ETV Bharat / city

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के खिलाफ रिटायर्ड कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, सरकार को दी चुनौती - रिटायर्ड कर्मचारी संघ

जिले के नारनौंद में रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के खिलाफ मोर्चा खोला और जमकर नारेबाजी की.

रिटायर्ड कर्मचारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 12, 2019, 8:44 AM IST

हिसार: नारनौंद में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के ऑफिस के सामने 12 ब्लॉकों के रिटायर्ड कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. रिटायर्ड कर्मचारियों की मांग है कि सातवें वेतन के आधार पर संशोधन पेंशन लागू की जाए.

कर्मचारियों की सरकार को चुनौती

कई बार लगा मांगों को लेकर लगा चुके हैं गुहार
वहीं प्रांतीय प्रधान आर.सी जग्गा ने का कहना है कि ये प्रदर्शन वित्त मंत्री के खिलाफ है. हमने अपनी मांगों को लेकर कई बार MLA, MP सहित कई अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

सरकार को कर्मचारियों की चुनौती
इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो सरकार को चुनाव में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा और हम इस पार्टी को सत्ता में नहीं आने देंगे.

DHARNA
रिटायर्ड कर्मचारियों का प्रदर्शन

ये हैं रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगें

  • सातवें वेतन के हिसाब से संशोधन पेंशन लागू हो
  • कैशलेस मेडिकल सुविधा बिना शर्त के लागू की जाए
  • मेडिकल मासिक भत्ता 3000 रुपए दिया जाए
  • पेंशन पर इनकम टैक्स न लगे
  • इनकम टैक्स 8 लाख तक बढ़ाई जाए

हिसार: नारनौंद में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के ऑफिस के सामने 12 ब्लॉकों के रिटायर्ड कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. रिटायर्ड कर्मचारियों की मांग है कि सातवें वेतन के आधार पर संशोधन पेंशन लागू की जाए.

कर्मचारियों की सरकार को चुनौती

कई बार लगा मांगों को लेकर लगा चुके हैं गुहार
वहीं प्रांतीय प्रधान आर.सी जग्गा ने का कहना है कि ये प्रदर्शन वित्त मंत्री के खिलाफ है. हमने अपनी मांगों को लेकर कई बार MLA, MP सहित कई अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

सरकार को कर्मचारियों की चुनौती
इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो सरकार को चुनाव में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा और हम इस पार्टी को सत्ता में नहीं आने देंगे.

DHARNA
रिटायर्ड कर्मचारियों का प्रदर्शन

ये हैं रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगें

  • सातवें वेतन के हिसाब से संशोधन पेंशन लागू हो
  • कैशलेस मेडिकल सुविधा बिना शर्त के लागू की जाए
  • मेडिकल मासिक भत्ता 3000 रुपए दिया जाए
  • पेंशन पर इनकम टैक्स न लगे
  • इनकम टैक्स 8 लाख तक बढ़ाई जाए

---------- Forwarded message ---------
From: Vinod Saini <vinodsaini61987@gmail.com>
Date: Mon 11 Mar, 2019, 18:30
Subject: HISAR KE NARNAUND NEWS
To: <bhupinderkumar@etvbharat.com>





नारनौंद न्यूज़  -- रिटायर्ड कर्मचारी ने  दिया धरना। 
यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम सरकार को वोट की चोट से मारेंगे--आर सी  जग्गा
कैशलेस मेडिकल सुविधा बिना शर्त लागू की जाए ---आर सी  जग्गा
 कैशलेस मेडिकल सुविधा बिना शर्त लागू की जाए ---आर सी  जग्गा

एंकर  -- आजहिसार के  नारनौद  में रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला हिसार के 12 ब्लॉकों के रिटायर कर्मचारियों ने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया रिटायर कर्मचारियों की मुख्य मांग सातवें वेतन आयोग के हिसाब से संशोधन पेंशन लागू की जाए कैशलेस मेडिकल सुविधा बिना शर्त लागू की जाए मेडिकल मासिक भत्ता 3000  दिया जाए. पेंशन पर इनकम टैक्स ना लगे और इनकम टैक्स 8 लाख तक बढ़ाई जाए और पुरानी पेंशन लागू की जाए आदि अनेक मांगों को लेकर आज नारनौद  में रिटायर कर्मचारियों ने धरना दिया। 

       प्रांतीय प्रधान आर सी  जग्गा ने कहा कि हम  लगातार विभागीय अधिकारियों जिला उपायुक्त कार्यालय पर धरना लगाकर विपक्ष के तमाम एमएलए एमपी को ज्ञापन देकर हरियाणा सरकार के नाम भिजवाए गए हैं लेकिन मांग लागू करना तो दूर सरकार कर्मचारियों के साथ बातचीत भी नहीं कर रही हमारी मुख्य मांगे हैं  मेडिकल सुविधा बिना शर्त लागू की जाए मेडिकल मासिक भत्ता 3000 रूपये  दिया जाए।  कैशलेस मेडिकल सुविधा बिना शर्त लागू की जाए। 
  पेंशन पर इनकम टैक्स ना लगे और इनकम टैक्स800000 लाख तक बढ़ाया जाए।   बुजुर्गों को सस्ते रेट पर आसान किस पर मकान बना कर दिए जाएं यदि हमारी इन मांगों पर गौर नहीं किया तो आने वाले चुनाव में हम ढाई लाख के आसपास कर्मचारी हैं बीजेपी को वोट नहीं देंगे और ना ही अपने परिवारों के वोट देने देंगे।

          रिटायर्ड कर्मचारी राम कुमार ने कहा कि यह सरकार झूठी है  वायदा कुछ करती है लेकिन वादे पर खरी नहीं उतरती इन्होंने हमें कोई  कैशलेस मेडिकल सुविधा नहीं दी है जो कि मुख्यमंत्री ने वादा किया था वादा करके भी सरकार मुकर जाती है

           रिटायर्ड कर्मचारी रामस्वरूप ने कहा कि हमारी सभी मांगें मुख्यमंत्री ने मान ली थी उनमें से एक भी मांग हमारी लागू नहीं हुई है इसमें वित्त मंत्री जी ने रोडा  अटकाया  हुआ है । मुख्यमंत्री के कहने के बावजूद भी हमारी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है वित्त मंत्री जी हमारी मांगों को स्वीकार नहीं कर रहे यह दुर्भाग्य है की मुख्यमंत्री हमारी मांग मान लेता है और वित्त मंत्री ठुकरा देता है. यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम सरकार को वोट की चोट से मारेंगे क्योंकि हमारी संख्या ढाई लाख  से ज्यादा है और उसके साथ साथ हमारे परिवारों के भी वोट हैं इसलिए यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले चुनाव में हम वोट की चोट से मार करेंगे
1 बाइट --आर सी  जग्गा --  प्रांतीय प्रधान  रिटायर्ड कर्मचारी 
2 बाइट -- रामस्वरूप जिला प्रधान  रिटायर्ड कर्मचारी 
3 बाइट --राम कुमार रिटायर्ड कर्मचारी 
4  कट शॉट -- पर्दर्शन करते  रिटायर्ड कर्मचारी 
  

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.