ETV Bharat / city

हिसार: सरकारी स्कूलों में इस्तेमाल की जा रही ऐप के खिलाफ प्रदर्शन - हिसार सरकारी स्कूल एप्प खिलाफ प्रदर्शन

हिसार में राजकीय स्कूल शिक्षक तालमेल कमेटी ने सरकारी स्कूलों में इस्तेमाल की जा रही ऐप के खिलाफ हिसार के लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया.

Hisar Government School Teachers Coordination Committee Protest against app being used in government schools
सरकारी स्कूलों में इस्तेमाल की जा रही एप्प के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 12:31 PM IST

हिसार: राजकीय स्कूल शिक्षक तालमेल कमेटी के आह्वान पर प्रदेशभर में तालमेल कमेटी के सदस्यों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. तालमेल कमेटी के सदस्यों ने सरकारी स्कूलों में इस्तेमाल की जा रही ऐप को लेकर हिसार के लघु सचिवालय के सामने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और हिसार उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत सिंह पूनिया ने की.

हरियाणा लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान दलबीर पंघाल ने बताया कि राजकीय स्कूल शिक्षक तालमेल कमेटी के आह्वान पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और इस प्रदर्शन में हमारे सभी शिक्षकों की यूनियन शामिल है. उन्होंने बताया कि आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद सरकार द्वारा रोज नई ऐप बनाई जा रही है. जिसके चलते काम कर पाना बहुत मुश्किल हो गया है.उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सभी चीजों को एक ही ऐप में सम्मिलित किया जाए. ताकि बच्चों के समझने में भी आसानी हो.

सरकारी स्कूलों में इस्तेमाल की जा रही ऐप के खिलाफ प्रदर्शन

दलबीर पंघाल ने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बना रही है. धीरे-धीरे उन्हें सीबीएसई में कन्वर्ट कर देगी और बाद में उन स्कूलों को प्राइवेट कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले तीन, चार साल में 50 प्रतिशत सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल हो जाएंगे. जिसके चलते अध्यापक सरकारी स्कूलों से बाहर हो जाएंगे और आगे टीचरों की वैकेंसी नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 100 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दिल्ली कूच करेंगे किसान- मनदीप सिंह

हरियाणा लेक्चरर एसोसिएशन के प्रधान दलबीर पंघाल ने कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में वो भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा, प्राइमरी टीचर एसोसिएशन हरियाणा, एक शिक्षक संघ हरियाणा, हरियाणा राज्य के संस्कृत अध्यापक संघ और शिक्षा संघ ने प्रमुखता से भाग लिया.

हिसार: राजकीय स्कूल शिक्षक तालमेल कमेटी के आह्वान पर प्रदेशभर में तालमेल कमेटी के सदस्यों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. तालमेल कमेटी के सदस्यों ने सरकारी स्कूलों में इस्तेमाल की जा रही ऐप को लेकर हिसार के लघु सचिवालय के सामने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और हिसार उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत सिंह पूनिया ने की.

हरियाणा लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान दलबीर पंघाल ने बताया कि राजकीय स्कूल शिक्षक तालमेल कमेटी के आह्वान पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और इस प्रदर्शन में हमारे सभी शिक्षकों की यूनियन शामिल है. उन्होंने बताया कि आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद सरकार द्वारा रोज नई ऐप बनाई जा रही है. जिसके चलते काम कर पाना बहुत मुश्किल हो गया है.उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सभी चीजों को एक ही ऐप में सम्मिलित किया जाए. ताकि बच्चों के समझने में भी आसानी हो.

सरकारी स्कूलों में इस्तेमाल की जा रही ऐप के खिलाफ प्रदर्शन

दलबीर पंघाल ने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बना रही है. धीरे-धीरे उन्हें सीबीएसई में कन्वर्ट कर देगी और बाद में उन स्कूलों को प्राइवेट कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले तीन, चार साल में 50 प्रतिशत सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल हो जाएंगे. जिसके चलते अध्यापक सरकारी स्कूलों से बाहर हो जाएंगे और आगे टीचरों की वैकेंसी नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 100 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दिल्ली कूच करेंगे किसान- मनदीप सिंह

हरियाणा लेक्चरर एसोसिएशन के प्रधान दलबीर पंघाल ने कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में वो भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा, प्राइमरी टीचर एसोसिएशन हरियाणा, एक शिक्षक संघ हरियाणा, हरियाणा राज्य के संस्कृत अध्यापक संघ और शिक्षा संघ ने प्रमुखता से भाग लिया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.