ETV Bharat / city

हिसार: सीवरेज व पेयजल सेवाओं को नगर निगम में हस्तांतरित करने का विरोध, डिप्टी सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल - Opposition to transfer sewerage and drinking water services hisar

हिसार में सीवरेज और पेयजल सेवाओं को नगर निगम में हस्तांतरित करने का विरोध शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को जेजेपी नेता जितेंद्र श्योराण के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिनंडल चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलने पहुंचा.

Hisar news
Hisar news
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 5:32 PM IST

हिसार: जिले के सेक्टरों की सीवरेज व पेयजल सेवाओं को नगर नियम में हस्तांतरित किए जाने के मुद्दे को लेकर हिसार शहर का एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष व हिसार विधानसभा से जेजेपी प्रत्याशी जितेंद्र श्योराण ने किया.

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टरों की सीवरेज व पेयजल सेवाओं को नगर निगम में हस्तांतरित किए जाने पर गहरी आपत्ति जताई और इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की. जितेंद्र श्योराण ने कहा कि अभी तक सेक्टरों की सीवरेज व पेयजल सेवाएं एचएसवीपी के पास हैं, लेकिन अब इसे नगर निगम को सौंपने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़े- रोहतक: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के जन्मदिन कार्यक्रम का किसानों ने किया विरोध

उन्होंने कहा कि नगर निगम के पास पहले ही कार्य का अतिरिक्त भार है. इसके साथ ही नगर निगम के पास मैन पावर व अन्य संसाधनों का भी अभाव है. ऐसे में अगर उन्हें सेक्टरों की सीवरेज व पेयजल सेवाओं को भी सौंपा गया तो सारी व्यवस्थाएं चरमरा जाएंगी.

उन्होंने मांग उठाई कि अगर सेक्टरों की सीवरेज व पेयजल सेवाओं को बदलना ही है तो इसे नगर निगमों की बजाए पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपा जाए, क्योंकि इस विभाग को उक्त सेवाओं को चलाने का अनुभव होने के साथ साथ संसाधन भी है.

ये भी पढ़े- किसान महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत, थोड़ी देर में किसानों को करेंगे संबोधित

डिप्टी सीएम चौटाला ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अगर सेक्टरों की उक्त सेवाओं को नगर निगम को सौंपा गया तो स्टाफ के साथ-साथ अन्य संसाधनों को भी सौंपा जाएगा ताकि सेक्टरवासियों को भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इस बारे में जल्द ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे.

हिसार: जिले के सेक्टरों की सीवरेज व पेयजल सेवाओं को नगर नियम में हस्तांतरित किए जाने के मुद्दे को लेकर हिसार शहर का एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष व हिसार विधानसभा से जेजेपी प्रत्याशी जितेंद्र श्योराण ने किया.

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टरों की सीवरेज व पेयजल सेवाओं को नगर निगम में हस्तांतरित किए जाने पर गहरी आपत्ति जताई और इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की. जितेंद्र श्योराण ने कहा कि अभी तक सेक्टरों की सीवरेज व पेयजल सेवाएं एचएसवीपी के पास हैं, लेकिन अब इसे नगर निगम को सौंपने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़े- रोहतक: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के जन्मदिन कार्यक्रम का किसानों ने किया विरोध

उन्होंने कहा कि नगर निगम के पास पहले ही कार्य का अतिरिक्त भार है. इसके साथ ही नगर निगम के पास मैन पावर व अन्य संसाधनों का भी अभाव है. ऐसे में अगर उन्हें सेक्टरों की सीवरेज व पेयजल सेवाओं को भी सौंपा गया तो सारी व्यवस्थाएं चरमरा जाएंगी.

उन्होंने मांग उठाई कि अगर सेक्टरों की सीवरेज व पेयजल सेवाओं को बदलना ही है तो इसे नगर निगमों की बजाए पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपा जाए, क्योंकि इस विभाग को उक्त सेवाओं को चलाने का अनुभव होने के साथ साथ संसाधन भी है.

ये भी पढ़े- किसान महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत, थोड़ी देर में किसानों को करेंगे संबोधित

डिप्टी सीएम चौटाला ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अगर सेक्टरों की उक्त सेवाओं को नगर निगम को सौंपा गया तो स्टाफ के साथ-साथ अन्य संसाधनों को भी सौंपा जाएगा ताकि सेक्टरवासियों को भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इस बारे में जल्द ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.