हिसार: कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के हिसार से आवास पर दूसरे दिन भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. हिसार स्थित आवास में कुलदीप बिश्नोई की माता जसमा देवी और कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई मौजूद हैं.
आयकर विभाग की मंगलवार को हुई कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग ने कुलदीप बिश्नोई की माता जसमा देवी को दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा. लेकिन जसमा देवी हस्ताक्षर करने में असमर्थ बताई गई. जिसके बाद आदमपुर में कार्रवाई पूरी होने के बाद भव्य बिश्नोई को दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए पुलिस प्रशासन और आयकर विभाग हिसार स्थित आवास पर लेकर आए. वहीं कुलदीप बिश्नोई समर्थक भी आवास के सामने बने पार्क में मौजूद हैं और आयकर विभाग की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं.
आवास के बाहर पुलिस बल तैनात
सुरक्षा के मद्देनजर हिसार स्थित आवास के बाहर पुलिस बल का कड़ा सुरक्षा पहरा है. वहीं हिसार स्थित आवास के बाहर बने पार्क में पार्टी के कार्यकर्ता भी लगातार मौजूद हैं.हिसार और आदमपुर में कोठियों व दिल्ली के फार्म हाऊस पर छापे
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक कुलदीप बिश्नोई के हिसार और आदमपुर में कोठियों व दिल्ली के फार्म हाऊस पर छापे मारे गए हैं. हिसार के सेक्टर 15 स्थित आवास सहित उनके अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने छापे मारे हैं.
'साफ राजनीति की है और करते रहेंगे'
कुलदीप बिश्नोई की पत्नी एवं विधायक रेणुका बिश्नोई ने इस संबंध में फेसबुक पर पोस्ट डाला है. इसमें उन्होंने लिखा है, 'हमारे आवास पर छापेमारी की गई है, कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि घबराएं नहीं. आदमपुर की जनता जानती है कि कुलदीप बिश्नोई ने हमेशा साफ सुथरी और ईमानदारी की राजनीति की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कौन हैं कुलदीप बिश्नोई?
कुलदीप बिश्नोई हरियाणा की राजनीति के बड़े चेहरों में शुमार हैं. कुलदीप बिश्नोई आदमपुर से कांग्रेस के विधायक हैं. कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका भी हांसी सीट से विधायक हैं. कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे हैं. कुलदीप बिश्नोई और पिता भजन लाल ने कांग्रेस से अलग होकर हरियाणा जनहित कांग्रेस बनाई थी. जिसके बाद हजकां का कांग्रेस में विलय कर दिया गया. आदमपुर भजनलाल परिवार का गढ़ रहा है. हालांकि इस बार के लोकसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को हार मिली थी.