा करना होगा और उसके साथ आरओ कार्यालय में एक बार में चार से अधिक प्रस्तावक प्रवेश नहीं कर सकते हैं। सभी आरओ कार्यालयों में सुरक्षा के दृष्टिïगत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।

Body:आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 180 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 87506 पुरुष व 74810 महिला (कुल 162316) मतदाता, उकलाना विस क्षेत्र में 203 मतदान केंद्रों पर 106104 पुरुष व 89408 महिला (कुल 195512) मतदाता, नारनौंद विस क्षेत्र में 221 मतदान केंद्रों पर 108709 पुरुष व 89342 महिला (कुल 198051) मतदाता, हांसी विस में 193 बूथों पर 98783 पुरुष व 84247 महिला (कुल 183030) मतदाता, बरवाला विस में 173 मतदान केंद्रों पर 92686 पुरुष व 79750 महिला (कुल 172436) मतदाता, हिसार विस में 144 बूथों पर 86854 पुरुष व 77401 महिला (कुल 164255) मतदाता व नलवा विस क्षेत्र में 180 बूथों पर 88247 पुरुष व 77395 महिला (कुल 165642) मतदाता 21 अक्तूबर को मतदान करेंगे।Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.