ETV Bharat / city

अगस्त माह के अंत में या सितंबर माह के पहले सप्ताह में होंगे पंचायती राज चुनाव: दुष्यंत चौटाला - etv bharat haryana

नारनौंद की अनाज मंडी में जेजेपी द्वारा हलका स्तरीय रैली का आयोजन किया (Jannayak Janata Party rally in Narnaund) गया. वहीं इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अगस्त माह के अंत में या सितंबर माह के पहले सप्ताह में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाए जाने की बात कही.

author img

By

Published : May 18, 2022, 7:28 AM IST

हिसार: नारनौंद की अनाज मंडी में जेजेपी द्वारा हलका स्तरीय रैली का आयोजन किया (Jannayak Janata Party rally in Narnaund) गया. इस रैली में कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई. यह रैली नारनौंद की अनाज मंडी में निकाली गई. इस दौरान रैली में बीजेपी के संस्थापक डॉ. अजय चौटाला प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह व हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित जेजेपी के कई राष्ट्रीय नेता पहुंचे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नारनौंद हलके के विकास के लिए कई बड़ी विकास परियोजनाओं की घोषणा की.

राज्य सरकार हर वर्ग और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नारनौंद शहर के दोनों तरफ बाईपास रोड का निर्माण करवाया जाएगा. हांसी नारनौंद कैथल स्टेट हाईवे को चार मार्गीय बनवाया (Dushyant Chautala on development works) जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर जमीन उपलब्ध करवा दी जाए तो इस क्षेत्र में बड़ी औद्योगिक इकाई भी स्थापित करवा दी जाएगी. राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग और क्षेत्र के विकास के लिए बराबर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो सके. उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है.

अगस्त माह के अंत में या सितंबर माह के पहले सप्ताह में होंगे पंचायती राज चुनाव

आगजनी से फसल जल जाने पर सरकार देगी मुआवजा: प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसानों के खातों में फसल खरीद की राशि निर्धारित समयावधि में डाली गई और मंडियों से फसल उठान का कार्य भी 24 घंटे के अंदर करवाया गया ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए ऐसी योजना लागू की जा रही हैं जिसमें अगर आगजनी से फसल जल जाती है तो उसका पूरा मुआवजा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा.

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव पर दुष्यंत चौटाला: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगस्त माह के अंत में या सितंबर माह के पहले सप्ताह में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाए जाएंगे. इन चुनावों में महिलाओं की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. शिक्षित महिलाओं को न केवल राशन डिपो अलाट किए जा रहे हैं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

Jannayak Janata Party rally in Narnaund
नारनौंद की अनाज मंडी में जेजेपी द्वारा हलका स्तरीय रैली का आयोजन

प्रदेश के बिजली घरों को किया जा रहा अपग्रेड: उप मुख्यमंत्री ने कहा की इस वर्ष गर्मियों की शुरुआत में बिजली की अधिक खपत होने के कारण कुछ कमी रही है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस समस्या का समाधान भी कर लिया गया है. प्रदेश के बिजली घरों को अपग्रेड किया जा रहा है. नारनौंद हलके के भी 6 सब स्टेशनों को अपग्रेड करवाया जाएगा. नारनौंद हलके के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी. कोरोना महामारी और किसान आंदोलन के कारण विकास कार्यों में जो देरी हुई है, अब विकास कार्यों को और तेज गति से पूरा करवा कर उस कमी को दूर किया जाएगा.

Jannayak Janata Party rally in Narnaund
राज्य सरकार हर वर्ग और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध

जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस हलके के लोगों ने विपरीत परिस्थितियों में भी हमेशा पार्टी का साथ दिया है. इस हलके के विकास में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को साढे 17 प्रतिशत वोट मिले हैं. इस वोट प्रतिशतता को बढ़ाकर कम से कम 51 प्रतिशत करने का काम करें तो हलके के वारे न्यारे हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जितना समय उचाना हल्के को देते हैं उतना ही समय अब नारनौंद हलके को भी देंगे ताकि यह हल्का विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ता रहे.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में ओरिएंटेशन प्रोग्राम में CM मनोहर लाल ने की शिरकत, सरकारी योजनाओं को लेकर कही ये बात

हिसार: नारनौंद की अनाज मंडी में जेजेपी द्वारा हलका स्तरीय रैली का आयोजन किया (Jannayak Janata Party rally in Narnaund) गया. इस रैली में कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई. यह रैली नारनौंद की अनाज मंडी में निकाली गई. इस दौरान रैली में बीजेपी के संस्थापक डॉ. अजय चौटाला प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह व हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित जेजेपी के कई राष्ट्रीय नेता पहुंचे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नारनौंद हलके के विकास के लिए कई बड़ी विकास परियोजनाओं की घोषणा की.

राज्य सरकार हर वर्ग और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नारनौंद शहर के दोनों तरफ बाईपास रोड का निर्माण करवाया जाएगा. हांसी नारनौंद कैथल स्टेट हाईवे को चार मार्गीय बनवाया (Dushyant Chautala on development works) जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर जमीन उपलब्ध करवा दी जाए तो इस क्षेत्र में बड़ी औद्योगिक इकाई भी स्थापित करवा दी जाएगी. राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग और क्षेत्र के विकास के लिए बराबर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो सके. उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है.

अगस्त माह के अंत में या सितंबर माह के पहले सप्ताह में होंगे पंचायती राज चुनाव

आगजनी से फसल जल जाने पर सरकार देगी मुआवजा: प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसानों के खातों में फसल खरीद की राशि निर्धारित समयावधि में डाली गई और मंडियों से फसल उठान का कार्य भी 24 घंटे के अंदर करवाया गया ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए ऐसी योजना लागू की जा रही हैं जिसमें अगर आगजनी से फसल जल जाती है तो उसका पूरा मुआवजा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा.

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव पर दुष्यंत चौटाला: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगस्त माह के अंत में या सितंबर माह के पहले सप्ताह में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाए जाएंगे. इन चुनावों में महिलाओं की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. शिक्षित महिलाओं को न केवल राशन डिपो अलाट किए जा रहे हैं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

Jannayak Janata Party rally in Narnaund
नारनौंद की अनाज मंडी में जेजेपी द्वारा हलका स्तरीय रैली का आयोजन

प्रदेश के बिजली घरों को किया जा रहा अपग्रेड: उप मुख्यमंत्री ने कहा की इस वर्ष गर्मियों की शुरुआत में बिजली की अधिक खपत होने के कारण कुछ कमी रही है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस समस्या का समाधान भी कर लिया गया है. प्रदेश के बिजली घरों को अपग्रेड किया जा रहा है. नारनौंद हलके के भी 6 सब स्टेशनों को अपग्रेड करवाया जाएगा. नारनौंद हलके के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी. कोरोना महामारी और किसान आंदोलन के कारण विकास कार्यों में जो देरी हुई है, अब विकास कार्यों को और तेज गति से पूरा करवा कर उस कमी को दूर किया जाएगा.

Jannayak Janata Party rally in Narnaund
राज्य सरकार हर वर्ग और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध

जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस हलके के लोगों ने विपरीत परिस्थितियों में भी हमेशा पार्टी का साथ दिया है. इस हलके के विकास में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को साढे 17 प्रतिशत वोट मिले हैं. इस वोट प्रतिशतता को बढ़ाकर कम से कम 51 प्रतिशत करने का काम करें तो हलके के वारे न्यारे हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जितना समय उचाना हल्के को देते हैं उतना ही समय अब नारनौंद हलके को भी देंगे ताकि यह हल्का विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ता रहे.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में ओरिएंटेशन प्रोग्राम में CM मनोहर लाल ने की शिरकत, सरकारी योजनाओं को लेकर कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.