हिसार: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 330 पार कर चुका है. जिसको लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग सख्त दिखाई दे रहे हैं.
वहीं इस दौरान हिसार में कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. जिनके खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है.
इस दौरान लोगों को घर पर रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद भी लोग प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं. और सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त दिखाई दे रहा है. बाताया जा रहा है कि हिसार में लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने वाले 7051 वाहन चालकों का चालान किया गया है. और 64 वाहनों को इंपाउंड किया है.
बताया जा रहा है कि अब तक लगभग 44 लाख 75 हजार रुपये के चालान किए जा चुके हैं. पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद भी कुछ लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकल रहे हैं.
ये पढ़ें- नूंह में 1500 रैपिड डायग्नोस्टिक किट से हो रहा कोरोना टेस्ट, ये है इसकी खासियत
जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लगभग 300 एफआईआर दर्ज की गई हैं. वहीं लगभग 6 हजार से अधिक चालान किए गए हैं. और लगभग 600 के करीब वाहनों को इंपाउंड किया गया है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए एसडीएम के माध्यम से जिले में समय-समय पर फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है.