हिसार: पुलिस ने लूट की बड़ी वारदात को सुलझाने का दावा किया है. अपराध शाखा ने पंजाब के संगरूर निवासी मास्टरमाइंड महिपाल सहित चार अन्य को लूट और डकैती के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अपराधियों से करोड़ों की संपत्ति, वाहन और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
मामले में उप पुलिस अधीक्षक अमरजीत कटारिया ने बताया कि हिसार के अर्बन स्टेट निवासी त्रिलोकचंद ने उकलाना थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनका एक ट्रक 11 अप्रैल को पंजाब से 18 टन लोहा लेकर हांसी के लिए निकला था, लेकिन उकलाना के नजदीकी बिठमड़ा गांव के पास सुबह एक काले रंग की गाड़ी में सवार 4 बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर उनसे छीन लिया.
बदमाशों ने चालक को अपनी गाड़ी में बैठा कर उसे नरवाना के बेलरखा गांव के पास नहर के पास फेंक दिया.इस मामले में थाना उकलाना में धारा 364 और 392 व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जब इसकी जांच की गई तो पंजाब के खनोरी इलाके में लोकेशन को चिन्हित करते हुए ट्रक को बरामद कर लिया गया और साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में आरोपियों ने लूट डकैती की अन्य वारदातों को भी स्वीकार किया. डीएसपी अमरजीत कटारिया ने बताया कि आरोपियों से तीन अवैध पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस के अलावा लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया है. उप पुलिस अधीक्षक ने बताया इसके अलावा भी काफी वारदातों में ये गिरोह सक्रिय था, जिन्होंने करोड़ों रुपए की लूट को अंजाम दिया है.
फिलहाल आरोपियों को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से कोर्ट ने चार दिन के रिमांड पर उन्हें पुलिस को सौंप दिया है.