हिसार: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हरियाणा प्रदेश में भी लॉकडाउन किया जा चुका है. हिसार जिले में लॉकडाउन का असर साफ तौर पर देखने को मिला. हिसार की सभी दुकानें, शॉपिंग मॉल आदि पूरी तरह से बंद रहे और लोगों ने लॉकडाउन को समर्थन दिया.
मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, राशन आदि की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए छूट दी गई है. पुलिस प्रशासन ने अन्य जिलों के साथ लगती सीमाओं और अन्य राज्यों के साथ लगती सीमाओं पर नाकेबंदी की है और अनावश्यक रूप से किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. वहीं जिले में भी पुलिस मुस्तैदी से नजर बनाए हुए हैं और लोगों को आवश्यक कार्यों के लिए ही इधर से उधर नहीं जाने दिया जा रहा है.
हिसार के एसपी गंगाराम पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं. अंतरराज्यीय और अंतर जिला सीमाओं पर भी नाकेबंदी की गई है.
उन्होंने कहा कि आमजन का भी सहयोग पूरी तरह से मिल रहा है और जिन दुकानों, संस्थानों को खुला होना चाहिए वही खुले हैं. आपातकालीन स्थिति में और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकता के लिए लोगों को चेकिंग के बाद अनुमति दी जा रही है.
एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वाले लोगों को सख्ती से समझाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि कोई नियमों का पालन नहीं करेगा तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश को लॉकडाउन किया गया है. पहले हरियाणा के 7 जिलों को लॉकडाउन किया. उसके बाद 15 अन्य जिलों को भी लॉकडाउन करते हुए प्रदेश को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने की मनाही है. वहीं, जरूरी सेवाओं संबंधी विभाग और दुकानें ही खुली रहेंगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए इनसो ने दिया ढाई लाख रुपये का योगदान