ETV Bharat / city

कुलदीप बिश्नोई ने केजरीवाल की आदमपुर रैली को बताया फ्लॉप, कहा- जनता इनकी दुकान बंद कर देगी - अरविंद केजरीवाल और कुलदीप बिश्नोई में जुबानी

अरविंद केजरीवाल और कुलदीप बिश्नोई में जुबानी जंग शुरू हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिन के हिसार दौरे पर थे. इसी दौरान गुरुवार को उन्होंने आदमपुर में तिरंगा यात्रा निकाली और एक जनसभा को संबोधित किया. आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसलिए अपनी जनसभा में केजरीवाल ने कुलदीप बिश्नोई पर भी जमकर हमला बोला. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने खुद को हिसार का बताकर लोगों से एक मौका देने की अपील की. बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने अब केजरीवाल पर पलटवार (Kuldeep Bishnoi statement on Kejriwal) करते हुए उनकी जनसभा को फ्लॉप बताया है.

कुलदीप बिश्नोई का केजरीवाल पर बयान
कुलदीप बिश्नोई का केजरीवाल पर बयान
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 10:39 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 10:48 PM IST

हिसार: कुलदीप बिश्नोई के गृहक्षेत्र आदमपुर में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal rally in adampur) ने गुरुवार को जनसभा की. अब इस जनसभा को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने कटाक्ष किया है. कुलदीप बिश्नोई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो जारी कर अरविंद केजरीवाल की आदमपुर रैली को फ्लॉप बताया है. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर का इस रैली में कोई नहीं था. सब दिल्ली, पंजाब और बाहर से आए हुए लोग थे.

कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने जारी किये गये वीडियो में कहा है कि मैं आदमपुर की जनता का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस रैली को नकारा है. मैं इसके लिए आपका धन्यवाद करता हूं और मैं हमेशा आपके विश्वास को कायम रखूंगा. आज 2 राज्यों के मुख्यमंत्री आदमपुर में आए थे और मुझे नहीं पता कि सोच से वह यहां आए थे. ना तो आदमपुर के लोग वहां थे और ना ही आदमपुर के बारे में कोई बात हुई.

कुलदीप बिश्नोई ने केजरीवाल की आदमपुर रैली को बताया फ्लॉप, कहा- जनता इनकी दुकान बंद कर देगी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के चौधरी भजन लाल की दुकान नंबर 107 के बंद कराने के बयान पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मान साहब आप तो नए हैं. इस राजनीति में बड़े-बड़े धुरंधरों ने इस चौधरी भजन लाल जी की दुकान को बंद करवाने की कोशिश की. लेकिन आदमपुर की जनता ने उनकी दुकानें बंद कर दी. इसलिए ज्यादा इतराना नहीं चाहिए और बड़ी मुश्किल से मुख्यमंत्री बने हैं अपने पंजाब को संभालिये.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हिसार का बेटा होने के बयान पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि ये अच्छा ड्रामा था. आप अपने आप को हिसार का कहते हैं. आप की चाची आदमपुर की हैं तो आपको इतने साल मुख्यमंत्री बने हुए हो गए हैं, अपने हिसार और आदमपुर के लिए क्या किया. अरविंद केजरीवाल के तिरंगा यात्रा को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने शायराना अंदाज में कविता लिखकर भी कटाक्ष किया.

ईधर-उधर की बात कर गए, बात नहीं की पाणी की,

मेरे आदमपुर में आकर गए, बात नहीं की हरियाणे की!

दिल्ली, पंजाब से बंदे लाकर झूठी बातें कर गए,

बात नहीं की अपनी सरकार के भ्रष्टाचारों की,

दारू पिलाकर, झूठ बोलकर क्या तोड़ेंगे गढ़ को वो,

जरा कहानी जान लो आदमपुर और हमारे भाईचारे की

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदमपुर में तिंरगा यात्रा (Aam adami party tiranga yatra in adampur) के साथ मेक इंडिया नंम्बर 1 अभियान की शुरुआत की. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ हरियाणा पहुंचे. अरविंद केजरीवाल ने आदमपुर में जनसभा (Arvind Kejriwal public meeting in Adampur) को संबोधित करते हुए हरियाणा में 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की. इस दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आदमपुर मंडी में कुलदीप बिश्नोई की दुकान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की ये दुकान बंद कर देंगे.

ये भी पढ़ें- आदमपुर में बोले केजरीवाल, हरियाणा वालों एक बार जामन तो दो, पूरे प्रदेश में ईमानदारी का दही जमा देंगे

हिसार: कुलदीप बिश्नोई के गृहक्षेत्र आदमपुर में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal rally in adampur) ने गुरुवार को जनसभा की. अब इस जनसभा को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने कटाक्ष किया है. कुलदीप बिश्नोई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो जारी कर अरविंद केजरीवाल की आदमपुर रैली को फ्लॉप बताया है. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर का इस रैली में कोई नहीं था. सब दिल्ली, पंजाब और बाहर से आए हुए लोग थे.

कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने जारी किये गये वीडियो में कहा है कि मैं आदमपुर की जनता का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस रैली को नकारा है. मैं इसके लिए आपका धन्यवाद करता हूं और मैं हमेशा आपके विश्वास को कायम रखूंगा. आज 2 राज्यों के मुख्यमंत्री आदमपुर में आए थे और मुझे नहीं पता कि सोच से वह यहां आए थे. ना तो आदमपुर के लोग वहां थे और ना ही आदमपुर के बारे में कोई बात हुई.

कुलदीप बिश्नोई ने केजरीवाल की आदमपुर रैली को बताया फ्लॉप, कहा- जनता इनकी दुकान बंद कर देगी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के चौधरी भजन लाल की दुकान नंबर 107 के बंद कराने के बयान पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मान साहब आप तो नए हैं. इस राजनीति में बड़े-बड़े धुरंधरों ने इस चौधरी भजन लाल जी की दुकान को बंद करवाने की कोशिश की. लेकिन आदमपुर की जनता ने उनकी दुकानें बंद कर दी. इसलिए ज्यादा इतराना नहीं चाहिए और बड़ी मुश्किल से मुख्यमंत्री बने हैं अपने पंजाब को संभालिये.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हिसार का बेटा होने के बयान पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि ये अच्छा ड्रामा था. आप अपने आप को हिसार का कहते हैं. आप की चाची आदमपुर की हैं तो आपको इतने साल मुख्यमंत्री बने हुए हो गए हैं, अपने हिसार और आदमपुर के लिए क्या किया. अरविंद केजरीवाल के तिरंगा यात्रा को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने शायराना अंदाज में कविता लिखकर भी कटाक्ष किया.

ईधर-उधर की बात कर गए, बात नहीं की पाणी की,

मेरे आदमपुर में आकर गए, बात नहीं की हरियाणे की!

दिल्ली, पंजाब से बंदे लाकर झूठी बातें कर गए,

बात नहीं की अपनी सरकार के भ्रष्टाचारों की,

दारू पिलाकर, झूठ बोलकर क्या तोड़ेंगे गढ़ को वो,

जरा कहानी जान लो आदमपुर और हमारे भाईचारे की

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदमपुर में तिंरगा यात्रा (Aam adami party tiranga yatra in adampur) के साथ मेक इंडिया नंम्बर 1 अभियान की शुरुआत की. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ हरियाणा पहुंचे. अरविंद केजरीवाल ने आदमपुर में जनसभा (Arvind Kejriwal public meeting in Adampur) को संबोधित करते हुए हरियाणा में 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की. इस दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आदमपुर मंडी में कुलदीप बिश्नोई की दुकान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की ये दुकान बंद कर देंगे.

ये भी पढ़ें- आदमपुर में बोले केजरीवाल, हरियाणा वालों एक बार जामन तो दो, पूरे प्रदेश में ईमानदारी का दही जमा देंगे

Last Updated : Sep 8, 2022, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.