हिसार: हरियाणा स्टेट पेंशनर्ज समाज के सक्रिय सदस्यों ने आज समाज के मुख्य संरक्षक बलबीर सिंह लाठर के नेतृत्व मे हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा से मुलाकात कर उन्हें पेंशनर्ज समाज की मांगों का ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी पेंशनर्ज को 65, 70, 75, 80 वर्ष की आयु में 5, 10, 15, 20 प्रतिशत की दर से पेंशन में वृद्धि की जाए जोकि पंजाब, हिमाचल व चंडीगढ़ आदि राज्यों में पहले से ही जारी है जिसका पत्र पिछली सरकार द्वारा अगस्त 2014 में जारी किया गया था परंतु वर्तमान सरकार ने उसे सिर नहीं चढ़ाया.
ये भी पढ़े- सिरसा लघु सचिवालय के बाहर किसानों का प्रदर्शन, विधायक गोपाल कांडा को दिखाए काले झंडे
इसके अलावा ये भी मांग की गई कि सभी पेंशनर्ज को डी.ए. व एल.टी.सी. तुरंत प्रभाव से जारी की जाए. साथ ही पेंशनर्ज का मेडिकल अलाऊंस 1000 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमास किया जाए.
जिला प्रधान राजेन्द्र सिंह ने कहा कि पेंशनर्ज समाज ने वरिष्ठ नागरिक होने के कारण हरियाणा सरकार से पुन: अनुरोध किया है कि उपरोक्त मांगों पर सहानुभूति विचार करके इन्हें लागू किया जाए. डिप्टी स्पीकर से मिलने वालों में भरतसिंह पूनिया, राजेन्द्र सिंह नैन, रामप्रकाश शर्मा, इन्द्र सिंह, सुधीर दहिया, दशरथ, सुभाष आदि शामिल रहे.