ETV Bharat / city

हिसार: चोरी रोकने के लिए पुलिस की तरकीब, बाहर जायें तो थाने में जमा करा दें नकदी और जेवरात - हिसार पुलिस की पहल

हिसार पुलिस ने चोरी की वारदातों को रोकने के लिए एक मास्टर प्लान बनाया है जिसका सराहना भी की जा रही है. इस प्लान के तहत अगर शहर के लोग जागरुक हो जाएं तो शहर में चोरी की वारदातों पर काफी हद तक लगाम लग सकती है, विस्तार से पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

hisar police made a master plan for stop thieves activity in city
अशोक कुमार, डीएसपी हेड क्वार्टर हिसार.
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 11:18 PM IST

हिसार: पुलिस ने लोगों में अपनी छवि कायम करने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. घरों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हिसार पुलिस ने एक अनोखा तरीका निकाला है. जिससे अपकी गैर मौजूदगी में चोर आपके घर में घुस भी गया तो जाएगा खाली हाथ.

पुलिस के अनुसार चोर अधिकतर उन घरों को निशाना बनाते हैं जिनमें परिवार घर से कहीं बाहर गए होते हैं. ऐसे में चोरी की घटनाओं से बचने के लिए घर में रखी नकद राशि और गहने एक बॉक्स में रखकर लॉक करके नजदीकी थाने या चौकी में जमा करवाकर चाबी साथ ले जाएं और स्लिप ले लें. वापस आने पर स्लिप दिखाएं और अपनी अमानत को वापस ले सकते हैं. इससे अगर घर में चोरी भी होती है तो ज्यादा नुकसान नहीं होगा, क्योंकि चोर ज्यादातर नगद राशि और गहनों पर ही हाथ साफ करते हैं.

हिसार पुलिस ने चोरी से बचने के लिए बनाया प्लान, देखिए रिपोर्ट

इस पहल में उन लोगों को अधिक फायदा होगा जिनके पास बैंक में लॉकर की सुविधा नहीं है. खास बात यह है कि पुलिस इसके लिए कोई शुल्क नहीं लेगी. वहीं जब तक आप शहर से बाहर है तब तक आपके घर की निगरानी गस्त में तैनात पीसीआर और राइडर खासतौर पर करेंगे. वहीं अगर आप अपनी अमानत थाने में जमा नहीं करवा रहे हैं और आप शहर से बाहर जा रहे हैं तो पुलिस को इत्तला कर दें कि कितने दिनों के लिए जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस गश्त के दौरान उस घर पर विशेष नजर रखेगी.

पुलिस दस्ता रखेगा घर की विशेष निगरानी!
डीएसपी हेडक्वार्टर हिसार अशोक कुमार ने बताया कि चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही है. पीसीआर और राइडर की गस्त को चौकस किया गया है. बैंक, एटीएम और गार्ड आदि को भी रात के समय पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान चेक किया जाता है.

थाने वाले करेंगे कीमती समान की रखवाली!
वहीं उन्होंने बताया कि ऐसे खाली घरों में चोरियां अधिक हो रही हैं जिनमें परिवार कुछ दिनों के लिए बाहर चले जाते हैं. इन घरों में रहने वाले परिवार जिनके पास बैंक में लॉकर, विश्वासपात्र मित्र और पड़ोसी नहीं हैं जिनके यहां कीमती सामान रखा जा सके, ऐसे परिवार अपना कीमती सामान बॉक्स में बंद करके उसे लॉक कर नजदीकी थाने या चौकी में जमा करवा कर रसीद ले सकते हैं.

'घर आने के बाद सामान वापस ले सकते हैं'
उन्होंने बताया कि वापस आने के बाद अपना सामान वापिस ले सकते हैं. ऐसा करने से यदि उनके पीछे से घर में चोर घुस जाते हैं तो नुकसान कम से कम होगा. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मीडिया के साथ-साथ थाना प्रबंधक और पुलिस कर्मचारियों के माध्यम से लोगों को दी जा रही है. यह सुविधा निशुल्क और 24 घंटे उपलब्ध है.

हिसार में 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक आपराधिक मामले

  • ब्लाइंड मर्डर की कुल 10 घटनाओं में 4 को सुलझाया गया.
  • लूट की 35 घटनाओं में से 20 घटनाओं को सुलझाया गया.
  • छिना छपटी के 92 मुकदमों में से केवल 55 मुकदमे ही सुलझ पाए.
  • डकैती के 10 मुकदमों में 6 मुकदमें सुलझ पाए.
  • चोरी के 781 मुकदमों में से 278 मुकदमों को सुलझाया गया.
  • सेंधमारी के 415 मुकदमों में केवल 111 मुकदमों को ही सुलझाया गया.
  • वाहन चोरी के 578 मुकदमों में 184 मुकदमे ही सुलझ पाए.
  • आबकारी अधिनियम के तहत 39 मुकदमे तथा 967 कलंदरे में 1068 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए, जिनसे 66344 बोतल शराब ठेका देसी, 947 लीटर लाहन, 365 बोतल अवैध शराब बरामद की गई.
  • गेम्बल एक्ट के ममाले में 184 मुकदमे दर्ज करके 363 व्यक्तियों से 178265 रुपए बरामद किए गए.
  • आर्म्स एक्ट के मामले 66 मुकदमों में 70 आरोपियों से 58 अवैध पिस्तौल, 10 चाकू व 72 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
  • मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 77 मामलों में 117 आरोपियों से 909 किलो 32 ग्राम चूरा पोस्ट, 62 ग्राम चरस, 8 किलो 667 ग्राम अफीम, 1 किलो 282 ग्राम हेरोइन, 71 किलो 625 ग्राम गांजा, 19768 नशीली गोलियां, 135 नशीले इंजेक्शन और 37 बोतल कफसीरप बरामद किया गया है.

हिसार: पुलिस ने लोगों में अपनी छवि कायम करने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. घरों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हिसार पुलिस ने एक अनोखा तरीका निकाला है. जिससे अपकी गैर मौजूदगी में चोर आपके घर में घुस भी गया तो जाएगा खाली हाथ.

पुलिस के अनुसार चोर अधिकतर उन घरों को निशाना बनाते हैं जिनमें परिवार घर से कहीं बाहर गए होते हैं. ऐसे में चोरी की घटनाओं से बचने के लिए घर में रखी नकद राशि और गहने एक बॉक्स में रखकर लॉक करके नजदीकी थाने या चौकी में जमा करवाकर चाबी साथ ले जाएं और स्लिप ले लें. वापस आने पर स्लिप दिखाएं और अपनी अमानत को वापस ले सकते हैं. इससे अगर घर में चोरी भी होती है तो ज्यादा नुकसान नहीं होगा, क्योंकि चोर ज्यादातर नगद राशि और गहनों पर ही हाथ साफ करते हैं.

हिसार पुलिस ने चोरी से बचने के लिए बनाया प्लान, देखिए रिपोर्ट

इस पहल में उन लोगों को अधिक फायदा होगा जिनके पास बैंक में लॉकर की सुविधा नहीं है. खास बात यह है कि पुलिस इसके लिए कोई शुल्क नहीं लेगी. वहीं जब तक आप शहर से बाहर है तब तक आपके घर की निगरानी गस्त में तैनात पीसीआर और राइडर खासतौर पर करेंगे. वहीं अगर आप अपनी अमानत थाने में जमा नहीं करवा रहे हैं और आप शहर से बाहर जा रहे हैं तो पुलिस को इत्तला कर दें कि कितने दिनों के लिए जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस गश्त के दौरान उस घर पर विशेष नजर रखेगी.

पुलिस दस्ता रखेगा घर की विशेष निगरानी!
डीएसपी हेडक्वार्टर हिसार अशोक कुमार ने बताया कि चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही है. पीसीआर और राइडर की गस्त को चौकस किया गया है. बैंक, एटीएम और गार्ड आदि को भी रात के समय पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान चेक किया जाता है.

थाने वाले करेंगे कीमती समान की रखवाली!
वहीं उन्होंने बताया कि ऐसे खाली घरों में चोरियां अधिक हो रही हैं जिनमें परिवार कुछ दिनों के लिए बाहर चले जाते हैं. इन घरों में रहने वाले परिवार जिनके पास बैंक में लॉकर, विश्वासपात्र मित्र और पड़ोसी नहीं हैं जिनके यहां कीमती सामान रखा जा सके, ऐसे परिवार अपना कीमती सामान बॉक्स में बंद करके उसे लॉक कर नजदीकी थाने या चौकी में जमा करवा कर रसीद ले सकते हैं.

'घर आने के बाद सामान वापस ले सकते हैं'
उन्होंने बताया कि वापस आने के बाद अपना सामान वापिस ले सकते हैं. ऐसा करने से यदि उनके पीछे से घर में चोर घुस जाते हैं तो नुकसान कम से कम होगा. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मीडिया के साथ-साथ थाना प्रबंधक और पुलिस कर्मचारियों के माध्यम से लोगों को दी जा रही है. यह सुविधा निशुल्क और 24 घंटे उपलब्ध है.

हिसार में 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक आपराधिक मामले

  • ब्लाइंड मर्डर की कुल 10 घटनाओं में 4 को सुलझाया गया.
  • लूट की 35 घटनाओं में से 20 घटनाओं को सुलझाया गया.
  • छिना छपटी के 92 मुकदमों में से केवल 55 मुकदमे ही सुलझ पाए.
  • डकैती के 10 मुकदमों में 6 मुकदमें सुलझ पाए.
  • चोरी के 781 मुकदमों में से 278 मुकदमों को सुलझाया गया.
  • सेंधमारी के 415 मुकदमों में केवल 111 मुकदमों को ही सुलझाया गया.
  • वाहन चोरी के 578 मुकदमों में 184 मुकदमे ही सुलझ पाए.
  • आबकारी अधिनियम के तहत 39 मुकदमे तथा 967 कलंदरे में 1068 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए, जिनसे 66344 बोतल शराब ठेका देसी, 947 लीटर लाहन, 365 बोतल अवैध शराब बरामद की गई.
  • गेम्बल एक्ट के ममाले में 184 मुकदमे दर्ज करके 363 व्यक्तियों से 178265 रुपए बरामद किए गए.
  • आर्म्स एक्ट के मामले 66 मुकदमों में 70 आरोपियों से 58 अवैध पिस्तौल, 10 चाकू व 72 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
  • मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 77 मामलों में 117 आरोपियों से 909 किलो 32 ग्राम चूरा पोस्ट, 62 ग्राम चरस, 8 किलो 667 ग्राम अफीम, 1 किलो 282 ग्राम हेरोइन, 71 किलो 625 ग्राम गांजा, 19768 नशीली गोलियां, 135 नशीले इंजेक्शन और 37 बोतल कफसीरप बरामद किया गया है.
Intro:हिसार चोरों के लिए सुरक्षित शहर बनता जा रहा था और हिसार में निरंतर बढ़ रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की सेवा सुरक्षा सहयोग की छवि धूमिल होती जा रही थी। 2019 में चोरी के आंकड़ों पर नजर डालें तो घरों में चोरी की कुल 415 घटनाएं हुई जिनमें से केवल 111 घटनाओं को ही पुलिस ट्रेस कर पाई। वहीं घरों और अन्य संस्थानों में कुल मिलाकर चोरी की 781 घटनाएं हुई जिनमें से केवल 278 मामलों को ही पुलिस ट्रेस कर पाई। बीते साल चोरी की इन घटनाओं से आमजन में पुलिस के प्रति आक्रोश है।

पुलिस ने लोगों में अपनी छवि कायम करने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। घरों में निरंतर बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हिसार पुलिस ने एक अनोखा तरीका निकाला है। पुलिस के अनुसार चोर अधिकतर उन घरों को निशाना बनाते हैं जिनमें परिवार घर से कहीं बाहर गए होते हैं। ऐसे में चोरी की घटनाओं से बचने के लिए घर में रखी नकद राशि और गहने एक बॉक्स में रखकर लॉक करके नजदीकी थाने या चौकी में जमा करवाकर चाबी साथ ले जाएं और स्लिप लेले। वापस आने पर स्लिप दिखाएं और अपनी अमानत को वापस ले सकते हैं। इससे यदि घर में चोरी भी होती है तो ज्यादा नुकसान नहीं होगा, क्योंकि चोर अधिकतर नगद राशि और गहनों पर ही हाथ साफ करते हैं। इस पहल में उन लोगों को अधिक फायदा होगा जिनके पास बैंक में लॉकर की सुविधा नहीं है। खास बात यह है कि पुलिस इसके लिए कोई शुल्क नहीं लेगी। वहीं जब तक आप शहर से बाहर है तब तक आपके घर की निगरानी गस्त में तैनात पीसीआर और राइडर खासतौर पर करेंगे। दूसरी तरफ यदि आप अपनी अमानत थाने में जमा नहीं करवा रहे हैं ऐसी स्थिति में भी यदि आप शहर से बाहर जा रहे हैं तो पुलिस को इत्तला कर दें कि कितने दिनों के लिए जा रहे हैं इसके बाद पुलिस गश्त के दौरान उस घर पर विशेष नजर रखेगी।

हिसार में 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक आपराधिक आंकड़े -

ब्लाइंड मर्डर की कुल 10 घटनाओं में 4 को सुलझाया गया।

लूट की 35 घटनाओं में से 20 घटनाओं को सुलझाया गया।

छिना छपटी के 92 मुकदमों में से केवल 55 मुकदमे ही सुलझ पाए।

डकैती के 10 मुकदमों में 6 मुकदमें सुलझ पाए।

चोरी के 781 मुकदमों में से 278 मुकदमों को सुलझाया गया।

गृह भेदन के 415 मुकदमों में केवल 111 मुकदमों को ही सुलझाया गया।

वाहन चोरी के 578 मुकदमों में 184 मुकदमे ही सुलझ पाए।

आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमें -

आबकारी अधिनियम के तहत 39 मुकदमे तथा 967 कलंदरे में 1068 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए, जिनसे 66344 बोतल शराब ठेका देसी, 947 लीटर लाहन, 365 बोतल अवैध शराब बरामद की गई।

जुआ अधिनियम के तहत -

जुआ अधिनियम में 184 मुकदमे दर्ज करके 363 व्यक्तियों से 178265 रुपए बरामद किए गए।

शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामले -

शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत 66 मुकदमों में 70 आरोपियों से 58 अवैध पिस्तौल, 10 चाकू व 72 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

मादक पदार्थ द्रव्य अधिनियम के तहत -

मादक पदार्थ द्रव्य अधिनियम के तहत 77 अभियोगो में 117 आरोपियों से 909 किलो 32 ग्राम चूरा पोस्ट, 62 ग्राम चरस, 8 किलो 667 ग्राम अफीम, 1 किलो 282 ग्राम हेरोइन, 71 किलो 625 ग्राम गांजा, 19768 नशीली गोलियां, 135 नशीले इंजेक्शन और 37 बोतल कफसीरप बरामद किया गया है।


Body:वीओ - डीएसपी हेडक्वार्टर हिसार अशोक कुमार ने बताया कि चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही है। पीसीआर और राइडर की गस्त को चौकस किया गया है। बैंक, एटीएम और गार्ड आदि को भी रात के समय पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान चेक किया जाता है।

वहीं उन्होंने बताया कि ऐसे खाली घरों में चोरियां अधिक हो रही हैं जिनमें परिवार कुछ दिनों के लिए बाहर चले जाते हैं। इन घरों में रहने वाले परिवार जिनके पास बैंक में लॉकर, विश्वासपात्र मित्र और पड़ोसी नहीं हैं जिनके यहां कीमती सामान रखा जा सके, ऐसे परिवार अपना कीमती सामान बॉक्स में बंद करके उसे लॉक कर नजदीकी थाने या चौकी में जमा करवा कर रसीद ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि वापस आने के बाद अपना सामान वापिस ले सकते हैं। ऐसा करने से यदि उनके पीछे से घर में चोर घुस जाते हैं तो नुकसान कम से कम होगा। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मीडिया के साथ-साथ थाना प्रबंधक और पुलिस कर्मचारियों के माध्यम से लोगों को दी जा रही है। यह सुविधा निशुल्क और 24 घंटे उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि यदि ऐसे घरों में चोर घुस भी जाता है तो वह खाली हाथ जाएगा और लोगों की जमा पूंजी सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा कि वह पहले भी जहां रहे हैं वहां इस पर काम किया है और यह काफी हद तक कामयाब भी रहा है।

बाइट - अशोक कुमार, डीएसपी हेड क्वार्टर हिसार।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.