हिसार: स्वच्छता सर्वे 2021 के सिटीजन फीडबैक में हिसार प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहा है. जबकि पंचकूला दूसरे स्थान पर रहा है. पिछले वर्ष हिसार सिटीजन फीडबैक मामले में प्रदेश में दूसरे नंबर पर रहा था.
आपको बता दें कि स्वच्छता सर्वे के तहत लोगों को अपने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर फीडबैक देना था. इस बार फीडबैक को लेकर एक जनवरी से लेकर 31 मार्च की तिथि निर्धारित की गई थी. फीडबैक के शुरू होने के साथ ही हिसार ने बढ़त बना ली और हिसार फीडबैक के मामले में प्रदेश भर में पहले स्थान पर पहुंच गया था. मगर बीच में पंचकूला हिसार को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर आ गया था. आखिर में हिसार ने फिर से पंचकूला को पीछे छोड़ते हुए अंत तक पहले स्थान पर कब्जा जमाए रखा.
सर्वे को लेकर शहरवासी एप व पोर्टल के माध्यम से अपना फीडबैक दे सकते थे. एप के माध्यम से 170381 लोगों ने और पोर्टल के माध्यम से 114853 लोगों ने अपना फीडबैक दिया. वहीं लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे पंचकूला की बात करें तो यहां एप के माध्यम से 216282 व पोर्टल के माध्यम से 49277 लोगों ने अपना फीडबैक दिया. इसके अलावा सबसे ज्यादा हिसार के लोगों से सिटीजन फीडबैक देने को लेकर फोन करके पूछा गया.
ये भी पढ़े- जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम मेदांता में भर्ती, हालत गंभीर
सिटीजन फीडबैक में शहर ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. इसका असर सर्वे में मिलने वाली रैंकिंग पर भी पड़ेगा. उम्मीद है कि पिछले वर्ष के मुकाबले शहर की रैंकिंग में भी सुधार होगा. बता दें कि पिछले वर्ष हिसार ने देेशभर में 105वीं रैंक हासिल की थी. हालांकि निगम प्रशासन की तरफ से इस बार का लक्ष्य टॉप 50 में जगह बनाने का है.