ETV Bharat / city

हिसार में विवाहिता की गला घोंट कर हत्या, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

मृतका के भाई बिमलेश ने बताया कि 22 वर्षीय उतर प्रदेश के कन्नौज स्थित भवानीपुर गांव की थी. 27 अप्रैल 2018 को उसका विवाह मैनपुरी के गांव हाल सैनीयान मोहल्ला में रहने वाले कुलपति के साथ हुआ था

मृतका नीतू
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 11:34 PM IST

हिसार:दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की कथित तौर से गला घोंट करहत्या कर दी गई.ससुराल जनो ने 22 वर्षीय गर्भवती महिला नीतू की गला घोंट कर हत्या करने का आरोप मायके पक्ष के लोगों ने लगाया है.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में ले जाया गया. पुलिस ने मृतका के भाई बिमलेश की शिकायत पर पति कुलपति सुसुर राधेश्याम, सास श्यामदेवी और ननद पूजा के खिलाफ दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हिसार में विवाहिता की गला घोंट कर हत्या

आरोप है कि इसके बाद शव को खुर्द बुर्द करने के ईरादे से शमशान घाट लेकर चले गए. वहां पर चिता बना कर उस पर शव को लिटा दिया था. मुखाग्नि से पहले मृतका का भाई बिमलेश वहां पहुंच गया. उसने अपने साथ आए अन्य रिश्तेदारों की मदद से शव को चिता से नीचे उतारा.

हिसार में विवाहिता की गला घोंट कर हत्या

जानकारी के मुताबिक इससे पहले मृतका नीतू ने अपने भाई बिमलेश को फोन पर उसे ससुराल से ले जाने के लिए कहा था. उसने अपने भाई को कहा था कि उसकी जान को खतरा है. मृतका के भाई बिमलेश ने बताया कि 22 वर्षीय उतर प्रदेश के कन्नौज स्थित भवानीपुर गांव की थी. 27 अप्रैल 2018 को उसका विवाह मैनपुरी के गांव हाल सैनीयान मोहल्ला में रहने वाले कुलपति के साथ हुआ था. वो दो माह से गर्भवती थी. उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.

पुलिस जांच अधिकारी एसआई दयानंद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि छानबीन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हिसार:दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की कथित तौर से गला घोंट करहत्या कर दी गई.ससुराल जनो ने 22 वर्षीय गर्भवती महिला नीतू की गला घोंट कर हत्या करने का आरोप मायके पक्ष के लोगों ने लगाया है.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में ले जाया गया. पुलिस ने मृतका के भाई बिमलेश की शिकायत पर पति कुलपति सुसुर राधेश्याम, सास श्यामदेवी और ननद पूजा के खिलाफ दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हिसार में विवाहिता की गला घोंट कर हत्या

आरोप है कि इसके बाद शव को खुर्द बुर्द करने के ईरादे से शमशान घाट लेकर चले गए. वहां पर चिता बना कर उस पर शव को लिटा दिया था. मुखाग्नि से पहले मृतका का भाई बिमलेश वहां पहुंच गया. उसने अपने साथ आए अन्य रिश्तेदारों की मदद से शव को चिता से नीचे उतारा.

हिसार में विवाहिता की गला घोंट कर हत्या

जानकारी के मुताबिक इससे पहले मृतका नीतू ने अपने भाई बिमलेश को फोन पर उसे ससुराल से ले जाने के लिए कहा था. उसने अपने भाई को कहा था कि उसकी जान को खतरा है. मृतका के भाई बिमलेश ने बताया कि 22 वर्षीय उतर प्रदेश के कन्नौज स्थित भवानीपुर गांव की थी. 27 अप्रैल 2018 को उसका विवाह मैनपुरी के गांव हाल सैनीयान मोहल्ला में रहने वाले कुलपति के साथ हुआ था. वो दो माह से गर्भवती थी. उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.

पुलिस जांच अधिकारी एसआई दयानंद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि छानबीन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एकर- हिसार के सैनियान मौहल्ल में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की कथित तौर से गला घोंट कर हत्या कर दी। ससुराल जनों द्वारा 22 वर्षीय गर्भवती महिला नीतू की गला घोंट कर हत्या करने का आरोप माइके पक्ष के लोगों ने लगाया है। आरोप है कि इसके बाद शव को खुर्द बुर्द करने के ईरादे से शमशान घाट लेकर चले गए वहां पर चिता बना कर उस पर शव को लिटा दिया था। इससे मुखानी दे पाते कि मृतका का भाई बिमलेश वहां पहुच गया उसने अपने साथ आए अन्य रिश्तदारों की मदद से शव को चिता से नीचे उतार नीतू के गले पर चोट के निशान देख कर पति व ससुर का विरोध किया जो कि मौके से फरार हो गए। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाऊस में ले जाया गया और शव का पोस्टमार्टम कियचा गया। पुलिस ने मृतका के भाई बिमलेश की शिकायत पर पति कुलपति सुसुर राधेश्याम सास श्यामदेवी ननद पूजा के खिलाफ दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले मृतका नीतू ने अपने भाई बिमलेश को अपने भाई फोन पर उसे ससुरार से ले जाने के लिए कहा था। उसने अपने भाई को कहा था कि उसकी जान को खतरा है।Body:मृतका के भाई बिमलेश ने बताया कि 22 वर्षीय उतर प्रदेश के कन्नोज स्थित भवानीपुर गांव कीथी। 27 अप्रैल 2018 को उसका विवाह मेनपुरी के गांव हाल सैनीयान मौहल्ला में रहने वाले कुलपति के साथ हुई थी। वह दो माह से गर्भवती थी। उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताडित किया जा रहा था। सोन चांदी सहित अन्य सामान की मांग करते रहते थे। उसने कहा कि ससुराल जन मानसिक व शारीरिक रुप से प्रडाडित करते रहते थे। उसने कहा कि उसकी बहन ने उन्हे फोन पर बताया था कि दहेज के लिए तंग कर रहे इसलिए उसे जल्द ले जाओ। उसने कहा था कि मुझे ले जाओ अन्यथा उसे जान से मार दिया जाएगा। उसके पास कुलपति का फोन आया कि नीतू बीमार है उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है वह हिसार पहुचा तो वहा घर पर कोई नही था। कुलदीप ने बताया कि अभी शमशान घाट आ जाओ हम सभी यहां पर है। उसने आरोप लगाया कि उसकी बहन को मारा गया है।
बाइट-1 बिमलेश मृतका का भाई
Conclusion:पुलिस जांच अधिकारी एसआई दयानंद ने बताया कि एक मृतका का हिसार के शमशान गाट में दांह संस्कार किया जा रहा है वह मौके पर पहुचे और वहां मृतका का अतिंम सस्कार करने की तैयारी की जा रही। उन्होंने महिला नीतू के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में पहुचाया। उन्होंने बताया मृतक के भाई बिमलेश की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतका के भाई बिमलेश की शिकायत पर पति कुलपति सुसुर राधेश्याम सास श्यामदेवी ननद पूजा के खिलाफ दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
बाइट-2 पुलिस जांच अधिकारी दयानंद हिसार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.